सूफियो ने हमेशा एकता और इंसानियत का पैग़ाम दिया,,,, शाह वकार चिश्ती
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जिशान काजमी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दरगाह हजरत उस्मान जहांगीर चिश्ती उर्फ शाह विलायत मंगलौर का सालाना,तीन दिवसीय उर्स परंपरागत तरीके से संपन्न हुआ जिसमे दूर दराज के अकीदतमंदौ ने शिरकत की।
दरगाह के मुतवल्ली एवम सज्जादा नशीन शाह वकार चिश्ती ने बताया कि उर्स तीन दिन तक मनाया गया,जिसमे हजरत उस्मान जहांगीर चिश्ती उर्फ हजरत शाह विलायत की जिंदगी, उनकी वाज ओ नसीहत,तालीम पर तफसील से रोशनी डाली गई,इस मौके पर कुरआन खानी, खत्म शरीफ़, दुआ,एवम लंगर का एहतमाम किया गया जिसमे काफी तादाद में लोगो ने शिरकत करते हुए,अकीदत के फूल पेश किए।
इस दौरान दरगाह के सज्जादानशीन शाह वक़ार चिश्ती ने हज़रत शाह विलायत की करामात पर प्रकाश डाला और कहा कि इस आस्ताने से एकता सौहार्द एवं मानवता का पैगाम जाता है।उन्होंने कहा कि सूफियों ने हमेशा एकता और इंसानियत का पैगाम दिया है। उर्स में देश की तरक्की एवं अम्न की दुआ की गई।
इस मौके पर सूफी मेहरबान सय्यद अकबर अली एड सलीम अंसारी कारी अदील फ़ारूक़ी हाफिज मंसूर नईम सरताज चौधरी इमरान ओवैस अतहर आबिद कारी मुज़ककीर राहत अली तस्लीम फ़ारूक़ी पप्पू पटवारी सुल्तान मास्टर सलीम मास्टर शकील मलिक हाफिज फरहान जमील अब्दुर्रहमान सुक्का अब्बासी डॉक्टर कामरेज सलमानी नसीम अंसारी शब्बू अहमद नवाज़ रिहान अज़ीम बाबर असद काशिफ हाशमी आदि सैकड़ों अक़ीदत मंदों ने शिरकत की।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment