पीएम की वर्चुअल रैली में शामिल हुए कार्यकर्ता गुलावठी में पुरानी अनाज मंडी में एलईडी पर कार्यकर्ताओं ने सुने पीएम के भाषण बुलंदशहर/गुलावठी (नितिन मोदी)। रविवार को प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुअल रैली में नगर के सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल तरीके से रैली को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को अवगत कराया। उन्होंने आपने भाषण में उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भाजपा सरकार बनाने के लिए आमजन से वोट करने की अपील की। गुलावठी में बड़ी संख्या में लोगों ने पीएम की वर्चुअल रैली में हिस्सा लिया। इसके लिए बकायदा पुरानी अनाज मंडी में एलईडी लगाकर व्यवस्था की गई। भारतीय जनता पार्टी से जुड़े लोगों द्वारा वर्चुअल रैली में भाग लेने की बात करें तो गुलावठी में 500 से अधिक लोगों ने इस वर्चुअल रैली में हिस्सा लिया। इस मौके पर महिला कार्यकत्रियों ने भी भाग लिया जिनमें विद्यावती तोमर, उमा चौधरी, डॉ शोभा आनंद, उपमा पालीवाल, निर्मल सिंघल, सरोज नागर, सीमा चौधरी, मधु शर्मा, मीनू गोयल आदि मुख्य रूप से शामिल रहीं। इनके आलावा रम...