टिकैत को बर्थडे की बधाई देने सिसौली पहुंची रालोद नेत्री अनुपमा चौधरी
बुढ़ाना। आज बुधवार की सुबह राष्ट्रीय लोकदल की वरिष्ठ नेत्री अनुपमा चौधरी बुढ़ाना कस्बे की मास्टर कालोनी में स्थित अपने आवास से अपने पति और बच्चों के साथ टिकैत की राजधानी कस्बा सिसौली में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के आवास पर ढाई किलोग्राम वजन का केक लेकर पहुंची। जहां पर उन्होंने चौधरी नरेश टिकैत से मुलाकात करते हुए उनको उनके 58वें जन्मदिन पर शुभकामनायें दी और ईश्वर से उनकी लंबी आयु की कामना की। उन्होंने इस दौरान जहां एक ओर चौधरी नरेश टिकैत से केक कटवाया वहीं दूसरी ओर अनुपमा चौधरी ने चौधरी नरेश टिकैत को गिफ्ट स्वरुप एक गर्म शाल भेंट की। उसके बाद अनुपमा चौधरी ने चौधरी नरेश टिकैत से आशीर्वाद लिया। बताया जाता है कि आज बुधवार को दिन निकलने से पहले ही अनुपमा चौधरी को अपने आवास पर आता देख चौधरी नरेश टिकैत सहित पूरा परिवार खुश हुआ। तब यहां पर टिकैत के परिवार ने अनुपमा चौधरी को आशीर्वाद दिया। इस दौरान अनुपमा चौधरी के साथ उनके पति संजीव पंवार, पुत्र कुणाल पंवार और उपेंद्र बालियान भी उपस्थित रहे।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment