पूर्ती निरिक्षक ने कालाबाजारी के लिए जा रहा राशन का माल पकड़ा।
सलीम फारुकी
जनपद शामली कैराना। डीएसओ ने भारी पुलिस बल के साथ सरकारी राशन से भरी गाड़ी को कब्जे में लिया है। मौके पर राशन डीलर द्वारा संतोषजनक जवाब न मिलने पर उपरोक्त राशन की गाड़ी को लिखा पढ़ी के बाद राशन डीलर की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।
शुक्रवार की देर शाम डीएसओ भारी पुलिस बल के साथ अचानक कैराना देहात के गांव इस्लामनगर में पहुंची, छापेमारी के दौरान मौके से बिना नम्बर की गाड़ी में सरकारी राशन लदा मिला। जब इस संबंध में राशन डीलर से पूछताछ की गई तो वो संतोषजनक जवाब नहीँ दे पाया,जिसके बाद कार्यवाही करते हुए डीएसओ ने राशन से लदी बिना बार की उपरोक्त गाड़ी को एक अन्य राशन डीलर की सपुर्दगी में दे दिया।अचानक हुई इस छापेमार कार्यवाही से राशन डीलरों में हड़कंप मच गया आनन-फानन में राशन डीलरों के फोन घनघनाने लगे। हर कोई अपने रिकार्ड को दुरुस्त करने में लगा गया। अब देखना यह है कि विभाग द्वारा राशन डीलर के विरुद्ध क्या कार्यवाही हो पाती है।
------
बिना नम्बर की गाड़ी से हो रहा था राशन सप्लाई
कैराना देहात के गांव इस्लामनगर से डीएसओ द्वारा राशन से भरी बिना नम्बर की गाड़ी पकड़े जाने के बाद राशन डीलरों में हड़कंप मचा हुआ है। बिना नम्बर की गाड़ी में राशन लादकर गरीबों के निवाले को कहां खपाया जाना था यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा, इतना ज़रूर है कि उपरोक्त राशन को कालाबाज़ारी के लिए ही गाड़ी में लादा गया था,जिसे समय रहते पकड़ा गया है।
उपरोक्त गाड़ी नगर में बनी है चर्चा का विषय
बिना नम्बर की यह गाड़ी आजकल नगर में चाचाओं में है,जिसे राशन की कालाबाज़री में प्रयोग किया जाना बताया गया है। सूत्र बताते हैं कि यह राशन माफिया पहले भी सक्रिय रह चुके हैं। कई बार बिना नम्बर की यह गाड़ी राशन की कालाबाज़ारी के लिए चर्चाओं में रही है, लेकिन हर बार शातिर राशन माफिया विभागीय अधिकारियों को चकमा देते रहे हैं, इस बार खुद डीएसओ ने पुलिस बल के साथ कमान संभाली और राशन माफ़ियाओं को सोचने का भी मौका नही मिला।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment