मृतक के पीड़ित पिता का आरोप थानाध्यक्ष करता है अभद्र व्यवहा
नीरज गौतम
जनपद शामली में थाना भवन 23/3/ 2022 को
मिल गेट पर दो ट्रैक्टरों मे मिल के अंदर घुसने के चक्कर में लापरवाही से चला रहे ट्रैक्टरों के बीच में जितेंद्र पुत्र जयपाल सिंह गांव असदपुर जिडाना थाना कांधला जिला शामली व श्रीमती बेबी पत्नी सुरेंद्र गांव देवीपुरा थाना थाना भवन जिला शामली लापरवाही से चला रहे ट्रैक्टरों के बीच आकर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिसका मुकदमा थाना भवन थाने में दर्ज किया गया था मीडिया के सामने मृतक के पिता जयपाल सिंह ने थानाध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप थाने में जाकर यदि हम कोई भी जानकारी लेना चाहते हैं। तो थानाध्यक्ष अभद्र व्यवहार करके हमें भगा देते हैं। हमें आज तक यह नहीं बताया गया की ट्रैक्टर चालक कौन थे किसका ट्रैक्टर था कहां से था आदि कोई भी जानकारी हमें आज तक प्राप्त नहीं हुई। मीडिया द्वारा जब यह जानकारी थानाअध्यक्ष से ली गई तो उन्होंने बताया ऐसे आरोप पुलिस पर लगते ही रहते हैं ऐसा कुछ नहीं है इनकी चार्जशीट पुलिस ने कोर्ट में दाखिल कर दी है। मृतक के भाई संजीव ने मृत्यु प्रमाण पत्र के नाम पर ₹5000 की मांग कर मृत्यु प्रमाण पत्र दिया गया। यह गंभीर आरोप लगाए क्या वास्तव में संबंधित अधिकारी लापरवाह है। इतनी बड़ी घटना के बाद भी पीड़ित पक्ष को परेशान किया जा रहा है। उन्हें आज तक इस तरह से जानकारी भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment