कांग्रेसियों ने कोरोनावायरस मे हुई मृत्यु के आंकड़ों को केंद्र सरकार द्वारा गलत बताया
नीरज गौतम
जनपद शामली / झिंझाना में कांग्रेसी नेता धर्मवीर शांडिल्य के निवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें देश में कोरोनावायरस से हुई मृत्यु के आंकड़ों को केंद्र सरकार द्वारा गलत एवं मिथ्या आधार पर प्रस्तुत किए जाने को लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अश्वनी शर्मा (सींगरा) ने कहा कि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा कोरोना कॉल मैं देश में हुई मृत्यु की दर को गलत तरीके से दर्शाया गया है। केंद्र सरकार ने मात्र चार लाख 8 हजार मृत्यु के आंकड़े दिखाए हैं जबकि डब्लू एच ओ की रिपोर्ट में यह आंकड़े 47 लाख दर्शाए गए हैं ।करोना के टाइम सरकार द्वारा उचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं कराई गई जिसकी वजह से लाखों की संख्या में आक्समिक मृत्यु हुई । विपदा के समय भी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा राजनीति करने का काम किया गया करोना कॉल में कांग्रेस पार्टी के प्रियंका गांधी के दिशा निर्देश पर घर घर ऑक्सीजन ,मेडिसिन पहुंचाने का काम किया गया। कोरोना काल में मृतक आश्रित परिवारों को केंद्र सरकार द्वारा 4 लाँख रुपये की आर्थिक मदद की जानी चाहिए जबकि इसके लिए मौजूदा सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। घरेलू सिलेंडर 1000 पार कर गए है वही महंगाई दर में बेहताशा वृद्धि हुई है विद्युत विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते रोजाना बकाया के नाम पर किसानों के कनेक्शन काटे जाते हैं और आर डी के नाम पर ₹1000 की अवैध वसूली की जाती है उपभोक्ता का विधुत कनेक्शन कटने के बाद भी लगातार बिल जोडा जाता है। मौजूदा सरकार ने कश्मीरी पंडितों की घर वापसी के लिए क्या कदम उठाए हैं केंद्र सरकार को चाहिए की फिल्मी दुनिया से निकलकर कश्मीरी पण्डितों के लिए जमीनी स्तर कार्य करें।
योगीजी की गौशाला में अब कितनी गाय बची हुई हैं। उनके भी आंकड़े दिये जाने चाहिए। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अश्वनी कोशिक हथछोया ने कहां कि बीजेपी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है। कांग्रेस नेता सुधीर चौधरी ने कहा किदेश मे बेरोजगारी चरम सीमा पर है। दो करोड़ रोजगार प्रति वर्ष देने का सपना दिखाकर यूवाओं को छला गया है। पत्रकार वार्ता में जिला सचिव देशबंधु बिंदल, ऊदपुर न्याय पंचायत अध्यक्ष सुधीर चौधरी, राजेंद्र गोल्डी,हर्ष सांडिल्य आदि मौजूद रहे।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment