Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2021

थानाभवन की संस्था, हिन्दू/मुस्लिम एकता ट्रस्ट ने गरीबो व ज़रूरतमंदो को कम्बलो का वितरण किया।

थानाभवन की संस्था, हिन्दू/मुस्लिम एकता ट्रस्ट ने गरीबो व ज़रूरतमंदो को कम्बलो का वितरण किया। ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, जलालाबाद। प्राप्त जानकारी के अनुसार,निकटवर्ती कस्बा थानाभवन,स्तिथ वंदना गार्डन में सामाजिक संस्था,हिंदू,मुस्लिम एकता ट्रस्ट द्वारा शानदार कार्यक्रम का आयोजन कर,गरीबों,जरूरतमंद लोगो को निशुल्क कम्बलो का वितरण किया गया।कंबल प्राप्त करने वाले लोगो ने इस ट्रस्ट के प्रति आभार,धन्यवाद व्यक्त करते हुए,मुख कंठ से आशीर्वाद/दुआए दी। ट्रस्ट के मुख्य श्री आई के राजा ने जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ती ठंड को देखते हुए,नगर एवं क्षेत्र के जरूरतमंद लोगो को टीम हिन्दू/मुस्लिम एकता ट्रस्ट के द्वारा कम्बल वितरण किया गया। नगर के वन्दना गार्डन में एक प्रोग्राम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुस्लिम जोगी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी चौधरी ज़ाकिर व जगपाल नानौता मुख्य सेक्टर प्रभारी सहारनपुर मंडल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया ।प्रोग्राम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सागर प्रजापति,प्रदीप यारपुर, सुनील जाटव,तारीफ शाह हरबीर सिंह, देवेन्द्र आर्य, राव अबरार,आदि शामिल रहे। टीम के पदाधिक...

सूफियो ने हमेशा एकता और इंसानियत का पैग़ाम दिया,,,, शाह वकार चिश्ती

सूफियो ने हमेशा एकता और इंसानियत का पैग़ाम दिया,,,, शाह वकार चिश्ती ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, जिशान काजमी। प्राप्त जानकारी के अनुसार दरगाह हजरत उस्मान जहांगीर चिश्ती उर्फ शाह विलायत मंगलौर का सालाना,तीन दिवसीय उर्स परंपरागत तरीके से संपन्न हुआ जिसमे दूर दराज के अकीदतमंदौ ने शिरकत की। दरगाह के मुतवल्ली एवम सज्जादा नशीन शाह वकार चिश्ती ने बताया कि उर्स तीन दिन तक मनाया गया,जिसमे हजरत उस्मान जहांगीर चिश्ती उर्फ हजरत शाह विलायत की जिंदगी, उनकी वाज ओ नसीहत,तालीम पर तफसील से रोशनी डाली गई,इस मौके पर कुरआन खानी, खत्म शरीफ़, दुआ,एवम लंगर का एहतमाम किया गया जिसमे काफी तादाद में लोगो ने शिरकत करते हुए,अकीदत के फूल पेश किए। इस दौरान दरगाह के सज्जादानशीन शाह वक़ार चिश्ती ने हज़रत शाह विलायत की करामात पर प्रकाश डाला और कहा कि इस आस्ताने से एकता सौहार्द एवं मानवता का पैगाम जाता है।उन्होंने कहा कि सूफियों ने हमेशा एकता और इंसानियत का पैगाम दिया है। उर्स में देश की तरक्की एवं अम्न की दुआ की गई। इस मौके पर सूफी मेहरबान सय्यद अकबर अली एड सलीम अंसारी कारी अदील फ़ारूक़ी हाफिज मंसूर नईम सरताज चौधरी इमरान ...

शामली की संस्था, जन चेतना दिव्यांग सोसायटी ने किया, पद विस्तारीकरण, पद भार परिवर्तन।

शामली की संस्था, जन चेतना दिव्यांग सोसायटी ने किया, पद विस्तारीकरण, पद भार परिवर्तन। ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, जिशान काजमी, जलालाबाद,शामली। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद शामली की सामाजिक संस्था, जन चेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 के संस्थापक/ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नन्द किशोर मित्तल ने नवनियुक्त टीम पद विस्तारीकरण व पदभार परिवर्तन ,करते हुए,महिला प्रदेश अध्यक्ष व जिला प्रभारी पद नई नियुक्ति,के रूप में डॉ0 पायल कश्यप जी दिव्यांग सेविका को महिला विंग, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष, व जिला प्रभारी पद पर नियुक्ति की गई है। पूर्व में भी डॉ0 पायल कश्यप जी इसी पद पर कार्य सेवा में रही। दिव्यांग सेवा महिला सशक्तिकरण को देखते हुए अहम निर्णय लिया गया है। मंजू सिंह,को महिला मण्डल अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया जाता है। पारस बंसल जी प्रदेश उपाध्यक्ष जी सोसायटी कार्यो में काफी समय से रुचि नही ले रहे व कार्यक्रमो में समय देना शून्य रहा इसलिए पारस बंसल जी को प्रदेश उपाध्यक्ष पद से विमुक्त किया जाता है। साथ ही नए प्रदेश उपाध्यक्ष की नियुक्ति समाजसेवी रामकुमार संगल जी कैराना निवासी को नियुक्त किया गया है। नई नियुक्...

किसी व्यक्ति, वस्तु ,भाव के प्रति सकारात्मक रुझान सम्मानित जिंदगी देता है -डॉ एमपी सिंह

किसी व्यक्ति, वस्तु ,भाव के प्रति सकारात्मक रुझान सम्मानित जिंदगी देता है -डॉ एमपी सिंह अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष वे देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ एमपी सिंह का कहना है कि सकारात्मक और नकारात्मक रुझान पर ही है इंसान का सुख और दुख निर्भर करता है इसलिए हमें सकारात्मक सोच पर ही जीना चाहिए यदि कोई सामने कोई जवान लड़की खड़ी है और आप आजा आजा की आवाज लगाते हैं तो वह बदतमीजी होगी और उसका दुष्परिणाम भुगतना ही पड़ेगा यदि कोई आपसे बात करना चाहता है और आप उसे अंडरस्टीमेट करते हैं और कहते हैं कि तेरी मेरे से बात करने की औकात नहीं है परे हट तेरी तरह के 500 मेरी जेब में पड़े रहते हैं तो वह भी बदतमीजी होगी डॉ एमपी सिंह ने कहा कि किसी के प्रति बुरा सोचना और किसी को बुरा बोलना, किसी को नीचा दिखाना, किसी को अपमानित करना, किसी को निर्लज्ज करना अच्छी बात नहीं है हमें सभी का यथा योग्य सम्मान करना चाहिए और जो जैसा हो उसके साथ वैसा ही व्यवहार करना चाहिए डॉ एमपी सिंह ने बताया कई लोग सुबह एक व्यक्ति का चेहरा देख कर कहते हैं कि आज का दिन तो मेरा कामयाब हो गया और दूसरे व्यक्ति का चेह...

टिकैत को बर्थडे की बधाई देने सिसौली पहुंची रालोद नेत्री अनुपमा चौधरी

टिकैत को बर्थडे की बधाई देने सिसौली पहुंची रालोद नेत्री अनुपमा चौधरी बुढ़ाना। आज बुधवार की सुबह राष्ट्रीय लोकदल की वरिष्ठ नेत्री अनुपमा चौधरी बुढ़ाना कस्बे की मास्टर कालोनी में स्थित अपने आवास से अपने पति और बच्चों के साथ टिकैत की राजधानी कस्बा सिसौली में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के आवास पर ढाई किलोग्राम वजन का केक लेकर पहुंची। जहां पर उन्होंने चौधरी नरेश टिकैत से मुलाकात करते हुए उनको उनके 58वें जन्मदिन पर शुभकामनायें दी और ईश्वर से उनकी लंबी आयु की कामना की। उन्होंने इस दौरान जहां एक ओर चौधरी नरेश टिकैत से केक कटवाया वहीं दूसरी ओर अनुपमा चौधरी ने चौधरी नरेश टिकैत को गिफ्ट स्वरुप एक गर्म शाल भेंट की। उसके बाद अनुपमा चौधरी ने चौधरी नरेश टिकैत से आशीर्वाद लिया। बताया जाता है कि आज बुधवार को दिन निकलने से पहले ही अनुपमा चौधरी को अपने आवास पर आता देख चौधरी नरेश टिकैत सहित पूरा परिवार खुश हुआ। तब यहां पर टिकैत के परिवार ने अनुपमा चौधरी को आशीर्वाद दिया। इस दौरान अनुपमा चौधरी के साथ उनके पति संजीव पंवार, पुत्र कुणाल पंवार और उपेंद्र बालियान भी उपस्थित रहे।

ब्लाक में रालोद का धरना आज 5वें दिन भी रहा जारी

ब्लाक में रालोद का धरना आज 5वें दिन भी रहा जारी बुढ़ाना (नसीम कुरैशी)। आज बुधवार के दिन बुढ़ाना ब्लाक परिसर में रालोद के कार्यकर्ताओं का धरना 5वें दिन भी जारी रहा। आज के धरने को संबोधित करते हुए रालोद के वरिष्ठ नेता बालकिशोर त्यागी ने कहा कि 18 दिसंबर को बीडीओ कपिल कुमार की भ्रष्ट निति के चलते ब्लाक में होने वाली तालाबंदी में हजारों लोग भाग लेंगे और ब्लाक के बाहर धरना देंगे। इस दिन राष्ट्रीय लोकदल के किसी भी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने की प्रबल संभावना है। इस तालाबंदी को सफल बनाने के लिए गांव के लोगों से संपर्क संवाद किया जा रहा है। पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद मलिक ने कहा कि विकास कार्यों के ना होने से बुढ़ाना ब्लाक के लाखों ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बीडीओ की हठधर्मिता के चलते सभी गांवों के विकास कार्य एकदम ठप्प पड़े हैं। बीडीओ भाजपा के जनप्रतिनिधियों के इशारे पर काम कर रहे हैं और वो ये नहीं चाहते कि रालोद की ब्लाक प्रमुख के कर कमलों द्वारा विकास कार्य हों। क्योंकि अगर ऐसा हो गया तो विधानसभा चुनाव में भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी। बस इसी सोच के तहत वे...

साइकिल पर पर्यावरण का संदेश देने निकले महेश का हुआ स्वागत

साइकिल पर पर्यावरण का संदेश देने निकले महेश का हुआ स्वागत पानीपत (नसीम कुरैशी)। रुद्रा वेलफेयर सोसाइटी पानीपत द्वारा आज बुधवार के दिन रोटरियन महेश साइकिलिस्ट का हरियाणा प्रदेश के जनपद पानीपत में पहुंचने पर लाल बत्ती संविधान चौक पर फूल मालाओं से स्वागत कर उनका हौंसला बढ़ाया गया। मिली जानकारी के अनुसार महेश बीते दिनों से खुद अकेले ही साइकिल पर कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के भ्रमण पर पर्यावरण संरक्षण के लिए निकले हुए हैं। जिसमे उनके पानीपत पहुंचने पर रुद्रा वेलफेयर सोसाइटी पानीपत के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। यहां पर रुद्रा टीम के महासचिव पंकज रुद्रा ओर प्रधान काजल शर्मा ने पानीपत आगमन पर उनका स्वागत किया और उनकी हौसला अफजाई की। इतनी ठंड के बावजूद भी वे अकेले साइकिल पर पर्यावरण संरक्षण का मैसेज देते हुए जा रहे हैं। जिसके फलस्वरूप उनको रुद्रा वेलफेयर सोसाइटी पानीपत के द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित भी किया गया। जिसमें प्रातकाल के समय उनका स्वागत टीम के सदस्यों शशि मान, अमित शर्मा, अशीष मुआना और सुधांशु गुज्जर सहित अन्य कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ...

गीता विषम परिस्थिति में दिखाती है रास्ता- डॉ एमपी सिंह फरीदाबाद से हृदयेश कुमार

गीता विषम परिस्थिति में दिखाती है रास्ता- डॉ एमपी सिंह फरीदाबाद से हृदयेश कुमार December 14, 2021 अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने कहा कि गीता में जीवन जीने का सार निहित है गीता मानव मात्र के लिए एकमात्र प्रेरणा का स्रोत है डॉ एमपी सिंह ने बताया कि महाभारत के युद्ध में कर्तव्य और अकर्तव्य के विषय में युद्ध भूमि में अर्जुन के अज्ञान को दूर करने के लिए श्रीमद्भागवत गीता को जगतगुरु भगवान श्री कृष्ण ने प्रकट किया परंतु व्यक्ति विशेष के मार्गदर्शन के लिए जिस ज्ञान की रचना हुई वह ज्ञान आज 21वीं शताब्दी में मानव मूल्यों के मध्य है और पथ प्रदर्शक की भूमिका में है डॉ एमपी सिंह ने बताया कि अर्जुन से कही गई श्रीकृष्ण की बातें आज भी प्रासंगिक है वास्तव में मानवों की मूलभूत आवश्यकताओं एवं प्रवृत्तियों से आज भी विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है वर्तमान जीवन में हर समस्या का समाधान भगवान के प्रति जिज्ञासा कर्म करने की विधि, निष्काम कर्म द्वारा कर्म बंधन से छूटने की रीति, गीता बताती है कर्म योगी को सन्यासी से श्रेष्ट बताकर ग्रस...

मोदी सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेकों कदम उठाए हैं:मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश अपराध एवं भ्रष्टाचार मुक्त:पारुल ढाका

मोदी सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेकों कदम उठाए हैं:मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश अपराध एवं भ्रष्टाचार मुक्त:पारुल ढाका चंडीगढ़ 15 दिसंबर। सुनील कुमार जांगड़ा. भारतीय ग्रामीण महिला संघ, हरियाणा प्रदेश उपाध्यक्षा एवं भारतीय खाद्य निगम. परामर्शदाता कमेटी सदस्या व भारतीय जनता पार्टी.हरियाणा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या तथा वरिष्ठ समाजसेविका पारुल ढाका ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण को लेकर गंभीर रही हैं इसलिए जिसका लाभ बड़े पैमाने पर देश की महिलाओं को मिल रहा है. भारत सरकार का उद्देश्य यही है कि महिलाएं भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर निरंतर लंबा सफर तय करें और आगे बढ़ें. हालांकि महिलाओं की प्रत्येक क्षेत्र में भागीदारी बढ़ती जा रही है.मोदी सरकार की महिलाओं को लेकर विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं हम सबके बीच हैं। समाजसेविका पारुल ढाका ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना का शुभारंभ हरियाणा के पानीपत में 22 जनवरी 2015 हुआ था. इस योजना का मुख्य उद्देश्य बालिका...

आज जिलाधिकारी श्री चंद्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की मीटिंग कचहरी के लोकवाणी सभागार में आहूत की गई,

आज जिलाधिकारी श्री चंद्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की मीटिंग कचहरी के लोकवाणी सभागार में आहूत की गई, बैठक में व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्री सुनील तायल जी की ओर से प्रतिभाग करते हुए बाज़ारों की,सुरक्षा, स्ट्रीट लाइट, श्रम विभाग,एम,डी,से,ओर,नगरपालिका, सड़कों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया, जिलाधिकारी महोदय ने तुरंत निराकरण के आदेश दिए। बैठक में DM, CDO, ADM E, EO आदि अधिकारियों के साथ,सुनील,तायल अजय सिंघल, सुलक्खन सिंह नामधारी मंडल संयोजक विनय कुमार जी अनेक पदाधिकारियों ने समस्याओं को रखा।

यूपीः शामली में शिक्षक मिली कोरोना पॉजिटिव

यूपीः शामली में शिक्षक मिली कोरोना पॉजिटिव, Omicron जांच के लिए भेजा गया सैंपलउत्तर प्रदेश के शामली में एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव मिली है. एंटीजन टेस्ट में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आरटीपीसीआर के लिए उसका सैंपल भेजा गया है. अधिकारियों का कहना है कि अगर आरटीपीसीआर में भी पॉजिटिव आता है तो जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजा जाएगा. उत्तर प्रदेश के शामली जिले में काफी लंबे वक्त के बाद एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव मिली है. इसके बाद उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है. साथ ही शिक्षक के संपर्क में आए सभी लोगों का डेटा तैयार कर उनका सैंपल भी लिया जा रहा है.  जो शिक्षक पॉजिटिव आई है, वो कुड़ाना ब्लॉक के आदमपुर गांव की रहने वाली है. अभी एंटीजन टेस्ट में उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्कूल-कॉलेजों में कोरोना की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान जब उसका टेस्ट किया गया, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. स्वास्थ्य विभाग के डीएसओ डॉ. जाहिद ने बताया कि शिक्षक का सैंपल रैंडम सैंपलिंग के तहत लिया गया था. वो कोरोना पॉजिटिव आया है. शिक्षक को होम आइसोलेशन में रखते हुए आरटीपी...

वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ का निधन

वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ का निधन हो गया है। 67 की उम्र में उन्होंने दिल्ली के अपोलो अस्पताल में आखिरी सांस ली है। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े चार बजे उनका निधन हुआ। दूरदर्शन और एनडीटीवी जैसे समाचार चैनलों के लिए सेवाएं दे चुके दुआ हिंदी पत्रकारिता के जाने माने चेहरा रहे, दुआ को लीवर में संक्रमण के कारण कुछ दिनों पहले परमानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले 5 दिनों से वह अपोलो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे। दुआ अपने पीछे दो बेटियां छोड़ गए हैं। दुआ की पत्नी का इसी साल जून में कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया था। दुआ भी कोरोना से लड़े थे और इसके बाद से उनका शरीर लगातार कमजोर होता गया। दुआ का अंतिम संस्कार रविवार दोपहर 12 बजे लोधी श्मशान गृह में किया जाएगा। दुआ की बेटी अभिनेत्री मल्लिका ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''वह (पिता विनोद दुआ) अब हमारी मां और उनकी प्यारी पत्नी चिन्ना के साथ स्वर्ग में है और वे साथ में गाना, खाना पकाना और यात्रा जारी रखेंगे।'' विनोद दुआ की एक और बेटी बकुल दुआ हैं, जो मनोवैज्ञानिक हैं।

जनपद में 30 जनवरी 2022 तक धारा 144 लागू*

*जनपद में 30 जनवरी 2022 तक धारा 144 लागू* *मुजफ्फरनगर:-* 04 दिसम्बर 2021...... अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि आगामी दिनों मे चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस, क्रिसमस डे, गुरू गोविंद सिंह जयंती, मकर संक्रान्ति, गणतंत्र दिवस आदि अन्य त्यौहार/पर्व मनाये जाने प्रस्तावित है व विभिन्न विद्यालयो/विश्व विद्यालयो एंव संस्थाओ की प्रतियोगी/सामान्य तथा तकनीकी/गैर तकनीकी परिक्षए आयोजित की जानी है साथ ही विभिन्न राजनैतिक/सामाजिक संगठनो द्वारा धरना प्रदर्शन के दृष्टिगत अवांछनीय तत्वो द्वारा कानून एंव शांति व्यवस्था के विपरित कार्य करते हुए जनपद की शांति एंव कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाला जा सकता है। चूॅकि यह जनपद एक अति सवेदनशील जनपद है विगत अनुभवो के आधार पर इस जनपद मे छोटी-छोटी घटनाओ के लेकर कई बार साम्प्रदायिक रूप से विवाद उत्पन्न होते रहे है। नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की तीसरी लहर आने की भी पूर्ण संभावना बनी हुई है, जिसके नियन्त्रण हेतु वैक्सीन लगाये जाने (टीकाकरण अभियान) का कार्यक्रम भी चल रहा...

थाना सरधना पुलिस द्वारा वारन्टी गिरफ्तार*

*थाना सरधना पुलिस द्वारा वारन्टी गिरफ्तार* अवगत कराना है कि सरधना पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त 1. कुलदीप पुत्र राजसिंह चौहान 2. नीरज पुत्र रूमाल सिंह निवासीगण मिलक माजरा थाना सरधना, मेरठ सम्बन्धित अभियोग सं0 एसटी 642/14 मु0अ0सं0 663/2013 धारा 395/412/120बी भादवि न्याया0 स्पेशल जज पोक्सो एक्ट में अभियुक्तगण को उनके मसकन से गिरफ्तार किया गया । वारन्टी अभियुक्त कुलदीप व नीरज उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । *गिरफ्तार वारण्टी / अभियुक्तगणः-* 1. कुलदीप पुत्र राजसिंह चौहान निवासी ग्राम मिलक माजरा थाना सरधना जनपद मेरठ 2. नीरज पुत्र रूमाल सिंह निवासी ग्राम मिलक माजरा थाना सरधना जनपद मेरठ *गिरफ्तार करने वाली टीमः-* 1. उ0नि0 श्री लियाकत अली थाना सरधना मेरठ 2. का0 1043 इमरान थाना सरधना मेरठ 3. का0 255 सन्दीप कुमार थाना सरधना मेरठ 4. का0 1163 मोहित थाना सरधना मेरठ

लिसाड़ी गेट पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र के साथ गौतस्कर गिरफ्तार*

थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ* *थाना लिसाड़ी गेट पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र के साथ गौतस्कर गिरफ्तार* अवगत कराना है कि थाना लिसाड़ी गेट पुलिस द्वारा गस्त के दौरान सुबह 05.00 बजे खाली पडे प्लाट में गौकशी करने का प्रयास करते हुए अभियुक्त एहसान पुत्र रहीस अहमद नि0 गली न0 27 न्यू इस्लामनगर फतेहउल्लापुर थाना लिसाडी गेट मेरठ को मय एक अदद नाजायज तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार किया गया व मौके से एक लडकी का गुटखा व दो रस्सी व एक गाय जिन्दा बरामद की गयी एवं अभियुक्त 1. इरशाद पुत्र इब्राहिम निवासी गली नं0 27 फतेउल्लापुर थाना लिसाड़ीगेट मेरठ 2. अरवाज पुत्र नामालूम निवासी फतेउल्लापुर थाना लिसाड़ीगेट मेरठ व 02 व्यक्ति अज्ञात मौके से भाग गये । इस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 670/2021 धारा 3/8 गोवध निवारण अधिनिमय बनाम एहसान आदि उपरोक्त व मु0अ0सं0 671/2021 धारा 3/25 आमर्स एक्ट बनाम अभियुक्त एहसान उपरोक्त पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा । *गिरफ्तार अभियुक्तः-* एहसान पुत्र रहीस अहमद नि0 गली न0 27 न्यू इस्लामनगर फतेहउल्लापुर थाना लिसाडी गेट मेरठ । *आपराधिक...