अवैध चाकू रखने के मामले में कोर्ट ने आरोपी को 5माह के कारावास,100 रुपए का अर्थदंड
सलीम फारुकी
जनपद शामली कैराना।अवैध चाकू के आरोपी को 5 माह की सजा।
आपको बता दें कि दिनांक 14:12 2021 को थाना कैराना पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग में मामूर थी इसी दौरान थाना कैराना पुलिस ने गोविंद पुत्र नरेश के कब्जे से एक चाकू नाजायज बरामद किया था जिसका उसने कोई लाइसेंस भी नहीं दिखाया था अभियोजन की ओर से पैरवी कर रहे सहायक अभियोजन अधिकारी अनु तोमर ने बताया कि न्यायालय द्वारा आरोपी गोविंद को नाजायज चाकू का आरोपी मानते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शामली श्रीमती अलका यादव के द्वारा 5 माह के कारावास और ₹100 अर्थदंड की सजा सुनाई l
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment