फ़ोटो
अयोध्या। सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के महंत आनंददास जी महाराज ने परमहंसदास के बयानबाजी को गलत बताया है। उन्होंने कहा है कि परमहंसदास फर्जी जगतगुरु बने हुए घूम रहा है। साधु का चोला पहनकर आये दिन गलत बयान देता है। इनको ना तो अखाड़ों ने मान्यता दी है ना ही अयोध्या के प्रमुख धर्म आचार्यों ने ही मान्यता दी हैं। यह मीडिया में छपे रहने और सुर्खियों में बने रहने हेतु परमहंसदास गलत बयानबाजी कर अयोध्या का माहौल गर्म करता है। महंत आनंददास ने कहा कि परमहंस दास अब तक जितना झूठ बोले हैं। सब जनता व अयोध्या के संत महंत अब सब जान चुके हैं। इससे संत समाज की गरिमा बहुत ही धूमिल हो रही है। परमहंसदास राजनीतिक लाभ लेने व मीडिया में बने रहने हेतु आए दिन गलत बयानबाजी व घोषणा करते रहते हैं। ताकि अखबारों, टीवी चैनलों में की चर्चा में बने रहें। लेकिन उनके गलत बयान बाजी व मिथ्या घोषणा से अयोध्या का माहौल गर्म होता है और संत समाज की गरिमा बहुत ही धूमिल होती है। हनुमानगढ़ी मन्दिर के महंत आनंददास महराज ने कहा कि संत समाज का काम है पूजा पाठ करने के साथ ही परमार्थ सेवा व सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देना। लेकिन फेक व फर्जी जगत गुरु परमहंस आचार्य केवल छपासी के चलते उलुल व जुलूस बयान देते रहते हैं। जलसमाधि लेने का बयान भी उनका फर्जी व गलत था। यह बात जिला प्रशाशन को पहले से ही पता था। जिसकी पूरी अयोध्या के संत समाज घोर निंदा करता है
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment