न्यायालय के आदेश की अवहेलना, विवादित भूमि पर दबंगों द्वारा निर्माण जारी
रोकने पर आरोपी दे रहे जान से मारने की धमकी, पीड़ित का आरोप
न्यायालय में विचाराधीन है मामला, न्यायालय ने यथास्थिति के दे रखे हैं आदेश
बुलन्दशहर। आखिर भू माफियाओं को किसका संरक्षण मिल रहा है जो विवादित पर न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर अपनी दबंगई के बल पर निर्माण कार्य करा रहे हैं। पीड़ित शाविर खान के मुताबिक उक्त विवादित भूमि का अपर आयुक्त प्रशासन मेरठ द्वितीय के न्यायालय में मामला विचाराधीन है। जिसपर न्यायालय के द्वारा किये गए यथास्थिति के आदेश को साईड कर विपक्षी अपनी हेकड़ी और दबंगई के बल पर अवैध कब्जा कर उक्त भूमि पर निर्माण कार्य करा रहे हैं। पीड़ित शाविर खान पुत्र यामीन खान व जमील खान पुत्र हकीम खान निवासीगण ग्राम झाझर थाना ककोड ने जिलाधिकारी से उक्त मामले की शिकायत की है। पीड़ितों का कहना है कि उनके गांव में दबंग पोखर की भूमि पर अवैध तरीके से अतिक्रमण और निर्माण कार्य करके कब्जा कर रहे हैं। जिसकी उन्होंने अपर आयुक्त प्रशासन मेरठ द्वितीय के न्यायालय में भी आपत्ति दाखिल की है। इसी क्रम में न्यायालय ने उक्त भूमि पर यथास्थिति के आदेश दिए हैं। जिसकी अवहेलना कर विपक्षीगण उक्त भूमि पर निर्माण कार्य करा रहे हैं। उन्हें ऐसा करने से रोकने-टोकने पर भुगतने और जान से मारने की धमकी देते हैं। पीड़ित व्यक्तियों द्वारा गांव की पोखर पर अवैध कब्जे और निर्माण को रुकवाने की मांग की गई है।
तहसील कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप
पीड़ितों का कहना है कि गांव का राजस्व रिकार्ड चकबन्दी में विचाराधीन है। उक्त विवादित भूमि पर लगातार निर्माण कार्य होने से चकबन्दी कर्मचारी व अधिकारियों की भी इसमें संलिप्तता है। सार्वजनिक सम्पत्ति को बचाने के लिए तत्काल पोखर व शोर भूमि पर अवैध कब्जा होने से रोका जाए। ग्राम झाझर के पोखर के गाटा संख्या 478 रकबा 13.3.0 विस्वा पुख्ता व शोर के गाटा संख्या 480 रकबा 4.01.0 पुख्ता पर अवैध निर्माण रोका जाकर दोषीयों के विरूद्ध कड़ी क़ानूनी कार्रवाई की जाए।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment