वांछित चल रहे दो गौ तस्कर गिरफ्तार।
सलीम फारुकी
जनपद शामली कैराना। कोतवाली पर तैनात एस आई कृष्ण पाल सिंह व गौतम सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी एवं कटान की रोकथाम हेतु अभियान के तहत नगर के खुरगान रोड़ से चेकिंग के दौरान दो गौ तस्करों को किया गिरफतार।
आपको बता दें कि 02.05.2022 को कैराना पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम मन्नामाजरा निवासी रियासत पुत्र जफरू अपने घर पर गौकशी कर रहा है । सूचना पर तत्काल थाना कैराना पुलिस मौके पर पहुंची । मौके पर प्रतिबन्धित पशु का शव तथा कटान के उपकरण बरामद हुए थे तथा अभियुक्तगण मौके से फरार होने में सफल रहे थे । घटना के संबंध में थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । कैराना पुलिस द्वारा लगातार अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे । शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी शीघ्र सुनिश्चित की जायेगी ।
वहीं पुलिस ने दोनों गौ तस्करो
जाऊल उर्फ जावेद पुत्र रियासत निवासी ग्राम मन्नामाजरा थाना कैराना
मनव्वर पुत्र रियासत निवासी ग्राम मन्नामाजरा थाना कैराना जनपद शामली का चालान कर दिया।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment