गुलावठी में आखिर किसकी सह पर हो रहा है मिट्ठी का अवैध खनन ? गुलावठी में बड़े पैमाने पर हो रहा पुलिस की नाक के नीचे अवैध खनन • रातभर दौड़ते हैं मिट्ठी भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली और डंपर, पुलिस मौन • प्रकृति से छेड़छाड़ कर भू-गर्भ बर्बाद कर रहे हैं खनन माफिया • आखिर कौन है इन खनन-माफियाओं का ठेकेदार ? कौन करवा रहा है गुलावठी में अवैध खनन ? • बुलन्दशहर में खनन अधिकारी की सुस्ती के चलते खनन-माफियाओं के हौसले बुलंद • कार्रवाई न होने पर भाकियू (महाशक्ति) ने दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी गुलावठी/बुलन्दशहर (ब्यूरो रिपोर्ट)। प्रकृति से छेड़छाड़ करना कितना ज्यादा घातक और प्राकृतिक आपदाओं से भरा आपदादायी साबित हो सकता है, शायद इसका अंदाजा अभी खनन-माफियाओं को नहीं है। इसी कारण वह साज करके बेख़ौफ़ भूमि का सीना चीर रहे हैं। यह तब हो रहा है जब बुलन्दशहर के जिलाधिकारी ने खनन-माफियाओं पर सख्त कार्रवाई के लिए जिला खनन अधिकारी के पेच कसे हुए हैं। मगर खनन अधिकारी की सुस्ती के कारण ही गुलावठी में बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन फल-फूल रहा है। गुलावठी में पुलिस की नाक के नीचे खनन-माफिया चंद कागज के टुकड़ों की ल...