Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2021

muzaffarnagar media club ki karyakarini ghoshit

एडिशनल सीएमओ की छापेमारी से पहले ही झोलाछाप चिकित्सक क्लीनिक बंद कर फरार

एडिशनल सीएमओ की छापेमारी से पहले ही झोलाछाप चिकित्सक क्लीनिक बंद कर फरार - डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत का लगा था आरोप - कस्बे के ही अन्य चिकित्सक भी जांच करने पहुंची टीम को आया देख फरार थानाभवन- डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत के आरोप के मामले में एडिशनल सीएमओ ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ तथाकथित महिला चिकित्सक के क्लीनिक पर छापा मारा। टीम के आने से पहले ही क्लीनिक को बंद कर झोलाछाप महिला चिकित्सक फरार हो गई। जनपद शामली के कस्बा थानाभवन निवासी मदन ने अपनी पत्नी सविता को थानाभवन में महिला चिकित्सक के यहां खांसी की दवाई दिलाने गया था। आरोप है की महिला चिकित्सक ने डिलीवरी करने के नाम पर भर्ती कर उसके बच्चे को मार दिया। जिसके बाद पीड़ित ने अपनी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर न्याय की गुहार लगाई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग शामली एडिशनल सीएमओ डॉ विनोद कुमार अपनी टीम के साथ बुधवार के दिन थानाभवन पुलिस चौकी के पीछे चल रहे एक मकान में तथाकथित महिला चिकित्सक डॉक्टर बबीता के क्लीनिक पर छापेमारी करने पहुंचे। टीम के पहुंचने से पहले ही आरोपी झोलाछाप महिला चिकित्सक अपने क्लीनिक पर ...

गुलावठी कोतवाली की सनौटा चौकी प्रभारी अशोक कुमार की पुत्री ने बिजनोर में जीता मूट कोर्ट कंपटीशन

बुलन्दशहर में तैनात दरोगा की बेटी ने बिजनौर में लहराया परचम गुलावठी कोतवाली की सनौटा चौकी प्रभारी अशोक कुमार की पुत्री ने बिजनोर में जीता मूट कोर्ट कंपटीशन पुत्री की सफलता पर दरोगा अशोक कुमार को बंधाई दे रहे हैं लोग गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। जनपद में तैनात एक पुलिस उपनिरीक्षक की बेटी ने बिजनोर में मूट कंपटीशन में हिस्सा लेकर प्रथम स्थान पर जीत दर्ज कराई है। जनपद के गुलावठी कोतवाली की सनौटा पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक कुमार की पुत्री शिवानी ने 10 नवंबर को राज्य विधिक सेवा अधिकरण के तहत जिला विधिक सेवा अधिकरण बिजनौर द्वारा आयोजित कराये गए मूट कोर्ट कंपटीशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस मौके पर शिवानी को सिविल जज बिजनौर शिवानंद गुप्ता ने आवाज व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। शिवानी ने अपनी मेहनत का लोहा मनवाया है। दरोगा अशोक कुमार ने बताया की उनकी पुत्री शिवानी बिजनोर के विवेक कॉलेज से एलएलबी फ़ाइनल ईयर की छात्रा है। जो इस बार अंतिम समेस्टर की परीक्षा दे चुकी है। अभी परीक्षा का परिणाम आना बाकी है। शिवानी सिविल जज के लिए पीसीएस जे की परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। इस...

गुलावठी में बड़े पैमाने पर हो रहा पुलिस की नाक के नीचे अवैध खनन

गुलावठी में आखिर किसकी सह पर हो रहा है मिट्ठी का अवैध खनन ? गुलावठी में बड़े पैमाने पर हो रहा पुलिस की नाक के नीचे अवैध खनन • रातभर दौड़ते हैं मिट्ठी भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली और डंपर, पुलिस मौन • प्रकृति से छेड़छाड़ कर भू-गर्भ बर्बाद कर रहे हैं खनन माफिया • आखिर कौन है इन खनन-माफियाओं का ठेकेदार ? कौन करवा रहा है गुलावठी में अवैध खनन ? • बुलन्दशहर में खनन अधिकारी की सुस्ती के चलते खनन-माफियाओं के हौसले बुलंद • कार्रवाई न होने पर भाकियू (महाशक्ति) ने दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी गुलावठी/बुलन्दशहर (ब्यूरो रिपोर्ट)। प्रकृति से छेड़छाड़ करना कितना ज्यादा घातक और प्राकृतिक आपदाओं से भरा आपदादायी साबित हो सकता है, शायद इसका अंदाजा अभी खनन-माफियाओं को नहीं है। इसी कारण वह साज करके बेख़ौफ़ भूमि का सीना चीर रहे हैं। यह तब हो रहा है जब बुलन्दशहर के जिलाधिकारी ने खनन-माफियाओं पर सख्त कार्रवाई के लिए जिला खनन अधिकारी के पेच कसे हुए हैं। मगर खनन अधिकारी की सुस्ती के कारण ही गुलावठी में बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन फल-फूल रहा है। गुलावठी में पुलिस की नाक के नीचे खनन-माफिया चंद कागज के टुकड़ों की ल...