36 बच्चों ने अपनी ब्रेन शक्ति से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल,सिल्वर मेडल प्राप्त किए
नीरज गौतम
जनपद शामली अबेकस छात्रों को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर ब्रेनोब्रेन अबेकस इंस्टिट्यूट शामली की संचालिका श्रीमती उमा जैन द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि ब्रेनोब्रेन इंस्टिट्यूट शामली द्वारा हुए 7 वे अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन प्रतियोगिता जिसमें 75 देशों के 25000 बच्चों ने भाग लिया जिसमें शामली ब्रांच के 36 बच्चों ने चैंपियंस शिप और स्वर्ण पदक व सिल्वर प्राप्त किया।उन्होंने बताया कि ब्रेनोब्रेन अबेकस इंस्टीट्यूट शामली बच्चों की शिक्षा एवं बौद्धिक शिक्षा पर काम करता है।आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर सभी बच्चों को जिलाधिकारी ने गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित बच्चों को अपने आशीर्वचन देते हुए कहा कि इंटरनेशनल स्तर पर जनपद के 36 बच्चों ने अपनी ब्रेन शक्ति से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल,सिल्वर मेडल प्राप्त किए हैं वह जनपद के लिए बहुत ही अच्छी बात है।जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को जीवन में सही दिशा दिखाने और उन्हें अपने लक्ष्य तक पहुंचाने में माता-पिता का बहुत बड़ा हैंड्स होता है। उन्होंने कहा कि माता-पिता प्रतिदिन बच्चों को एक्टिविटी और उनका जो मोटिवेशन कराते हैं वह बच्चों के लिए बेस्ट विशेज है।जिलाधिकारी ने कहा कि सही गाइडेंस और घर के माहौल से भी ज्यादातर बच्चों को को सीखने को मिलता है।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हम लोग भी अपने आप में एक आइडियल बैलेट बनने का प्रयास करें।जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ बच्चे देखने अथवा अपने आसपास महसूस करने से भी सीखते हैं।उन्होंने कहा घर का माहौल अच्छा हो,माता-पिता का सम्मान करें,देश की बात हो,सच्चाई पर बातें होनी चाहिए क्योंकि बच्चे जब माता-पिता में वह सब देखेंगे तो वह सब बातें बच्चों का लाइफस्टाइल का पार्ट बन जाएगा। कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि बच्चों को स्ट्रेस कम दें,वह जिस फील्ड में जाना चाहता है उस फील्ड में वह पूरी मेहनत और लगन से आगे बढ़े। उन्होंने उपस्थित बच्चों को मेहनत के साथ आगे बढ़ते हुए एक प्रतिष्ठित पद को हासिल करते हुए अपने माता-पिता व जनपद का नाम रोशन करने की बात कही।साथ ही जिलाधिकारी ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी बताया।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आलोक जैन,राजीव जैन,पीयूष जैन,वीना अग्रवाल जी,निर्मला मालिक,रंजीता अग्रवाल व उमा जैन उपस्थित रही।कार्यक्रम का सुन्दरतम संचालन सचिन जैन जिलाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा व जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा किया गया।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment