कावड़ यात्रा: आज रद्द, 7 मार्च को लगेगी गुलावठी में पशु पैठ
गंगाजल लेकर कांवड़िए लौटने शुरू, एक मार्च को होगा जलाभिषेक
सज गए शिवालय, तैयारियां चाक-चौबंद, प्रशासन भी अलर्ट
गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनज़र प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद और अलर्ट है। हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल लेकर कांवड़ियों के जत्थे लौटकर जनपद में आना शुरू हो गए हैं। महाशिवरात्रि के दिन एक मार्च को सभी शिवालयों में एक साथ धूमधाम से जलाभिषेक किया जाएगा। जनपद के सभी शिवालयों को सजाकर तैयारियां पूरी तरह चाक-चौबंद कर दी गई हैं। गुलावठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि नगर में लगने वाली पशु पैंठ कावड़ यात्रा के कारण आज रद्द रहेगी। जिला प्रशासन के आदेश के बाद अगले सोमवार यानि 7 मार्च को पुनः लग सकेगी। रविवार को कावड़ियों का बेड़ा हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को जाता हुआ गुलावठी पहुंचा। जहां शिव की मस्ती में झूमते हुए सभी कावड़िये बोल-बम-बम के उद्घोष के साथ अपने गंतव्य को रवाना हुए। गत वर्ष की भांति अबकी बार कांवड़ियों की संख्या में तो इजाफा हुआ है। लेकिन कांवड़ियों की सेवा में लगाए जाने वाले शिविरों में भारी कमी आई है।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment