मंसूरी समाज मे शिक्षा से महरुम बच्चों के दाखिले कराएंगे साबिर मंसूरी ...
डोर टू डोर शिक्षा के लिए करेंगे जागरूक ...
नई दिल्ली। किसी भी व्यक्ति की प्रथम पाठशाला उसका परिवार होता है, और मां को पहली गुरु कहा गया है। शिक्षा वो अस्त्र है, जिसकी सहायता से बड़ी से बड़ी कठिनाइयों का सामना कर सकते है। वह शिक्षा ही होती है जिससे हमें सही-गलत का भेद पता चलता है।
मंसूरी समाज मे शिक्षा से वंचित बच्चों के मसीहा बनकर आए मंसूरी वेलफेयर फाउंडेशन राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य साबिर मंसूरी।
साबिर मंसूरी ने बताया कि 2022 - 2023 के स्कूली सत्र के दाखिले शुरू हो गए हैं। पानीपत में 17 गरीब परिवार के बच्चों की शिक्षा का जिम्मा लिया हैं। तथा अन्य बच्चें जिनकी शिक्षा किन्ही कारणों से छूट गई थी। उनमे भी उत्साह पैदा कर शिक्षा के लिए प्रेरित जागरूक किया हैं। और ग्रामीण व शहर क्षेत्र में एक सर्वे किया जाएगा। जो बच्चा किन्ही कारणों के चलते शिक्षा से दूर हो गया हैं। प्रयास किया जाएगा, कि वह फिर से शिक्षा प्राप्त कर सके। मंसूरी समाज के हर दरवाजे पर जाकर शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसी नारे के साथ शिक्षा के प्रति जोश पैदा करने का काम करेगे।
" अब शिक्षा की जोत जलाएंगे , शिक्षा की रोशनी से हर घर को जगमग करगें..."
" एक भी बच्चा शिक्षा से छूट ना जाए , शिक्षा की रस्सी टूट ना जाए ..''
साबिर मंसूरी ने कहा कि जिस बच्चें की आर्थिक स्थिति की वजह से शिक्षा से महरूम हैं। अब उन बच्चों के चेहरों पर शिक्षा की मुस्कराहट होगी। जो बच्चें स्कूल जाते हैं उनके पास किताब , ड्रेस , या फीस के लिए परेशानी का सामना कर रहे हैं वह अब निश्चित हो जाए , मै उसके लिए प्रयास रथ रहूँगा।
मंसूरी समाज को व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से सूचना देते बताया कि 5 वर्ष से 15 वर्ष की आयु तक के छात्रों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता , दीनी तालीम प्रतियोगिता तथा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता दौड़ , कबड्डी , खो - खो , बैडमिंटन, रोप स्किपिंग आदि खेलो का जल्द ही आयोजन हरियाणा के पानीपत में किया जाएगा। जिसमें प्रथम पुरुस्कार 5100 रुपये , शिल्ड , द्वितीय पुरुस्कार 3100 रुपये, शिल्ड तथा तृतीय पुरुस्कार 1100 रुपये ,शिल्ड रखा गया हैं। जो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगा उसको प्रमाण - पत्र वितरित किया जाएगा।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment