समस्त ब्राह्मण समाज ने संजीव बालियान का किया विरोध आज दिनांक *बालाजी चौ* क स्थित बैंक्वेट हॉल में *ब्राह्मण समाज* के *समस्त संगठनों की बैठक हुई जिसमें* में सर्वसम्मति से *केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान* के कथित बयान की वीडियो पंडित वाद मुर्दाबाद और *समाज को गाली का खुलकर विरोध किया* सर्वसम्मति से *विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का खुलकर विरोध किया जाना निश्चित हुआ* और *सहारनपुर मंडल की सभी विधानसभा सीटों पर भी ब्राह्मण समाज द्वारा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का विरोध किया जाना सुनिश्चित हुआ* *बैठक में मुख्य रूप से पंडित प्रमोद शर्मा.पडित सुबोध शर्मा.पडित अमित शर्मा. पंडित ललित मोहन शर्मा.बृज बिहारी अत्री. मुकेश शर्मा. अनिल दत्त शर्मा. अमित वत्स. पंडित सुभाष गौतम पुनीत शर्मा. ध्यान चंद कुश. प्रहलाद शर्मा. पं ललित मोहन शर्मा. पं सतीश कौशिक पं विकास कौशिक राहुल शर्मा व अन्य सैकड़ों ब्राह्मण मौजूद रहे*