फायर सर्विस टीम ने जनपद में संचालित आधा दर्जन से अधिक पटाखा फैक्ट्रीज का किया निरीक्षण।
नीरज गौतम
मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन में फायर सर्विस की टीम द्वारा जनपद में स्थित आतिशबाजी संस्थानों का किया निरीक्षण एवं अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी निर्देश दिये ।
जनपद शामली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी शामली श्री दीपक शर्मा के कुशल नेतृत्व में आतिशबाजी/ज्वलनशील पदार्थों से होने वाली घटनाऐं एवं ऐसी घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही कर नियंत्रण करने हेतु जनपद में अग्नि सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के तहत जनपद में कहीं भी आग लगने की विपरीत स्थिति से निपटने हेतु मुख्य अग्निशमन अधिकारी एवं उनकी टीम द्वारा जनपद की तहसील शामली के थाना थानाभवन क्षेत्रांतर्गत स्थित आतिशबाजी संस्थानों तथा उनके आस-पास के क्षेत्र का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान सभी प्रतिष्ठानों के मानकों एवं सभी महत्वपूर्ण सावधानियों का अनुपालन करने हेतु आवश्यक सुरक्षा निर्देश दिए गए ।
1- निरीक्षण स्थलः-
1. शरीफ पुत्र बसीर अहमद की रसीद गढ स्थित पटाखा फैक्ट्री ।
2. तालिब पुत्र अरशद की खानका रोड़ स्थित पटाखा फैक्ट्री ।
3. आसिफ पुत्र जहीर अहमद की ऊन रोड़ स्थित पटाखा फैक्ट्री ।
4. इखलाख अहमद पुत्र इलियास अहमद की दिल्ली-सहारनपुर रोड़ स्थित पटाखा फैक्ट्री ।
5. इकबाल अहमद पुत्र अजीमुद्दीन की दिल्ली-सहारनपुर रोड़ स्थित पटाखा फैक्ट्री ।
6. मौ0 आरिफ पुत्र इकबाल अहमद की जलालाबाद रेलवे रोड़ स्थित पटाखा फैक्ट्री ।
7. मौ0 इखलाख पुत्र इलियास अहमद की जलालाबाद रेलवे रोड़ स्थित पटाखा फैक्ट्रीज का सर्वे कर बचाव हेतु निर्देश दिए।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment