जाम के दीवानों से अधिक रूपये वसूली पर दो सेल्समैन के खिलाफ कार्रवाई
शराब के ठेके पर विक्रय मूल्य से अधिक लेने पर दो सेल्समैन गिरफ्तार
गांव छपरावत के अंग्रेजी शराब व बीयर के ठेके पर सेल्समैन वसूल रहे थे ओवर रेट, दोनों गिरफ्तार
गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। जाम के दीवानों से विक्रय मूल्य से अधिक वसूली करने वाले दो सेल्समैन को आबकारी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में गांव छपरावत मोड़ के पास स्थित अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकान पर सेल्समैन ग्राहकों से अवैध रूप से विक्रय मूल्य से अधिक रूपये वसूली कर रहे थे। सुचना पर आबकारी निरीक्षक दिलीप कुमार ने अपनी टीम के साथ मौके पर छापा मारकर, जांच पड़ताल के बाद दोनों सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया। आबकारी निरीक्षक दिलीप कुमार के मुताबिक गांव छपरावत में अंग्रेजी शराब की दुकान से सेल्समैन वेदपाल सिंह पुत्र ऋषिपाल सिंह निवासी गांव बालमपुर धनौरा थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर को शराब की बिक्री पर ग्राहकों से निर्धारित शुल्क से अधिक लेने पर गिरफ्तार किया गया है। वहीं बियर की दुकान से विक्रेता (सेल्समैन) धर्मेन्द्र पुत्र देवीचरण निवासी मण्डौली थाना मानसरोवर पार्क शाहदरा दिल्ली को भी ग्राहकों से विक्रय मूल्य से अधिक लेते पकड़ा गया। आबकारी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। आबकारी निरीक्षक दिलीप कुमार ने तहरीर देकर दोनों सेल्समैन के विरुद्ध गुलावठी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। स्थानीय पुलिस ने मुकदमा कायम कर दोनों का चालान कर दिया।
सेल्समैनों के खिलाफ कार्रवाई से जाम के शौकीनों में बल्ले-बल्ले
शराब के ठेके पर ओवर रेट शराब बेचने के आरोप में दो सेल्समैन गिरफ्तार होने के बाद मंदिरा पीने वालों में ख़ुशी छाई हुई है। जाम के शौकीनों का कहना है कि यह लोग क्वार्टर से लेकर बोतल तक ओवर रेट के दामों पर दिया करते थे। विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते थे तथा पुलिस से पकड़वाने की धमकी भी देते थे। सेल्समैनों के खिलाफ हुई कार्रवाई पर मंदिरा प्रेमी जमकर बल्ले-बल्ले कर रहे हैं।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment