Skip to main content

रुड़की डिग्री कॉलेज रुड़की में एक दिवसीय,कार्यशाला* केरियर एंड साल्युशंस *गोष्ठी का शानदार आयोजन।

रुड़की डिग्री कॉलेज रुड़की में एक दिवसीय,कार्यशाला* केरियर एंड साल्युशंस *गोष्ठी का शानदार आयोजन। ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, रुड़की,हरिद्वार। * मन में हो विश्वास,सफल होने के लिए छात्र के जीवन में लक्ष्य प्राप्ति होना अति आवश्यक है,उस लक्ष्य प्राप्ति के लिए मार्ग में आने वाली कठिनाइयों,चुनौतियों का मुकाबला करना, दृढ़ संकल्प ही आपका मार्ग प्रशस्त करता है,ऐसे दृढ़ संकल्प लिए छात्रों के लिए ही कामयाबी की मंजिल,उसका इंतजार करती है* यह उदगार रुड़की डिग्री कालेज में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में प्रोफेसर, डा तनवीर चिश्ती ने व्यक्त किए। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड राज्य के जनपद हरिद्वार,शिक्षा नगरी रुड़की क्षेत्र लाठरदेवा स्तिथ,रुड़की डिग्री कालेज,एवम इंडियन साइंस कांग्रेस एसोसियेशन हरिद्वार चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में रुड़की डिग्री कालेज,सभागार में एक दिवसीय,* केरियर, आपोरच यूनिटीज,इन गर्वमेंट सेक्टर, चेलेंजेज एंड साल्युशंस* शीर्षक अंतर्गत कार्यशाला का शानदार आयोजन किया गया,जिसमे शिक्षाविदों ने विद्यार्थियों केरियर संबंधी ज्ञान उपयोगी जानकारी, मार्गदर्शन प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया। यह एक दिवसीय कार्यशाला, शिक्षाविद, प्रो स्व0 श्री कमालुद्दीन ,पूर्व विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान, विभाग आई, आई टी,रुड़की,की स्मृति में आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि डा तंजीम अली, वित्त निदेशक पेयजल निगम,देहरादून रहे।सफल संचालन,सहायक प्राध्यापक, एस एस जे विश्व विद्यालय, अल्मोड़ा, डा नीलम ने किया। कार्यशाला में अतिथियो का फूल मालाओं एवम शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रबंधक डा शहरोज अली ने रुड़की डिग्री कालेज की स्थापना,उद्देश,पर प्रकाश डालते हुए,शिक्षाविद प्रो स्व0 श्री कमालुद्दीन के जीवन,एवम शिक्षा क्षेत्र में उनके प्रेरणास्रोत योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि डॉ मंजू धीमान प्रोफ़ेसर तनवीर चिश्ती मोहम्मद शोएब बाल विकास अधिकारी रुड़की,डॉक्टर शहरोज अली डेप्युटी मैनेजर अवैतनिक डॉक्टर श्रीवास्तव दीपक श्रीवास्तव प्रभारी प्राचार्य हाजी लियाकत अली आदि रहे। गोष्ठी का प्रमुख उद्देश्य महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की व्यवसायिक समस्याओं का निराकरण करना तथा उनके व्यवसायिक विकास के लिए प्रयास करना था इस अवसर पर प्रमुख वक्ताओं के रूप में विभिन्न राजकीय तथा निजी क्षेत्र में सेवारत विशेषज्ञों द्वारा इस विषय पर अपने ओजस्वी ज्ञानवर्धक मार्गदर्शन रूपी विचारों से छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया। विषय विशेषज्ञ के रूप में डा तंजीम अली,वित्त निदेशक पेयजल निगम देहरादून, डा मंजुल धीमान, एसोसिएट प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान विभाग ,के के एमडी पीजी कॉलेज रुड़की, मोहम्मद आदिल कुरेशी सहायक प्राध्यापक राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग, तस्ववूर अली ,प्राइवेट सेक्टर डेवलपमेंट एक्सपर्ट, डा संजीव लामा, सहायक प्राध्यापक, फार्मेसी विभाग, गुरु कुल कांगड़ी विश्वविद्यालय , डा हितेंद्र सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर रसायन विज्ञान विभाग श्री देव सुमन विश्वविद्यालय ऋषिकेश परिसर ,वसीम फातेह, बर्मन कॉलेज,फार्मेसी विभाग, सहायक प्राध्यापक ने विद्यार्थियों को व्यवसाय की चुनाव एवं तैयारी से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं पर दिशा निर्देश एवं परामर्श प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी शंकाओं को विषय विशेषज्ञ के समक्ष रखते हुए उसके समाधान ज्ञान उपयोगी लाभ अर्जित किया ।इस मौके पर एक व्यवसायिक जागरूकता प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन हुआ जिससे विद्यार्थियों में बौद्धिक विकास बढ़ा तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अफशा बानो,फलक नाज, एम फातिमा लायबा, इरम जहाँ, सालिहा काजमी,आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यशाला में हाजी लियाकत अली, डॉक्टर तनवीर आलम, मोहम्मद सलीम, जावेद अली, नावेद अली, डा दीपक श्रीवास्तव, जिशान काजमी, त्रिशा अमरीश ,साक्षीधीमान, काज़ी खालिद, उर्वशी अमरीश, मो इरशाद,मो अफजाल,मुकम्मल अली, तैमूर अहमद, आदि प्रमुख लोग शामिल रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥

हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया

भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार

भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...

थाना चिलकाना में तैनात एस एस आई करन नागर द्वारा पुलिस का सराहनीय कार्य*

*थाना चिलकाना में तैनात एस एस आई करन नागर द्वारा पुलिस का सराहनीय कार्य* *एक बुजुर्ग व्यक्ति प्रतिदिन अपने घर गांव सीकरी से बाला सुंदरी देवी मंदिर चिलकाना दूरी करीब ढाई तीन किलोमीटर लाठी के सहारे पैदल चलकर जाते हैं सड़क पर पूरी रात हैवी ट्रैफिक चलता है। रात्रि में देखा गया की करन नागर उस बुजुर्ग व्यक्ति के साथ कुछ कर रहे हैं पास जाकर देखा तो उनके साथ कोई अनहोनी घटना ना घटे करन नागर ने पहले से ही बाजार से रिफ्लेक्ट खरीद कर गांव पटनी में इनके आने का इंतजार किया तो यह व्यक्ति समय करीब 2:30 बजे आते दिखाई दिए जिनको रोक कर इनकी सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाठी व पीछे जूतो पर रिफ्लेक्टर लगाये गये जिससे पीछे आते जाते वाहनों को दिखाई दे सके। इनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए चिलकाना पुलिस का प्रयास*