Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2022

समस्त ब्राह्मण समाज ने संजीव बालियान का किया विरोध

समस्त ब्राह्मण समाज ने संजीव बालियान का किया विरोध आज दिनांक *बालाजी चौ* क स्थित बैंक्वेट हॉल में *ब्राह्मण समाज* के *समस्त संगठनों की बैठक हुई जिसमें* में सर्वसम्मति से *केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान* के कथित बयान की वीडियो पंडित वाद मुर्दाबाद और *समाज को गाली का खुलकर विरोध किया* सर्वसम्मति से *विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का खुलकर विरोध किया जाना निश्चित हुआ* और *सहारनपुर मंडल की सभी विधानसभा सीटों पर भी ब्राह्मण समाज द्वारा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का विरोध किया जाना सुनिश्चित हुआ* *बैठक में मुख्य रूप से पंडित प्रमोद शर्मा.पडित सुबोध शर्मा.पडित अमित शर्मा. पंडित ललित मोहन शर्मा.बृज बिहारी अत्री. मुकेश शर्मा. अनिल दत्त शर्मा. अमित वत्स. पंडित सुभाष गौतम पुनीत शर्मा. ध्यान चंद कुश. प्रहलाद शर्मा. पं ललित मोहन शर्मा. पं सतीश कौशिक पं विकास कौशिक राहुल शर्मा व अन्य सैकड़ों ब्राह्मण मौजूद रहे*

दर्शकों की आखों में आँसू तो दिल मे दर्द दे गई फ़िल्म अटूट बंधन ...

दर्शकों की आखों में आँसू तो दिल मे दर्द दे गई फ़िल्म अटूट बंधन ... वहीं कई बड़े संदेश भी दे गई मॉलिवुड फ़िल्म 'अटूट बंधन ' ... करोडों दर्शोको की पसंद बने अभिनेता प्रताप धामा व विकास बालियान ... मयंक चौधरी ने भी अपनी पहली ही फ़िल्म में दर्शकों में बनाई पैठ, लोगो ने कहा भविष्य का स्टार ... देश - विदेश में मॉलीवुड इंडस्ट्री का डंका .... मुज़फ़्फ़रनगर। देश में माया की नगरी मुंबई को कहाँ जाता हैं, लेकिन मॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री की पहचान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, मध्यप्रदेश में कम नही हैं। पाठकों को बताते चले कि बॉलीवुड फिल्मों के मुकाबले मॉलीवुड फिल्मों में ज्यादा रुचि देखने को मिल रही हैं। देश - विदेश में कार्य रह रहे परिवार, पुलिस में कार्यरत जवान, बॉर्डर पर सेवा दे रहे जवान को जब आपने घर की याद आती हैं, तो वह मॉलीवुड इंडस्ट्री की फिल्में देखकर आपने सारे गमों और अपनों से दूर होने के एहसास को भूल जाते हैं। फ़िल्म को देखने के बाद एहसास भी करते हैं तथा ऐसा महसूस होता हैं कि हम अपनों के बीच मे रहकर कार्य कर रहे हैं। अभिनेता प्रताप धामा व विका...