ब्लाक में रालोद का धरना आज 5वें दिन भी रहा जारी
बुढ़ाना (नसीम कुरैशी)। आज बुधवार के दिन बुढ़ाना ब्लाक परिसर में रालोद के कार्यकर्ताओं का धरना 5वें दिन भी जारी रहा। आज के धरने को संबोधित करते हुए रालोद के वरिष्ठ नेता बालकिशोर त्यागी ने कहा कि 18 दिसंबर को बीडीओ कपिल कुमार की भ्रष्ट निति के चलते ब्लाक में होने वाली तालाबंदी में हजारों लोग भाग लेंगे और ब्लाक के बाहर धरना देंगे। इस दिन राष्ट्रीय लोकदल के किसी भी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने की प्रबल संभावना है। इस तालाबंदी को सफल बनाने के लिए गांव के लोगों से संपर्क संवाद किया जा रहा है। पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद मलिक ने कहा कि विकास कार्यों के ना होने से बुढ़ाना ब्लाक के लाखों ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बीडीओ की हठधर्मिता के चलते सभी गांवों के विकास कार्य एकदम ठप्प पड़े हैं। बीडीओ भाजपा के जनप्रतिनिधियों के इशारे पर काम कर रहे हैं और वो ये नहीं चाहते कि रालोद की ब्लाक प्रमुख के कर कमलों द्वारा विकास कार्य हों। क्योंकि अगर ऐसा हो गया तो विधानसभा चुनाव में भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी। बस इसी सोच के तहत वे विकास कार्यों में रोडा बनकर लाखों ग्रामीणों को समस्याओं के जाल में फांस रहे हैं। जिसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अगर बीडीओ हटाये नही जाते हैं तो आगामी 18 दिसंबर को ब्लाक की तालाबंदी होगी। आज के धरने पर मुख्य रूप से बिशनपाल सिंह महेले, जगबीर सिंह प्रधान भसाना, डॉक्टर शादाब जमाल, अनुराग बावरा, आकाश शर्मा बडकता, गुलफाम जौला, बाल किशोर त्यागी, संयम पंवार व नियम पंवार इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment