यूपीः शामली में शिक्षक मिली कोरोना पॉजिटिव, Omicron जांच के लिए भेजा गया सैंपलउत्तर प्रदेश के शामली में एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव मिली है. एंटीजन टेस्ट में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आरटीपीसीआर के लिए उसका सैंपल भेजा गया है. अधिकारियों का कहना है कि अगर आरटीपीसीआर में भी पॉजिटिव आता है तो जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजा जाएगा.
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में काफी लंबे वक्त के बाद एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव मिली है. इसके बाद उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है. साथ ही शिक्षक के संपर्क में आए सभी लोगों का डेटा तैयार कर उनका सैंपल भी लिया जा रहा है.
जो शिक्षक पॉजिटिव आई है, वो कुड़ाना ब्लॉक के आदमपुर गांव की रहने वाली है. अभी एंटीजन टेस्ट में उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्कूल-कॉलेजों में कोरोना की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान जब उसका टेस्ट किया गया, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
स्वास्थ्य विभाग के डीएसओ डॉ. जाहिद ने बताया कि शिक्षक का सैंपल रैंडम सैंपलिंग के तहत लिया गया था. वो कोरोना पॉजिटिव आया है. शिक्षक को होम आइसोलेशन में रखते हुए आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल भिजवाया गया है. यदि आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी पॉजिटिव आती है तो जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजा जाएगा. डीएसओ ने बताया कि इसके बाद ही पता चल पाएगा कि मरीज कोरोना के किस वैरिएंट से संक्रमित है.
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment