*थाना सरधना पुलिस द्वारा वारन्टी गिरफ्तार*
अवगत कराना है कि सरधना पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त 1. कुलदीप पुत्र राजसिंह चौहान 2. नीरज पुत्र रूमाल सिंह निवासीगण मिलक माजरा थाना सरधना, मेरठ सम्बन्धित अभियोग सं0 एसटी 642/14 मु0अ0सं0 663/2013 धारा 395/412/120बी भादवि न्याया0 स्पेशल जज पोक्सो एक्ट में अभियुक्तगण को उनके मसकन से गिरफ्तार किया गया । वारन्टी अभियुक्त कुलदीप व नीरज उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार वारण्टी / अभियुक्तगणः-*
1. कुलदीप पुत्र राजसिंह चौहान निवासी ग्राम मिलक माजरा थाना सरधना जनपद मेरठ
2. नीरज पुत्र रूमाल सिंह निवासी ग्राम मिलक माजरा थाना सरधना जनपद मेरठ
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 श्री लियाकत अली थाना सरधना मेरठ
2. का0 1043 इमरान थाना सरधना मेरठ
3. का0 255 सन्दीप कुमार थाना सरधना मेरठ
4. का0 1163 मोहित थाना सरधना मेरठ
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment