ब्लड कैंसर ने ली नवयूवक की जान, परिवार में मचा कोहराम तो गांव में छाया मातम।
हरिओम शर्मा
हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के गांव डहरा रामपुर निवासी मास्टर रामपाल सिंह का पौत्र अरविंद को ब्लड कैंसर ने परिवार से हमेशा के लिए छीन लिया।
अरविंद पुत्र दिनेश अपने परिवार में दो भाईयों से छोटा था, मंझले भाई आशीष की शादी 2 मई को हुई थी परिवार में खुशियां ही खुशियां थीं लेकिन बता दें कि जानकारी अनुसार अरविंद की तबियत 27 अप्रैल को खराब हुई थी जिसको मेरठ दिखाया गया था और परिवार शादी में लगा हुआ था, अब शादी समारोह से फारिग होने के बाद अरविंद को दिल्ली एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी चैक अप होने के बाद चिकित्सकों ने ब्लड कैंसर घोषित किया, अब अरविंद का इलाज एम्स में सुचारू था जहां उसने 11 मई को अंतिम सांस ली।
अरविंद के भाई आशीष ने बताया कि परिवार में खुशियों का माहौल था, लेकिन भाई की तबियत खराब होने पर दिल्ली के अस्पताल एम्स में डाक्टरों ने ब्लड कैंसर घोषित किया और इलाज के दौरान वहां मौत हो गई,
अरविंद की मौत की खबर से मां मीना देवी दादा रामपाल, पिता और भाइयों का रो रोकर बुरा हाल है।
पडौसी और समाजसेवी विकास तोमर ने बताया कि भगवान ने खुशियां दिखाकर परिवार पर गम का भारी पहाड़ डाल दिया । पूरा गांव में इस होनहार बालक की मौत पर मातम छाया हुआ है।
शिक्षक रहे हरिओम सिंह वर्मा ने बताया कि प्रखर बुद्धि का छात्र था, और एस एस सी सी जी एल की तैयारी कर रहा था जिसे प्रभू ने हमसे छीन लिया
क्षेत्र में कैंसर ने बुरी तरह पांव पसार लिए हैं हर गांव में दो चार मरीज कैंसर के फिलहाल हैं, पानी दूषित होने के कारण सिंभावली से पूठ तक के सभी गांवों का भूगर्भीय जल दूषित है।
जिससे हैपेटाइटिस और कैंसर ने अपनी जड़ जमा ली हैं।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment