Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2022

राष्ट्रीय लोक पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बने चौधरी कंवर हसन।

कैराना शामली। राष्ट्रीय लोक पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बने चौधरी कंवर हसन। नीरज गौतम जनपद शामली कैराना। देश की सर्वोच्च चारो सदनो के सदस्य रह चुके स्व सांसद मुनव्वर हसन के छोटे भाई कंवर हसन को राष्ट्रीय लोक दल ने कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया। कंवर हसन को रालोद में पद मिलने पर उनके समर्थको में खुशी की लहर है। शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक दल के नई दिल्ली स्थित केन्द्रीय कार्यालय के सचिव समरपाल सिंह द्वारा पार्टी की और से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई। जिसमें स्व सांसद मुनव्वर हसन के छोटे भाई कंवर हसन को राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष (प्रभारी फ्रंटल आर्गेनाइजेशन) नियुक्त किया गया। जिसके चलते उनके समर्थको में खुशी की लहर है। कंवर हसन ने बताया कि वो रालोद प्रमुख जयंत चौधरी की शुक्रिया अदा करते है और पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए कडी मेहनत करेगें।

सभासदों ने चेयरमैन सहित अधिशासी अधिकारी पर लगाया धांधली का आरोप।

सभासदों ने चेयरमैन सहित अधिशासी अधिकारी पर लगाया धांधली का आरोप। u नीरज गौतम जनपद शामली बनत। गुरुवार को नगर पंचायत बनत के दर्जनों सभासदों ने सहारनपुर मंडलायुक्त से मंडल आयोग सहारनपुर को चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी पर बोर्ड बैठक में मिलीभगत से टेंडर पास करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र सौंपा। आरोप लगाया गया है कि नगर पंचायत बनत के वर्तमान चेयरमैन व ईओ ने बिना उनकी उपस्थिति के टेंडर पास कर दिऐ जो कि बिलकुल गलत है उनका आरोप कि कस्बे में अलग-अलग स्थानों पर फर्जी तरीके से वाटर कूलर,समरसिबल, ऊर्जा प्लांट को लगाने की बिना विधिक प्रक्रिया अपनाने में फर्जी तरीके से ई निविदा की सूचना पत्रांक 1242/नगर पंचायत बनत वर्ष 2022/23 का 4 म ई 2022की विज्ञप्ति दी है। जबकि इस सम्बन्ध में कोई भी बोर्ड बैठक एजेंडा वह सूचना हम सभासदों को नहीं दी गई। इस लिए ई-निविदा विज्ञप्ति अविधिक है।जिसकी जांच कर दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी अति आवश्यक है।साथ कस्बे में संचालित कार्यों पर रोक लगाई जाए।इस दौरान सभासद गण मौजूद रहे।

नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन हेतु समर कैंप

नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन हेतु समर कैंप नीरज गौतम जनपद मुजफ्फरनगर मिशन शक्ति - 4 के अंतर्गत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन हेतु आर्य कन्या इंटर कॉलेज बुढाना में समर कैंप मे वाल हैंगिंग विषय पर आयोजित कार्यशाला में छात्राओं /प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अद्भुत व सुंदर कलाकृति बनाई गई। सुंदर कलाकृति (फोटोफ्रेम, सेल्फी फ्रेम, फ्लॉवर पॉट, पेन स्टैंड, झूमर व झालर ,विभिन्न प्रकार के फूल आदि ) बनाने वाली छात्राओं प्रिया, तुलसी, अंशिका, वंशिका, रुनिष्का, वंशिका, अफ्शा, आकांक्षा, तन्नू, जिया, संजना, तान्या, पायल, अंजुम, मन्तशा, राशि, गौरी, सोनिया व वंशिका को फूलमाला पहनाकर उत्साहवर्धन किया गया। मिशन शक्ति के अंतर्गत छात्राओं के स्वावलंबन हेतु किये गए कार्यो के लिये प्रधानाचार्या डॉ अरुणा त्यागी व प्रशिक्षक/ इंटीरियर डिजाइनर श्रीमती कंचन को डॉ राजीव कुमार व प्रवेश कुमार द्वारा पगड़ी भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अतिथि प्रवेश कुमार प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक बुढाना, मुज़फ्फरनगर द्वारा छात्राओं द्वारा वेस्ट मेटेरियल से बनाई गई कलाकृतियों की प्रशंसा की गई। प्रबन्धक द...

मंसूरी समाज मे शिक्षा से महरुम बच्चों के दाखिले कराएंगे साबिर मंसूरी ...

मंसूरी समाज मे शिक्षा से महरुम बच्चों के दाखिले कराएंगे साबिर मंसूरी ... डोर टू डोर शिक्षा के लिए करेंगे जागरूक ... नई दिल्ली। किसी भी व्यक्ति की प्रथम पाठशाला उसका परिवार होता है, और मां को पहली गुरु कहा गया है। शिक्षा वो अस्त्र है, जिसकी सहायता से बड़ी से बड़ी कठिनाइयों का सामना कर सकते है। वह शिक्षा ही होती है जिससे हमें सही-गलत का भेद पता चलता है। मंसूरी समाज मे शिक्षा से वंचित बच्चों के मसीहा बनकर आए मंसूरी वेलफेयर फाउंडेशन राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य साबिर मंसूरी। साबिर मंसूरी ने बताया कि 2022 - 2023 के स्कूली सत्र के दाखिले शुरू हो गए हैं। पानीपत में 17 गरीब परिवार के बच्चों की शिक्षा का जिम्मा लिया हैं। तथा अन्य बच्चें जिनकी शिक्षा किन्ही कारणों से छूट गई थी। उनमे भी उत्साह पैदा कर शिक्षा के लिए प्रेरित जागरूक किया हैं। और ग्रामीण व शहर क्षेत्र में एक सर्वे किया जाएगा। जो बच्चा किन्ही कारणों के चलते शिक्षा से दूर हो गया हैं। प्रयास किया जाएगा, कि वह फिर से शिक्षा प्राप्त कर सके। मंसूरी समाज के हर दरवाजे पर जाकर शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसी नारे के साथ शिक्षा के प्...

जीशान कुरैशी बने ऑल इंडिया कुरेश फ्रंट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ समाजसेवी एवं सेक्यूलर छवि रखने वाले जीशान कुरैशी को देश में रह रही कुरैशी बिरादरी के उत्थान एवं उन को आगे बढ़ाने के लिए ऑल इंडिया कुरेश फ्रंट ने जीशान कुरैशी को ऑल इंडिया कुरेश फ्रंट का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है अपनी साफ छवि एवं वरिष्ठ समाजसेवी के रूप में पहचान बना चुके जीशान कुरैशी सेकुलरिज्म और समाजसेवी के रूप में एक अलग ही पहचान रखते हैं शासन से लेकर प्रशासन तक रसूख रखने वाले जीशान कुरेशी को देशभर में सभी धर्मों के लाखों लोग अपनी पहली पसंद बताते हैं उनकी इसी साफ छवि से प्रभावित होकर ऑल इंडिया कुरेश फ्रंट ने फ्रंट को आगे बढ़ाने और कुरैशी समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने और उनकी मूलभूत सुविधाओं एवं उनकी दशा को सुधारने की मंशा से ऑल इंडिया प्रेस फ्रंट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी से नवाजा है ताकि श्री जीशान कुरैशी कुरैशी समाज को एक नई दिशा और दशा दे सकें और ऑल इंडिया प्रेस फ्रंट मिश्री जीशान कुरैशी से उम्मीद जताई है कि श्री जीशान कुरैशी ऑल इंडिया कुरेश फ्रंट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में फ्रंट को आगे बढ़ाने और उसके उद्देश्य को जन जन तक पहुंचा कर ऑल इंडिया कुरेश फ्रंट के लिए मील का पत्थर साबित होंगे ऑल इंडिया प्रेस फ्रंट के नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जीशान कुरैशी का कहना है कि वह फ्रंट के नियमों का पालन करते हुए कुरैशी समाज के उत्थान एवं तरक्की के लिए दिन रात मेहनत करेंगे और समाज में एक नई चेतना जागृत करने का काम करेंगे और फ्रंट को आगे ले जाने के लिए दिन रात करेंगे

जीशान कुरैशी बने ऑल इंडिया कुरेश फ्रंट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ समाजसेवी एवं सेक्यूलर छवि रखने वाले जीशान कुरैशी को देश में रह रही कुरैशी बिरादरी के उत्थान एवं उन को आगे बढ़ाने के लिए ऑल इंडिया कुरेश फ्रंट ने जीशान कुरैशी को ऑल इंडिया कुरेश फ्रंट का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है अपनी साफ छवि एवं वरिष्ठ समाजसेवी के रूप में पहचान बना चुके जीशान कुरैशी सेकुलरिज्म और समाजसेवी के रूप में एक अलग ही पहचान रखते हैं शासन से लेकर प्रशासन तक रसूख रखने वाले जीशान कुरेशी को देशभर में सभी धर्मों के लाखों लोग अपनी पहली पसंद बताते हैं उनकी इसी साफ छवि से प्रभावित होकर ऑल इंडिया कुरेश फ्रंट ने फ्रंट को आगे बढ़ाने और कुरैशी समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने और उनकी मूलभूत सुविधाओं एवं उनकी दशा को सुधारने की मंशा से ऑल इंडिया प्रेस फ्रंट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी से नवाजा है ताकि श्री जीशान कुरैशी कुरैशी समाज को एक नई दिशा और दशा दे सकें और ऑल इंडिया प्रेस फ्रंट मिश्री जीशान कुरैशी से उम्मीद जताई है कि श्री जीशान कुरैशी ऑल इंडिया कुरेश फ्रंट के राष्ट्रीय उ...

कुरैशी प्रोडक्शंस की फ़िल्म देहाती डिस्को के प्रोमोशंस के लिए आगे आए बॉलीवुड सितारे ...

कुरैशी प्रोडक्शंस की फ़िल्म देहाती डिस्को के प्रोमोशंस के लिए आगे आए बॉलीवुड सितारे ... अक्षय कुमार, वरुण धवन, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह सहित कई सितारों ने गणेश आचार्या की डांस बेस्ड मूवी को किया प्रोमोट ... मुंबई। हिंदी सिनेमा के दर्शकों के लिए 27 मई को डांस और म्यूज़िक पर बेस्ड कुरैशी प्रोडक्शंस की एक अनोखी कहानी वाली फिल्म देहाती डिस्को रिलीज हो रही है, जिसके ट्रेलर और गानों को लोग खूब पसन्द कर रहे हैं। फ़िल्म के प्रोड्यूसर्स गितेश चन्द्रकर, वसीम कुरैशी और कमल किशोर मिश्रा द्वारा निर्मित अपकमिंग फीचर फ़िल्म देहाती डिस्को के प्रोमोशंस के लिए ढेर सारे बॉलीवुड स्टार्स सामने आए हैं। किसी ने अपनी आवाज़ दी है तो कोई प्रोमोशनल इवेंट पर आकर इस फ़िल्म को देखने के लिए अपने फैन्स से अपील कर रहा है। कई सितारों ने रील के द्वारा इसे प्रोमोट किया है। बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की दोस्ती जग जाहिर है। हाउसफुल 4 का बाला बाला शैतान का साला’ हो या बच्चन पांडे का मार खायेगा गाना हो। इन दोनों के काफी गाने ब्लॉकबस्टर हुए हैं। अक्षय कुमार ने इस नृत्य आधारित फिल्म देहाती डिस्को के ट्...

अंतरराष्ट्रीय योग-विद्वान् डॉक्टर बी इस्लाम कैरानवी ने जम्मू कश्मीर में परिष्कृत हाईटेक योगा के प्रशिक्षक किए तैयार।

अंतरराष्ट्रीय योग-विद्वान् डॉक्टर बी इस्लाम कैरानवी ने जम्मू कश्मीर में परिष्कृत हाईटेक योगा के प्रशिक्षक किए तैयार। सलीम फारुकी योगा एक्सरसाइज़ एंड स्पोर्ट्स अकैडमी ईदगाह कैराना शामली के संस्थापक भारत सरकार से पुरस्कृत, अंतरराष्ट्रीय योग-विद्वान् डॉक्टर बी इस्लाम कैरानवी ने जम्मू कश्मीर में योगा से मन की शांति, स्वास्थ्य समृद्धि, बीमारियों से बचाव और समाज कल्याण के काम में उत्साहवर्धक सोच एवं शरीर बनाने के लिए परिष्कृत हाईटेक योगा के राष्ट्रीय स्तर के नौजवान प्रशिक्षक जम्मू यूनिवर्सिटी तथा भारत सरकार के स्किल इंडिया प्रोग्राम के तहत राजकीय डिग्री कॉलेज के प्रांगण में तैयार किए। डॉक्टर बी इस्लाम कैरानवी पिछले 45 साल से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग चिकित्सा को देश विदेश में सिखा रहे हैं । भारत सरकार मैं कार्यरत पचास हजार शिक्षक आपका शिष्य होने पर गर्व/ फख्र/ महसूस करते हैं और आपके द्वारा सिखाएं योग विज्ञान से लाखों छात्र छात्राओं को लाभांवित कर रहे है। भारत सरकार से पुरस्कृत डॉक्टर बी इस्लाम ने बताया कि विश्व गुरु भारत ने हजारों साल पहले मन के आचरण को समझ लिया था, मन की चंचलता क...

मादक पदार्थ 12 ग्राम स्मैक सहित एक गिरफतार।

मादक पदार्थ 12 ग्राम स्मैक सहित एक गिरफतार। सलीम फारुकी जनपद शामली कैराना। कोतवाली पर तैनात एस आई राहुल सिसौदिया ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे अवैध शराब/अवैध हथियार की बरामदगी/निर्माण/तस्करी/ में लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत 1 अभियुक्त को 12 ग्राम नशीला पदार्थ स्मैक सहित साहिल उर्फ साहिन पुत्र हाकम अली नि0 ग्राम रामडा पंजीठ थाना कैराना शामली को यमुना नदी के बंधे से सूचना के आधार पर गिरफतार किया। बाद में पुलिस ने आरोपी का मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।

36 बच्चों ने अपनी ब्रेन शक्ति से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल,सिल्वर मेडल प्राप्त किए

36 बच्चों ने अपनी ब्रेन शक्ति से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल,सिल्वर मेडल प्राप्त किए नीरज गौतम जनपद शामली अबेकस छात्रों को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर ब्रेनोब्रेन अबेकस इंस्टिट्यूट शामली की संचालिका श्रीमती उमा जैन द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि ब्रेनोब्रेन इंस्टिट्यूट शामली द्वारा हुए 7 वे अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन प्रतियोगिता जिसमें 75 देशों के 25000 बच्चों ने भाग लिया जिसमें शामली ब्रांच के 36 बच्चों ने चैंपियंस शिप और स्वर्ण पदक व सिल्वर प्राप्त किया।उन्होंने बताया कि ब्रेनोब्रेन अबेकस इंस्टीट्यूट शामली बच्चों की शिक्षा एवं बौद्धिक शिक्षा पर काम करता है।आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर सभी बच्चों को जिलाधिकारी ने गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित बच्चों को अपने आशीर्वचन देते हुए कहा कि इंटरनेशनल स्तर पर जनपद के 36 बच्चों ने अपनी ब्रेन शक्ति से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल,सिल्वर मेडल प्राप्त किए हैं वह जनपद के लिए बहुत ही अच्छी बात है।जिलाधिक...

क्या प्रशासन व आयोजकों की घोर लापरवाही से हुआ हादसा*

*क्या प्रशासन व आयोजकों की घोर लापरवाही से हुआ हादसा* जनपद शामली में बालाजी शोभा यात्रा का कार्यक्रम चल रहा था तभी करीब शाम 4:50 बजे के आसपास एक भैंसा बुग्गी शोभायात्रा में दाखिल हुई तभी भैंसा उग्र हो गया। जिसमें एक व्यक्ति की मौत और करीब 6 लोग गंभीर घायल हो गए यह हादसा घोर लापरवाही के कारण हुआ क्या प्रशासन वह आयोजक इससे अनभिज्ञ था जो शोभायात्रा में गन्ने की बुग्गी को जाने दिया गया ।क्या उसका रास्ता डिवाइड नहीं किया जा सकता था। लेकिन ऐसी जहमत किसी ने नहीं उठाई जिसके चलते इतनी बड़ी घटना हो गई इसका जिम्मेदार कौन इस पर जांच कर दोषियों को सजा दिलाई जाए जिससे भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना हो।

अवैध चाकू रखने के मामले में कोर्ट ने आरोपी को 5माह के कारावास,100 रुपए का अर्थदंड

अवैध चाकू रखने के मामले में कोर्ट ने आरोपी को 5माह के कारावास,100 रुपए का अर्थदंड सलीम फारुकी जनपद शामली कैराना।अवैध चाकू के आरोपी को 5 माह की सजा। आपको बता दें कि दिनांक 14:12 2021 को थाना कैराना पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग में मामूर थी इसी दौरान थाना कैराना पुलिस ने गोविंद पुत्र नरेश के कब्जे से एक चाकू नाजायज बरामद किया था जिसका उसने कोई लाइसेंस भी नहीं दिखाया था अभियोजन की ओर से पैरवी कर रहे सहायक अभियोजन अधिकारी अनु तोमर ने बताया कि न्यायालय द्वारा आरोपी गोविंद को नाजायज चाकू का आरोपी मानते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शामली श्रीमती अलका यादव के द्वारा 5 माह के कारावास और ₹100 अर्थदंड की सजा सुनाई l

उस्मान खान के संगीत से सजा प्यार भरा गीत "जाएं तो जाएं कहाँ" अल्तमश फरीदी ने किया रिकॉर्ड ....

उस्मान खान के संगीत से सजा प्यार भरा गीत "जाएं तो जाएं कहाँ" अल्तमश फरीदी ने किया रिकॉर्ड .... मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार उस्मान खान के संगीत से सजा एक प्यार भरा गीत " जाएं तो जाएं कहाँ " फेमस सिंगर अल्तमश फरीदी ने अपनी आवाज़ में रिकॉर्ड किया। यह एक बेहद ही प्यारा और खूबसूरत गाना है जिसमें उस्मान खान ने कमाल की मेलोडी दी है। आयुष्मान खुराना की फ़िल्म ड्रीमगर्ल के सुपर हिट सांग एक मुलाकात फेम सिंगर अल्तमश फरीदी ने इस रोमांटिक सांग को रिकॉर्ड किया। इस म्यूज़िक वीडियो के निर्माता राजा दविन्द्र सिंह और डायरेक्टर सचेन्द्र शर्मा हैं। गाने के गीतकार आमिर अमजद नदीम हैं, जिन्होंने प्रोग्रामिंग भी की है। मुम्बई के एएमवी रिकॉर्डिंग स्टूडियो में इस गीत की शानदार रिकॉर्डिंग के बाद अल्तमश फरीदी ने कहा कि उस्मान खान ने इस गीत को बड़ी खूबसूरती से कम्पोज़ किया है। इसे गाकर बहुत अच्छा लगा। इस गाने के निर्माता राजा दविन्द्र सिंह और पूरी टीम इसको लेकर बेहद उत्साहित है। हम सब ने काफी मेहनत की है, उम्मीद है कि जब यह रिलीज होगा तो दर्शकों को अवश्य पसन्द आएगा। संगीतकार उस्मान खान ने ...

वर्षा का पानी तालाब में स्टोर हो-------- जिलाधिकारी

वर्षा का पानी तालाब में स्टोर हो-------- जिलाधिकारी नीरज गौतम शामली जनपद में निर्माण कराये जाने वाले 75 अमृत तालाबों के शुभारम्भ कायर्क्रमों का आयोजन आज विभिन्न स्थानों पर किया हुआ है।जिसमें विकास खण्ड कांधला के ग्राम जसाला में कब्रिस्तान के पास वाले तालाब पर पूर्व कैबिनेट मंत्री विरेन्द्र सिंह, सदस्य विधान परिषद व मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी द्वारा कार्य का शुभारम्भ किया गया है।इस अवसर पर शहीद कैप्टन मदनपाल सिंह, वीर चक्र प्राप्त उनके भतीजे नेत्रपाल सिंह के हाथों से कार्य, का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मुकेश जैन खंड, विकास अधिकारी सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।इस अवसर पर पूर्व मंत्री द्वारा उपस्थित जन समूहों से अनुरोध किया गया कि तालाबों के माध्यम से जल स्तर बढ़ता है एवं पयार्वरण शुद्ध होता है।इस अवसर पर उनके द्वारा तालाबों के सौन्दयीर्करण एवं रख.रखाव हेतु गांव के सभी लोगो से अपने योगदान हेतु आह्वान किया।इसी प्रकार विकास खण्ड कैराना के ग्राम तीतरवाडा में मन्दिर वाले तालाब का शुभारम्भ जिलाधिकारी जसजीत कौर के द्वारा किया गया।इस अवसर पर ग्राम के ...

सामाजिक संगठन खिदमत ए खल्क ने राहगीरों को पिलाया मीठा जल।

सामाजिक संगठन खिदमत ए खल्क ने राहगीरों को पिलाया मीठा जल। सलीम फारुकी जनपद शामली कैराना। गुरुवार को भीषण गर्मी के कारण खुरगान रोड पर चादं मस्जिद के पास सामाजिक संगठन कैराना खिदमत ए खल्क की तरफ से शरबत रुह अफजा का प्याऊ लगाया गया जिसमें आने जाने वाले राहगीरों को शरबत पिलाया गया। गर्मी के मौसम में ठंडा मीठा शरबत पीकर आने जाने वाले राहगीरों ने संगठन की सराहना की संगठन के अध्यक्ष खलील फरीदी ने सभी से अपील की कि आप सब भी अपने आसपास रोड पर आने जाने वाले राहगीरों के लिए शर्बत या ठंडे पानी का प्याऊ जरूर लगाये क्योंकि पानी पिलाने से शवाब पुण्य मिलता है इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष खलील फरीदी उपाध्यक्ष कलीम सिद्दीकी। महासचिव अहसान अली सैफी। कोषाध्यक्ष डा ताजीम। सचिव अफसरुन अहमद। सदस्य शाहनवाज। सदस्य मौहम्मद राशिद। फिरोज खान। रईस असांरी। दिलशाद आदि का सहयोग रहा

अपर जिलाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण

अपर जिलाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण नीरज गौतम उत्तर प्रदेश जनपद शामली अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने अपने आज प्रातः 10:00 बजे ट्रांजिट हॉस्टल बनत में विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कार्यालय में समय पहुंचने की हकीकत को जाना।निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया जिला प्रोबेशन कार्यालय बंद पाए जाने पर कार्यालय में कार्यरत सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी द्वारा परियोजना अधिकारी कार्यालय डूडा,जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त,के अतिरिक्त सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण कर कार्यालयों में अपने-अपने पटल पर कार्य कर रहे कर्मचारियों की संबंध में जानकारी प्राप्त की मौके पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।निरीक्षण के समय पर अपर जिलाधिकारी को प्रातः 10:10 पर जिला प्रोबेशन कार्यालय बंद मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यालय में कार्यरत संरक्षण अधिकारी,परामर्शदाता, सामाजिक कार्यकर्ता, डाटा एंट्री ऑपरेटर, आउटरीच वर्कर,सहित कुल 11सभी अनुपस्थित को कारण बताओ नोटिस जारी कर...

खानदानी मिल्कियत को लेकर आपस में झगड़ रहे तीन सगे भाइयों का शांतिभंग में चालान।

खानदानी मिल्कियत को लेकर आपस में झगड़ रहे तीन सगे भाइयों का शांतिभंग में चालान। सलीम फारुकी कैराना। कोतवाली पर तैनात एस आई राजकुमार चंदेल ने क्षेत्र के गांव तितरवाडा में खानदानी मिल्कियत को लेकर आपस में झगड़ तीन सगे भाइयों मुनव्वर,बिलाल व इरफ़ान पुत्रगण जमालुद्दीन निवासी ग्राम तीतर वाडा को काफ़ी समझाने का प्रयास किया पर वह नहीं माने और अत्याधिक उत्तेजित हो ने लगे जिस के बाद पुलिस ने तीनों गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस ने तीनों का शांतिभंग में चालान कर सक्षम न्यायालय में पेश कर दिया।

दो अलग-अलग स्थानों से जुआ सटोरीये पकड़े।

दो अलग-अलग स्थानों से जुआ सटोरीये पकड़े। सलीम फारुकी जनपद शामली कैराना। कोतवाली पर एस आई राहुल कादयान ने दो अलग-अलग स्थानों से दो जुआ सटोरीयों नकदी पर्चा पैंसिल सहित मुरसलीन पुत्र कय्यूम राज नगर को 530रुपय पेंसिल डायरी पर्चा व सलीम पुत्र नफीस निवासी खैलकलां खुरगान रोड़ से 1720 रुपय व सट्टे की पर्ची पेंसिल सहित गिरफतार कर चालान कर दिया।

56 वर्षों बाद प्रकाशित हुई बागपत की नीरा आर्य नागिन की आत्मकथा

56 वर्षों बाद प्रकाशित हुई बागपत की नीरा आर्य नागिन की आत्मकथा नीरज गौतम जनपद बागपत को गौरवान्वित करने वाली देश की सबसे महान महिलाओं में शुमार नीरा आर्य नागिन की आत्मकथा को आपातकाल के दौरान प्रतिबन्धित किये जाने के लगभग 56 वर्षो के बाद आर्यखंड़ टेलीविजन प्राईवेट लिमिटेड़ शाहदरा दिल्ली द्वारा प्रकाशित किया गया है। 208 पृष्ठों की यह आत्मकथा स्वतंत्रता आंदोलन का एक जीवंत अध्याय है। 05 मार्च 1902 को जनपद बागपत के खेकड़ा में जन्मी आजाद हिन्द फौज में रानी झांसी रेजिमेंट की सिपाही नीरा आर्य नागिन की आत्मकथा के प्रकाशित होने पर खेकड़ा सहित समस्त जनपदवासियों में खुशी का माहौल है। खेकड़ावासियों ने नीरा आर्य नागिन की आत्मकथा को जन-जन तक पहुॅंचाने के लिए कमर कस ली है। इसी क्रम में आज प्रमुख सामाजिक कार्यकर्त्ता और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन को नीरा आर्य नागिन की आत्मकथा भेंट की गयी। विपुल जैन ने कहा कि नीरा आर्य नागिन जैसी शख्सियत सदियों में कभी कभार ही जन्म लेती है। कहा कि नीरा आर्य नागिन देशभक्ति से ओत-प्रोत एक ऐसी शानदार शख्सियत थी, जिनको शब्दों में बयां करना मेरे...

ब्लड कैंसर ने ली नवयूवक की जान, परिवार में मचा कोहराम तो गांव में छाया मातम।

ब्लड कैंसर ने ली नवयूवक की जान, परिवार में मचा कोहराम तो गांव में छाया मातम। हरिओम शर्मा हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के गांव डहरा रामपुर निवासी मास्टर रामपाल सिंह का पौत्र अरविंद को ब्लड कैंसर ने परिवार से हमेशा के लिए छीन लिया। अरविंद पुत्र दिनेश अपने परिवार में दो भाईयों से छोटा था, मंझले भाई आशीष की शादी 2 मई को हुई थी परिवार में खुशियां ही खुशियां थीं लेकिन बता दें कि जानकारी अनुसार अरविंद की तबियत 27 अप्रैल को खराब हुई थी जिसको मेरठ दिखाया गया था और परिवार शादी में लगा हुआ था, अब शादी समारोह से फारिग होने के बाद अरविंद को दिल्ली एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी चैक अप होने के बाद चिकित्सकों ने ब्लड कैंसर घोषित किया, अब अरविंद का इलाज एम्स में सुचारू था जहां उसने 11 मई को अंतिम सांस ली। अरविंद के भाई आशीष ने बताया कि परिवार में खुशियों का माहौल था, लेकिन भाई की तबियत खराब होने पर दिल्ली के अस्पताल एम्स में डाक्टरों ने ब्लड कैंसर घोषित किया और इलाज के दौरान वहां मौत हो गई, अरविंद की मौत की खबर से मां मीना देवी दादा रामपाल, पिता और भाइयों का रो रोकर बुरा ह...

ईएमटी सचिन और पायलट रवि ने एम्बुलेंस में कराया सुरक्षित प्रसव

ईएमटी सचिन और पायलट रवि ने एम्बुलेंस में कराया सुरक्षित प्रसव नीरज गौतम जनपद बागपत बिनौली ब्लॉक के ग्राम बिजवाड़ा की रेनू नाम की महिला को जिला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिनौली लेकर जा रहे थे एम्बुलेंस पर तैनात ईएमटी और पायलट सरकारी अस्पताल जाने के लिए 102 और 108 एम्बुलेंस सेवा पूरी तरह निशुल्क, आपात स्थिति से निपटने के लिए एम्बुलेंस के स्टॉफ को किया गया है प्रशिक्षित - राजन कुमार 102 एम्बुलेंस सेवा बागपत ही नही बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में लोगों की आपात स्थिति में सहायता करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। सोमवार की सुबह साढ़े तीन बजे जैसे ही 102 नम्बर पर फोन करके बिनौली ब्लॉक के ग्राम बिजवाड़ा निवासी सोनू ने एम्बुलेंस सेवा को अवगत कराया कि उसकी पत्नी रेनू को बहुत अधिक प्रसव पीड़ा हो रही है, तुरंत कार्यवाही करते हुए एम्बुलेंस सेवा ने ईएमटी सचिन कुमार और पायलट रवि कुमार को बिजवाड़ा भेजा। सचिन और रवि तुरन्त बिजवाड़ा पहुंचे और बिना किसी देरी के रेनू को एम्बुलेंस में शिफ्ट किया और जिला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिनौली लेकर चल दिये। जिस समय रेनू को लेकर एम्बुलेंस जिला सामुदायिक स्वास्...

फायर सर्विस टीम ने जनपद में संचालित आधा दर्जन से अधिक पटाखा फैक्ट्रीज का किया निरीक्षण।

फायर सर्विस टीम ने जनपद में संचालित आधा दर्जन से अधिक पटाखा फैक्ट्रीज का किया निरीक्षण। नीरज गौतम मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन में फायर सर्विस की टीम द्वारा जनपद में स्थित आतिशबाजी संस्थानों का किया निरीक्षण एवं अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी निर्देश दिये । जनपद शामली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी शामली श्री दीपक शर्मा के कुशल नेतृत्व में आतिशबाजी/ज्वलनशील पदार्थों से होने वाली घटनाऐं एवं ऐसी घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही कर नियंत्रण करने हेतु जनपद में अग्नि सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के तहत जनपद में कहीं भी आग लगने की विपरीत स्थिति से निपटने हेतु मुख्य अग्निशमन अधिकारी एवं उनकी टीम द्वारा जनपद की तहसील शामली के थाना थानाभवन क्षेत्रांतर्गत स्थित आतिशबाजी संस्थानों तथा उनके आस-पास के क्षेत्र का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान सभी प्रतिष्ठानों के मानकों एवं सभी महत्वपूर्ण सावधानियों का अनुपालन करने हेतु आवश्यक सुरक्षा निर्देश दिए गए । 1- निरीक्षण स्थलः- 1. शरीफ पुत्र बसीर अहमद की रसीद गढ स्थित पटाखा फैक्ट्री । ...

पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 6का किया शांतिभंग में चालान।

पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 6का किया शांतिभंग में चालान। सलीम फारुकी जनपद शामली कैराना। कोतवाली पर तैनात एस आई रणवीर सिंह व एस आई गौतम सिंह ने गांव भूरा से खेत की डोल को लेकर आपस में झगड़ रहे मसववर,तासिम,शफाकत व कौसर को शांतिभंग का अंदेशा देखते हुए गिरफतार किया। वहीं एक दूसरे मामले में गांव अलीपुर से गोबर डालने को लेकर आपस में झगड़ रहे ब्रजपाल, सादी राम को शांतिभंग करने पर गिरफ्तार किया। बाद में पुलिस ने सभी 6 झगड़ालुओं का शांतिभंग में चालान कर सक्षम न्यायालय में पेश कर दिया।

गोगवान गांव मे तालाब हुआ ओवरफ्लो गांव की गलियां गंदे पानी से लबालब

गोगवान गांव मे तालाब हुआ ओवरफ्लो गांव की गलियां गंदे पानी से लबालब - पूर्व गन्ना मंत्री से की समस्या के समाधान की मांग नीरज गौतम जनपद शामली थानाभवन- गोगवान गांव की गलियों में नालियों से निकलने वाला पानी भरने से ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को मजबूर। कई बार शिकायत के बावजूद भी ओवरफ्लो हुए तालाब की नहीं हुई खुदाई थानाभवन क्षेत्र के गांव गोगवान जलालपुर की गलियों का है। गोगवान जलालपुर की गलियों में नालियों से निकलने वाला पानी इस तरह से भरा हुआ है कि लोगों को इसी गंदे पानी से होकर अपने घरों तक पहुंचना पड़ता है। अब हालात यह है कि यह गंदा पानी लोगों के घरों में घुसना शुरू हो गया है। अपने घरों तक पहुंचने के लिए लोगों को या तो इस गंदे पानी से होकर जाना पड़ता है या जैसे तैसे जुगाड़ कर जान जोखिम में डालकर लोग अपने घरों तक पहुंचते हैं। खासकर महिलाओं को इस गंदे पानी से गुजरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले तकरीब 6 माह से वह नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। गंदे पानी में मच्छर पनपने से बीमारी फैल रही है। उन्होंने इसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से की, लेकिन ग...

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृव योजना के तहत लगा कैंप, 218 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच।

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृव योजना के तहत लगा कैंप, 218 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच। नीरज गौतम जनपद शामली /कैराना। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान के तहत कैंप लगाकर 218 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच कर दवाईयां वितरित की गई। इस दौरान उच्च जोखिम वाली 32 महिलाओं को चिन्हित किया गया। सोमवार को कैराना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान के तहत कैंप आयोजित किया गया। जिसमें महिला चिकित्सको ने कैंप में 218 गर्भवती महिलाओं में हीमोग्लोबिन की जांच, खून की जांच, यूरिन की जांच, शुगर के स्तर की जांच, ब्लड प्रेशर, वजन और अन्य सामान्य जांच नि:शुल्क की गई। ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान उनकी स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई हैं। नियमित जांच से गर्भवती महिलाओं में गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की संभावना कम होती हैं। कुछ गर्भवती महिलाओं के निःशुल्क अल्ट्रासाउंड कराए गए। गर्भवती महिलाओं की पहले कोरोना संक्रमण की जांच भी कराई गई। इस दौर...

माइक्रो डोनेशन कैंप

माइक्रो डोनेशन कैंप नीरज गौतम उत्तर प्रदेश जनपद शामली भारतीय जनता पार्टी माइक्रो डोनेशन के माध्यम से पार्टी हित के लिए छोटे-छोटे डोनेशन लेकर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ स्वच्छता अभियान, और पार्टी फंड में इस्तेमाल कर रही है, पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए आमजन कुछ देना चाहता था लेकिन उसके पास पार्टी तक दान देने का कोई साधन न होने के कारण वह पार्टी को दान नहीं पा रहे थे , भाजपा ने माइक्रोनेशन डोनेशन के माध्यम से इसे सुगम बना दिया यह दान व्यक्ति अपने मोबाइल से ही ₹5 से लेकर ₹1000 तक का दान पार्टी फंड बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान या स्वच्छता अभियान के लिए दे सकता है उक्त विचार माइक्रो डोनेशन कैंप का फीता काटते हुए कार्यकर्ताओं को मुख्य अतिथि सभापति आवास समिति उत्तर प्रदेश सरकार श्रीचंद शर्मा एमएलसी शिक्षक कोटा द्वारा व्यक्त किए गए । आज आर्य समाज मंदिर पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा माइक्रो डोनेशन कैंप लगाया गया जिसमें सर्वप्रथम ₹1000 का डोनेशन भाजपा नेता यशपाल पवार जी ने दिया, जिसे मुख्य अतिथि श्रीचंद शर्मा ने अपने मोबाइल के द्वारा पार्टी फंड में भेजा तत्पश्चात उपस्थित नगर मंडल अ...

डॉ राजीव कुमार को राज्यपाल द्वारा लखनऊ में किया गया सम्मानित

डॉ राजीव कुमार को राज्यपाल द्वारा लखनऊ में किया गया सम्मानित नीरज गौतम जनपद मुजफ्फरनगर डॉ राजीव कुमार(सामाजिक कार्यकर्ता) जो वर्तमान में सदस्य बाल कल्याण समिति एवं संरक्षक व प्रभारी सहारनपुर मंडल इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी है। इनके द्वारा समाज हित में किए जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए विश्व रेडक्रॉस दिवस 08 मई 2022 के अवसर पर प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। डॉक्टर राजीव कुमार वर्ष 2010 इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी में संरक्षक हैं। डॉ राजीव कुमार विभिन्न महत्वपूर्ण दिवसों जैसे राष्टीय बालिका दिवस,राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, विश्व जल दिवस,विश्व गोरैया दिवस, विश्व वानिकी दिवस, समता दिवस,विश्व पृथ्वी दिवस, विश्व मलेरिया दिवस,विश्व श्रमिक दिवस, राष्ट्रीय ड़ेंगू दिवस, विश्व तम्बाकू निषेध दिवस,विश्व पर्यावरण दिवस, वन महोत्सव, स्वतंत्रता दिवस, शिक्षक दिवस, गाँधी जयन्ती,राष्ट्रीय बालिका दिवसराष्ट्रीय एकता दिवस,यातायात जागरूकता माह,बाल दिवस व सड़क सुरक्षा सप्ताह आदि पर निरंतर विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम जैसे पर्यावरण संरक्षण पौधारोपण जल संरक्षण सड...

कांग्रेसियों ने कोरोनावायरस मे हुई मृत्यु के आंकड़ों को केंद्र सरकार द्वारा गलत बताया

कांग्रेसियों ने कोरोनावायरस मे हुई मृत्यु के आंकड़ों को केंद्र सरकार द्वारा गलत बताया नीरज गौतम जनपद शामली / झिंझाना में कांग्रेसी नेता धर्मवीर शांडिल्य के निवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें देश में कोरोनावायरस से हुई मृत्यु के आंकड़ों को केंद्र सरकार द्वारा गलत एवं मिथ्या आधार पर प्रस्तुत किए जाने को लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अश्वनी शर्मा (सींगरा) ने कहा कि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा कोरोना कॉल मैं देश में हुई मृत्यु की दर को गलत तरीके से दर्शाया गया है। केंद्र सरकार ने मात्र चार लाख 8 हजार मृत्यु के आंकड़े दिखाए हैं जबकि डब्लू एच ओ की रिपोर्ट में यह आंकड़े 47 लाख दर्शाए गए हैं ।करोना के टाइम सरकार द्वारा उचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं कराई गई जिसकी वजह से लाखों की संख्या में आक्समिक मृत्यु हुई । विपदा के समय भी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा राजनीति करने का काम किया गया करोना कॉल में कांग्रेस पार्टी के प्रियंका गांधी के दिशा निर्देश पर घर घर ऑक्सीजन ,मेडिसिन पहुंचाने का काम किया गया। कोरोना काल में मृतक आश्रित परिवारो...

थानाध्यक्ष करता है मृतक के पीड़ित परिवार से अभद्र व्यवहार

मृतक के पीड़ित पिता का आरोप थानाध्यक्ष करता है अभद्र व्यवहा

मृतक के पीड़ित पिता का आरोप थानाध्यक्ष करता है अभद्र व्यवहा नीरज गौतम जनपद शामली में थाना भवन 23/3/ 2022 को मिल गेट पर दो ट्रैक्टरों मे मिल के अंदर घुसने के चक्कर में लापरवाही से चला रहे ट्रैक्टरों के बीच में जितेंद्र पुत्र जयपाल सिंह गांव असदपुर जिडाना थाना कांधला जिला शामली व श्रीमती बेबी पत्नी सुरेंद्र गांव देवीपुरा थाना थाना भवन जिला शामली लापरवाही से चला रहे ट्रैक्टरों के बीच आकर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिसका मुकदमा थाना भवन थाने में दर्ज किया गया था मीडिया के सामने मृतक के पिता जयपाल सिंह ने थानाध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप थाने में जाकर यदि हम कोई भी जानकारी लेना चाहते हैं। तो थानाध्यक्ष अभद्र व्यवहार करके हमें भगा देते हैं। हमें आज तक यह नहीं बताया गया की ट्रैक्टर चालक कौन थे किसका ट्रैक्टर था कहां से था आदि कोई भी जानकारी हमें आज तक प्राप्त नहीं हुई। मीडिया द्वारा जब यह जानकारी थानाअध्यक्ष से ली गई तो उन्होंने बताया ऐसे आरोप पुलिस पर लगते ही रहते हैं ऐसा कुछ नहीं है इनकी चार्जशीट पुलिस ने कोर्ट में दाखिल कर दी है। मृतक के भाई संजीव ने मृत्यु प्रमाण पत्र के नाम पर ...

अगर त्योहारों जुलूस शोभायात्रा पर ऐसा काम किया तो जाना पड़ेगा जेल

पुराना वाहन खरीदते समय किन बातों का रखें ध्यान वरना उठाना पड़ेगा भारी नुकसान

पूर्ती निरिक्षक ने कालाबाजारी के लिए जा रहा राशन का माल पकड़ा।

पूर्ती निरिक्षक ने कालाबाजारी के लिए जा रहा राशन का माल पकड़ा। सलीम फारुकी जनपद शामली कैराना। डीएसओ ने भारी पुलिस बल के साथ सरकारी राशन से भरी गाड़ी को कब्जे में लिया है। मौके पर राशन डीलर द्वारा संतोषजनक जवाब न मिलने पर उपरोक्त राशन की गाड़ी को लिखा पढ़ी के बाद राशन डीलर की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। शुक्रवार की देर शाम डीएसओ भारी पुलिस बल के साथ अचानक कैराना देहात के गांव इस्लामनगर में पहुंची, छापेमारी के दौरान मौके से बिना नम्बर की गाड़ी में सरकारी राशन लदा मिला। जब इस संबंध में राशन डीलर से पूछताछ की गई तो वो संतोषजनक जवाब नहीँ दे पाया,जिसके बाद कार्यवाही करते हुए डीएसओ ने राशन से लदी बिना बार की उपरोक्त गाड़ी को एक अन्य राशन डीलर की सपुर्दगी में दे दिया।अचानक हुई इस छापेमार कार्यवाही से राशन डीलरों में हड़कंप मच गया आनन-फानन में राशन डीलरों के फोन घनघनाने लगे। हर कोई अपने रिकार्ड को दुरुस्त करने में लगा गया। अब देखना यह है कि विभाग द्वारा राशन डीलर के विरुद्ध क्या कार्यवाही हो पाती है। ------ बिना नम्बर की गाड़ी से हो रहा था राशन सप्लाई कैराना देहात के गांव इस्लामनगर से डीएसओ द्व...

संजीव उर्फ जीवा कि अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति कुर्क

संजीव उर्फ जीवा कि अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति कुर्क नीरज गौतम जनपद शामली संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा अन्तर्गत धारा 14(1)अधिनियम गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप(निवारण) अधिनियम 1986 के अन्तर्गत जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर द्वारा पारित आदेश दिनांक 5-6-2022 के अनुपालन में बृजेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर शामली, सन्त दास पंवार तहसीलदार शामली एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शामली द्वारा शामली में स्थित आरोपी की भूमि गाटा सं० 1392 1393 1394 1395 1396मि 1397मि 1400 1401 1402 1403 1444मि 1404 1405 1406 1407मि 1408 1409मि 1446 1447मि 1448 रकबा 0.0227 हिस्से के अनुसार एवं भूमि की मालियत हिस्से के अनुसार 17070000-00 को कुर्क किया गया एवं कुर्कशुदा भूमि को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शामली की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।इसके अतिरिक्त ग्राम बलवा स्थित भूमि खाता सं० 818 खसरा नम्बर 726 हिस्से के अनुसार रकबा 0.0828 है० मालियत हिस्से के अनुसार 1516000-00भूमि, खाता सं० 656 खसरा नम्बर 736 हिस्से के अनुसार रकबा 0.2576 है० एवं खाता सं० 657 खसरा नम्बर 728 हिस्से के अनुसार रकबा 0.0386 है० को कुर्क करके...

टैक्स देने के बाद भी कस्बे वासियों को नहीं मिल रहा स्वच्छ पानी --अनुकूल गिरी भाजपा युवा नेता

टैक्स देने के बाद भी कस्बे वासियों को नहीं मिल रहा स्वच्छ पानी --अनुकूल गिरी भाजपा युवा नेता नीरज गौतम जनपद शामली गढी पुखता -सरकार की मंशा घर घर तक साफ-सुथरा पानी पहुंचाने की है। लेकिन नगर पंचायत की लापरवाही के कारण दिन में दो बार ही पानी की आपूर्ति की जाती है जबकि सरकार ने कस्बे में पानी की आपूर्ति के लिए पांच टयुबैवल का निर्माण कराया था ।जिसमें से दो चालू है जबकि तीन बंद पड़ी है। अगर व तीनो टूवेल चालू हो जाए तो कस्बे में 12 घंटे तक पानी की आपूर्ति रहेगी वह कस्बे के अंदर बिछाई गई पानी की पाइप लाईन काफी जर्जर हो चुकी है। कई स्थानों पर यह टूट चुकी है जिसके कारण पानी प्रदूषित हो रहा है पाइप लाइन को बदलवा कर नई तरीके से पाइप लाइन बिछाने चाहिए ताकि सभी कस्बे वासियों को साफ स्वच्छ पानी की आपूर्ति हो सके नगर पंचायत को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

वांछित चल रहे दो गौ तस्कर गिरफ्तार।

वांछित चल रहे दो गौ तस्कर गिरफ्तार। सलीम फारुकी जनपद शामली कैराना। कोतवाली पर तैनात एस आई कृष्ण पाल सिंह व गौतम सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी एवं कटान की रोकथाम हेतु अभियान के तहत नगर के खुरगान रोड़ से चेकिंग के दौरान दो गौ तस्करों को किया गिरफतार। आपको बता दें कि 02.05.2022 को कैराना पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम मन्नामाजरा निवासी रियासत पुत्र जफरू अपने घर पर गौकशी कर रहा है । सूचना पर तत्काल थाना कैराना पुलिस मौके पर पहुंची । मौके पर प्रतिबन्धित पशु का शव तथा कटान के उपकरण बरामद हुए थे तथा अभियुक्तगण मौके से फरार होने में सफल रहे थे । घटना के संबंध में थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । कैराना पुलिस द्वारा लगातार अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे । शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी शीघ्र सुनिश्चित की जायेगी । वहीं पुलिस ने दोनों गौ तस्करो जाऊल उर्फ जावेद पुत्र रियासत निवासी ग्राम मन्नामाजरा थाना कैराना मनव्वर पुत्र रियासत निवासी ग्राम मन्नामाजरा थाना कैराना जनपद शामली ...

जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक का आयोजन नीरज गौतम जनपद शामली जिला अधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक का आयोजन कलक्ट्रेट सभागार में किया गया।आयोजित बैठक में जनपद में कृषक उत्पादक संगठन (एफ०पी०ओ०)के नियमानुसार गठन की प्रक्रिया एवं संचालन आदि के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए विभाग में संचालित योजनाओं का कैसे लाभ लिया जा सकता है पर चर्चा की गई।बैठक में अभिषेक श्रीवास्तव जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड द्वारा सभी एफ०पी०ओ० को प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है,ताकि सदस्यों के अन्दर विश्वास पैदा किया जा सके तथा सदस्यों से शेयर कैपिटल निर्धारित कर बैंक के चालू खाते में जमा कराये,एफ०पी०ओ० का जी०एस०टी० तथा एफ0एस०एस०ए०आई० में पंजीकरण कराने के विषय में विस्तृत चर्चा की गयी।टील फारमर्स कम्पनी ली० ईस्सोपुर टील के डायरेक्टर मंजर अब्बास द्वारा मतस्य विभाग से आवंटित तालाब/ जल क्षेत्र में एफ०पी०ओ० को शामिल किया जाये. एवं बासमती चावल में नमी टैस्टीग में आ रही कठिनाईयों पर चर्चा की साथ ही बैठक में औषधिय पोधों की खेती पर भी कार्य करना होगा, इस कार्य में एफ0पी०ओ बोर्ड की सहभागिता भी आवश्यक है.तभी एफ०पी०ओ० का संचालन सही तरीके से हो सकता है,हमारे एफ०पी०ओ० द्वारा कृषि विभाग से 80 प्रतिशत अनुदान पर फार्म मशीनरी बैंक स्थापित किया गया है, जिससे गेंहू कटाई व अन्य कृषि कार्य किये जा रहे हैं।बैठक में जिला उद्यान अधिकारी डॉ० हरित कुमार द्वारा फल, सब्जियों,जैविक गुड़ शक्कर,आदि का एक जनपद एक उत्पाद में पंजीकरण कराने तथा एफ०पी०ओ० को 10 प्रतिशत कैपिटल की व्यवस्था स्वय करने, बाकि बैंक से समन्वय स्थापित कर ऋण से पैकेजिंग मशीनें स्थापित करने पर चर्चा की। बैठक सी०बी०बी०ओ० के प्रतिनिधि द्वारा एफ०पी०ओ० के गठन में सदस्यों के शेयर गाँव के चयन, कृषक, चयन तथा एफ०पी०ओ० के सदस्यों के सदस्यता शुल्क व्यवसायिक क्रिया कलापों को बढ़ावा देने एवं एफ०पी०ओ० गठन की प्रगति पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तथा जानकारी दी गयी ऊन, कैराना, थानाभवन में कम्पनी एक्ट के अन्तर्गत किया गया है। बैठक में उप कृषि निदेशक डॉ शिव कुमार केसरी द्वारा सभी एफ०पी०ओ० से आग्रह किया कि एफ०पी०ओ० से जोड़े गये सदस्यों की सूची कार्यालय को उपलब्ध कराये तथा उनकी मासिक बैठक निर्धारित करें, बैठक में सम्बंधित अधिकारी भी प्रतिभाग करेगें तथा एफ०पी०ओ० को उच्च कोटि के उत्पाद तैयार करने हेतु सुझाव दिया, जिससे आपके उत्पादों को अच्छी मार्केटिंग उपलब्ध हो सके। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सी०बी०बी०ओ० के प्रतिनिधि के क्रिया कलापों पर रोष व्यक्त करते हुए,यह निर्देश दिये कि भविष्य में इनके द्वारा सही तरीके से काम नहीं किया जाता है, तो इनके स्थान पर अन्य किसी को नियुक्त करने का प्रस्ताव कराये जाये। जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि एफ०पी०ओ० को आगे बढ़ने के लिये कृषि विभाग के मार्गदर्शन में गुड एवं सब्जी से आगे बढ़कर किसी नये क्षेत्र में भी कार्य करें।बैठक में मुख्य रूप से अरूण कुमार मण्डी सचिव, अमित कुमार जिला कृषि रक्षा अधिकारी, विजय बहुदर सिंह जिला गन्ना अधिकारी, डॉ० हरी शंकर जिला कृषि अधिकरी, डॉ सुबोध कुमार पशु चिकित्साधिकारी राजवीर सिंह सहायक निबंधक एवं सहायक आयुक्त सहकारिता शामली आदि उपस्थित रहे।बैठक में उप कृषि निदेशक/ सचिव डी०एम०सी० द्वारा सभी सदस्यों को यह भी अवगत कराया की योजना को अधिक प्रभावी बनाने के लिए इस योजना को एक जिला एक उत्पाद से भी जोड़े जाने की आवश्यकता है तथा बैंको से एफ०पी०ओ० को सहायता करने का भी अनुरोध किया गया, जिसके उपरान्त डा० शिव कुमार केसरी उप कृषि निदेशक शामली द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया।

जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक का आयोजन नीरज गौतम जनपद शामली जिला अधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक का आयोजन कलक्ट्रेट सभागार में किया गया।आयोजित बैठक में जनपद में कृषक उत्पादक संगठन (एफ०पी०ओ०)के नियमानुसार गठन की प्रक्रिया एवं संचालन आदि के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए विभाग में संचालित योजनाओं का कैसे लाभ लिया जा सकता है पर चर्चा की गई।बैठक में अभिषेक श्रीवास्तव जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड द्वारा सभी एफ०पी०ओ० को प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है,ताकि सदस्यों के अन्दर विश्वास पैदा किया जा सके तथा सदस्यों से शेयर कैपिटल निर्धारित कर बैंक के चालू खाते में जमा कराये,एफ०पी०ओ० का जी०एस०टी० तथा एफ0एस०एस०ए०आई० में पंजीकरण कराने के विषय में विस्तृत चर्चा की गयी।टील फारमर्स कम्पनी ली० ईस्सोपुर टील के डायरेक्टर मंजर अब्बास द्वारा मतस्य विभाग से आवंटित तालाब/ जल क्षेत्र में एफ०पी०ओ० को शामिल किया जाये. एवं बासमती चावल में नमी टैस्टीग में आ रही कठिनाईयों पर चर्चा की साथ ही बैठक में औषधिय पोधों की खेती पर भी कार्य करना होगा, इस कार्य म...

ओघड़ पीर श्री श्री 1008 श्री सिद्ध बाबा न्यादरनाथ महाराज दसवे द्वारी की 120 वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई

ओघड़ पीर श्री श्री 1008 श्री सिद्ध बाबा न्यादरनाथ महाराज दसवे द्वारी की 120 वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई नीरज गौतम जनपद शामली ओघड़ पीर श्री श्री 1008 श्री सिद्ध बाबा न्यादरनाथ महाराज दसवे द्वारी की 120 वीं पुण्यतिथि पर गांव वालों द्वारा बड़ी धूमधाम के साथ भजन कीर्तन व हवन आदि के साथ मनाई गई इसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली के पदाधिकारियों ने कार्यक्र मों में सम्मिलित होकर सिद्ध संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया जिसमे सर्वप्रथम गांव तपोभूमि खेड़ी विरागी समाधि स्थल में शाम के समय 4 मई को बड़ी श्रद्धा के साथ भजन कीर्तन व सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें पीर शेरनाथ जी भी सम्मिलित हुए उक्त भजनों की गूंज से सारा क्षेत्र भक्तिमय हो गया 5 मई को सुबह 9:00 बजे आचार्य पंडित राधेश्याम शर्मा ने पंडित चित्रकूट अचार्य सहयोगी पंडित शिवदत्त शर्मा आदि ने मुख्य अजमान चौधरी जुगमिंदर सिंह मलिक हरियाणा प्रदेश संरक्षक हिंदू युवा वाहिनी डॉक्टर वीरपाल सिंह ,राकेश धीमान, मास्टर वीरसेन से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ हवन संपन्न कराया हिंदू युवा वाहिनी जिला श...