गीता विषम परिस्थिति में दिखाती है रास्ता- डॉ एमपी सिंह
फरीदाबाद से हृदयेश कुमार
December 14, 2021
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने कहा कि गीता में जीवन जीने का सार निहित है गीता मानव मात्र के लिए एकमात्र प्रेरणा का स्रोत है
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि महाभारत के युद्ध में कर्तव्य और अकर्तव्य के विषय में युद्ध भूमि में अर्जुन के अज्ञान को दूर करने के लिए श्रीमद्भागवत गीता को जगतगुरु भगवान श्री कृष्ण ने प्रकट किया परंतु व्यक्ति विशेष के मार्गदर्शन के लिए जिस ज्ञान की रचना हुई वह ज्ञान आज 21वीं शताब्दी में मानव मूल्यों के मध्य है और पथ प्रदर्शक की भूमिका में है
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि अर्जुन से कही गई श्रीकृष्ण की बातें आज भी प्रासंगिक है वास्तव में मानवों की मूलभूत आवश्यकताओं एवं प्रवृत्तियों से आज भी विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है
वर्तमान जीवन में हर समस्या का समाधान भगवान के प्रति जिज्ञासा कर्म करने की विधि, निष्काम कर्म द्वारा कर्म बंधन से छूटने की रीति, गीता बताती है कर्म योगी को सन्यासी से श्रेष्ट बताकर ग्रस्तों को सच्चे अध्यात्म से जोड़ती है ज्ञान विज्ञान से तृप्त मानव को योगी बता कर दूसरों के लिए भलाई के कार्य में लगती है ब्रह्म तत्व की जिज्ञासा को पूर्ण करती है व्यर्थ आशा व्यक्त करने वाले मनुष्यों को अज्ञानी बताकर सार्थक कर्म करना सिखाती है
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि कर्तव्य कर्मों को अशक्त रहित करना बैर भाव से रहित रहना गीता सिखाती है अमृत ज्ञान से भाईचारा प्रेम सौहार्द उत्पन्न होता है अनुचित कार्यों को करने से रोकने की शक्ति देती है जिससे हमारा जीवन सामाजिक जीवन और राष्ट्रप्रेम जागृत रहता है वास्तव में निश्चित फल की इच्छा से अशांत मन का यह पूर्ण उपचार करती है
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि सकारात्मक सोच से शरीर में आवश्यक ऊर्जा बढ़ती है और नकारात्मक सोच से ऊर्जा नष्ट होती है हम सर्वशक्तिमान हैं हम दयालु और कृपा निधान है हमें संसार के उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बनाया गया है हमें बुद्धि विवेक से काम लेना चाहिए और मानवीय अनुपम गुणों को अपनाना चाहिए गीता में निहित गुणों को आत्मसात करने से मानवीय जीवन उत्तम हो जाता है
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि जैसा मेरा विचार होता है वैसा ही हमारा दृष्टिकोण बन जाता है सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ दुख के समय को भी सहजता के साथ व्यतीत किया जा सकता है क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में सुख और दुख दोनों आते हैं हमें ऐसा कभी नहीं सोचना चाहिए कि हम गरीब हैं हमारे पास पैसा नहीं है धन का अभाव है ऐश्वर्य नहीं है यह सब समय और स्थिति के अनुसार बदलता रहता है हमें सद कर्म करना चाहिए और करते ही रहना चाहिए
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment