वर्षा का पानी तालाब में स्टोर हो-------- जिलाधिकारी
नीरज गौतम
शामली जनपद में निर्माण कराये जाने वाले 75 अमृत तालाबों के शुभारम्भ कायर्क्रमों का आयोजन आज विभिन्न स्थानों पर किया हुआ है।जिसमें विकास खण्ड कांधला के ग्राम जसाला में कब्रिस्तान के पास वाले तालाब पर पूर्व कैबिनेट मंत्री विरेन्द्र सिंह, सदस्य विधान परिषद व मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी द्वारा कार्य का शुभारम्भ किया गया है।इस अवसर पर शहीद कैप्टन मदनपाल सिंह, वीर चक्र प्राप्त उनके भतीजे नेत्रपाल सिंह के हाथों से कार्य, का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मुकेश जैन खंड, विकास अधिकारी सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।इस अवसर पर पूर्व मंत्री द्वारा उपस्थित जन समूहों से अनुरोध किया गया कि तालाबों के माध्यम से जल स्तर बढ़ता है एवं पयार्वरण शुद्ध होता है।इस अवसर पर उनके द्वारा तालाबों के सौन्दयीर्करण एवं रख.रखाव हेतु गांव के सभी लोगो से अपने योगदान हेतु आह्वान किया।इसी प्रकार विकास खण्ड कैराना के ग्राम तीतरवाडा में मन्दिर वाले तालाब का शुभारम्भ जिलाधिकारी जसजीत कौर के द्वारा किया गया।इस अवसर पर ग्राम के सवार्धिक बुजुर्ग एवं सम्मानित असगर अली के हाथों से कार्य का शुभारम्भ किया गया।आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि तालाबों को अमृत सरोवर की तरह विकसित करना है। उन्होंने कहा कि आज जनपद में सभी जगह कार्य का शुभारंभ हो रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत, मनरेगा, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, हर तरह के फंड को मिलाकर कार्य किया जाना है।इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा आह्वान किया गया कि जिस प्रकार से हम अपने घर का निर्माण कराते हैं, उसी प्रकार से तालाब का सौंदर्यीकरण होना है।उनके द्वारा तालाब में गंदा पानी ना जाए इसका विशेष ध्यान रखा जाने और जितना हो सके वर्षा का पानी तालाब में स्टोर हो इस आशय की बात कही।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हमें तालाबों का संरक्षण करना है,ताकि आने वाली पीढ़ी को कोई नुकसान ना हो। जिलाधिकरी द्वारा उपस्थित ग्रामीणवासियों से कहा गया कि तालाब के निमार्ण में ग्रामीण जन किसी रूप में भी अपना योगदान दे सकते है।तालाब के बनने के बाद इसका रख.रखाव स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं करें।तालाब में गंदा पानी न आयें इसकी व्यवस्था अवर अभियन्ता द्वारा की जाए।उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने तालाब पर अपने बिटोडे बना रखें है वह उन्हे हटा लें और तालाब को अतिक्रमण से मुक्त रखें।इस अवसर पर उपायुक्त (स्वत: रोजगार)शैलेन व्यास, ब्लाक प्रमुख कैराना, खंड विकास अधिकारी जितेंद्र मिश्र, ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव आदि मौजूद रहे।इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा ग्राम में गो आश्रय स्थल, खेल मैदान, का निरीक्षण कर वहां पर आवश्यक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।इसी प्रकार विकास खण्ड शामली के ग्राम ताजपुर सिम्भालका में वाल्मिकी मंदिर के पास वाले तालाब के शुभारम्भ कायर्क्रम में मा0 प्रमुख श्रीमती मुन्नी देवी पत्नी जयदेव सिंह उपस्थित रहीं।तालाब निमार्ण का शुभारम्भ शहीद रविन्द्र सिंह की पत्नी सुजाता देवी तथा शहीद मेजर देशराज के परिवार के किरण पाल के हाथों से किया गया। इसी प्रकार विकास खण्ड थानाभवन के ग्राम दखौडी जमालपुर में नाले के पास वाले तालाब का शुभारम्भ प्रमुख श्रीमती प्रियंका देवी द्वारा किया गया।इसी प्रकार विकास खण्ड ऊन के ग्राम ढिंढाली में धोबियों वाले तालाब का शुभारम्भ कायर्क्रम प्रमुख रामपाल सिंह के द्वारा किया गया।जनपद के अन्य ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवरों के शुभारम्भ का कार्य ग्राम के ग्राम प्रधानों, ग्राम सचिवों व ग्राम के अन्य ग्रामवासियों के द्वारा किया गया।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment