बुलन्दशहर में तैनात दरोगा की बेटी ने बिजनौर में लहराया परचम
गुलावठी कोतवाली की सनौटा चौकी प्रभारी अशोक कुमार की पुत्री ने बिजनोर में जीता मूट कोर्ट कंपटीशन
पुत्री की सफलता पर दरोगा अशोक कुमार को बंधाई दे रहे हैं लोग
गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। जनपद में तैनात एक पुलिस उपनिरीक्षक की बेटी ने बिजनोर में मूट कंपटीशन में हिस्सा लेकर प्रथम स्थान पर जीत दर्ज कराई है। जनपद के गुलावठी कोतवाली की सनौटा पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक कुमार की पुत्री शिवानी ने 10 नवंबर को राज्य विधिक सेवा अधिकरण के तहत जिला विधिक सेवा अधिकरण बिजनौर द्वारा आयोजित कराये गए मूट कोर्ट कंपटीशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस मौके पर शिवानी को सिविल जज बिजनौर शिवानंद गुप्ता ने आवाज व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। शिवानी ने अपनी मेहनत का लोहा मनवाया है। दरोगा अशोक कुमार ने बताया की उनकी पुत्री शिवानी बिजनोर के विवेक कॉलेज से एलएलबी फ़ाइनल ईयर की छात्रा है। जो इस बार अंतिम समेस्टर की परीक्षा दे चुकी है। अभी परीक्षा का परिणाम आना बाकी है। शिवानी सिविल जज के लिए पीसीएस जे की परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। इसी माह आगामी 29 तारीख को उनकी राजिस्थान के कोटा में परीक्षा का पेपर है। दरोगा अशोक कुमार को उनकी बेटी की इस सफलता पर उनके शुभचिंतक और जनपद के लोग खूब बंधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।
क्या है मूट कंपटीशन ?
मूट कंपटीशन, कानून की शिक्षा (लॉ की पढ़ाई) ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राओं के बीच उनकी मेहनत और उनके जज्बे को परखने के लिए जिले के वरिष्ठ न्याय मूर्तियों द्वारा कंपटीशन आयोजित कराया जाता है। जिसमें भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को अपनी क़ानूनी पढ़ाई और अपने जब्जे का साक्षात्कार के माध्यम से इम्तिहान देना होता है।
बचपन से होनहार है शिवानी
दरोगा अशोक कुमार बताते हैं कि उनकी बेटी बचपन से ही होशियार और होनहार है। रामपुर में पोस्टिंग के दौरान उनका परिवार साथ था। जब शिवानी कक्षा 4-5 में थी। तो रामपुर पुलिस लाइन में जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिवानी की मेहनत और लग्न देखकर रामपुर के तत्कालीन एसएसपी दुर्गा शरण मिश्रा और आईपीएस बी•डी• पालशन ने दुलार करके शिवानी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान से नवाजा था।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment