थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ*
*थाना लिसाड़ी गेट पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र के साथ गौतस्कर गिरफ्तार*
अवगत कराना है कि थाना लिसाड़ी गेट पुलिस द्वारा गस्त के दौरान सुबह 05.00 बजे खाली पडे प्लाट में गौकशी करने का प्रयास करते हुए अभियुक्त एहसान पुत्र रहीस अहमद नि0 गली न0 27 न्यू इस्लामनगर फतेहउल्लापुर थाना लिसाडी गेट मेरठ को मय एक अदद नाजायज तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार किया गया व मौके से एक लडकी का गुटखा व दो रस्सी व एक गाय जिन्दा बरामद की गयी एवं अभियुक्त 1. इरशाद पुत्र इब्राहिम निवासी गली नं0 27 फतेउल्लापुर थाना लिसाड़ीगेट मेरठ 2. अरवाज पुत्र नामालूम निवासी फतेउल्लापुर थाना लिसाड़ीगेट मेरठ व 02 व्यक्ति अज्ञात मौके से भाग गये । इस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 670/2021 धारा 3/8 गोवध निवारण अधिनिमय बनाम एहसान आदि उपरोक्त व मु0अ0सं0 671/2021 धारा 3/25 आमर्स एक्ट बनाम अभियुक्त एहसान उपरोक्त पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
*गिरफ्तार अभियुक्तः-*
एहसान पुत्र रहीस अहमद नि0 गली न0 27 न्यू इस्लामनगर फतेहउल्लापुर थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
*आपराधिक इतिहासः-*
मु0अ0स0 670/2021 धारा 3/8 गौवध अधिनियम थाना लिसाड़ी गेट मेरठ ।
मु0अ0स0 671/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लिसाड़ी गेट मेरठ ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार
है0का0 512 धर्मपाल सिंह
का0 617 नीटू
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment