थानाभवन की संस्था, हिन्दू/मुस्लिम एकता ट्रस्ट ने गरीबो व ज़रूरतमंदो को कम्बलो का वितरण किया। ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, जलालाबाद। प्राप्त जानकारी के अनुसार,निकटवर्ती कस्बा थानाभवन,स्तिथ वंदना गार्डन में सामाजिक संस्था,हिंदू,मुस्लिम एकता ट्रस्ट द्वारा शानदार कार्यक्रम का आयोजन कर,गरीबों,जरूरतमंद लोगो को निशुल्क कम्बलो का वितरण किया गया।कंबल प्राप्त करने वाले लोगो ने इस ट्रस्ट के प्रति आभार,धन्यवाद व्यक्त करते हुए,मुख कंठ से आशीर्वाद/दुआए दी। ट्रस्ट के मुख्य श्री आई के राजा ने जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ती ठंड को देखते हुए,नगर एवं क्षेत्र के जरूरतमंद लोगो को टीम हिन्दू/मुस्लिम एकता ट्रस्ट के द्वारा कम्बल वितरण किया गया। नगर के वन्दना गार्डन में एक प्रोग्राम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुस्लिम जोगी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी चौधरी ज़ाकिर व जगपाल नानौता मुख्य सेक्टर प्रभारी सहारनपुर मंडल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया ।प्रोग्राम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सागर प्रजापति,प्रदीप यारपुर, सुनील जाटव,तारीफ शाह हरबीर सिंह, देवेन्द्र आर्य, राव अबरार,आदि शामिल रहे। टीम के पदाधिक...