थानाभवन में सफा एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा,तालीमी बेदारी को लेकर शानदार सेमिनार का आयोजन।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जिशान काजमी।
जलालाबाद,शामली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद शामली कस्बा थाना भवन स्थित सफा एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित सफा स्कूल में *बच्चों की शिक्षा एवं संस्कार अभिभावकों की जिम्मेदारियां* विषय पर शानदार सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें कस्बा एवम क्षेत्र के समाजसेवी, शिक्षक वर्ग,बुद्धिजीवी वर्ग के लोगो ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना यामीन ने की ,सफल संचालन सफा ग्रुप दीनयात विभाग के हेड,मौलाना जफीरूलइस्लाम नदवी ने किया।
सफा एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट की जानिब से सफा स्कूल में *बच्चों की शिक्षा संस्कार एवं अभिभावकों की जिम्मेदारियां* विषय पर सेमिनार का शानदार आयोजन किया गया।
सेमिनार में विस्तार से प्रकाश डालते हुए लाला लाजपत राय इंटर कॉलेज के वरिष्ठ अध्यापक एवं अंग्रेजी प्रवक्ता आदिल खान ने अपने संबोधन में कहा कि,आज के बच्चे कल के भविष्य निर्माता होते हैं ।उन्हें शिक्षित, संस्कारित बनाकर हम समाज एवं राष्ट्र की सेवा कर सकते हैं। उन्होंने विशेषकर मुस्लिम समुदाय के लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुए शिक्षा,शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा ,दीनी तालीम के साथ साथ ,दुनियावी तालीम दिलाने पर अपना किरदार अदा करें ये सिलसिला आगे उच्च स्तर तक बढ़ते रहना चाहिए।
हमेशा इल्म के पौधे को लगाते रहना चाहिए।हजारों मील तक इनके साए जाते है।तालीम का मुनाफा आखरी सांस तक मिलता रहता है।
उन्होंने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जापान देश का उदाहरण दिया जब जापान को परमाणु बम से बर्बाद कर दिया गया था जापान का शहर नागासाकी पूरी तरह से बर्बाद हो गया था । जापान मे सालों साल तक विकास रुक गया लेकिन जापानियों ने हिम्मत नहीं हारी, निराश नहीं हुए हालत का सामना करते हुए,जापानियों ने एकता को बल प्रदान करते हुए कठिन परिश्रम ,कोशिश को,शिक्षा एवं टेक्निकल, विज्ञान,आदि पर पूरा ध्यान आकर्षित कर मेहनत की आज वहीं जापान आपके सामने है बहुत शानदार सबक है जो हमारे साथ बुरा भी करें उसको नजरअंदाज कर दिया जाए अपनीतालीम,विज्ञान टेक्निकल आदि काबिलियत,से समाज एवम राष्ट्र को मजबूत बनाने में योगदान दें।
कस्बा जलालाबाद के नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी अब्दुल गफ्फार ने अपने ओजस्वी विचारों से सभी का दिल जीतते हुए उन्होंने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने फरमाया इल्म हासिल करो चाहे तुम्हे मुल्क चीन जाना पड़े ।हमारे अधिकतर बच्चे तालीम हासिल करने के मामले में महदूद होकर रह गए है,जबकि वक्त जमाने के साथ-साथ इल्म हासिल करना चाहिए जो वक्त की जरूरत है ।बच्चों को दीनी तालीम के साथ साथ दुनियावी तालीम संस्कारित बनाएं।
उन्होंने सफा एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट के इस तालीमी मिशन की तारीफ करते हुए कहा,प्राइमरी स्तर से उच्च स्तर तक की शिक्षा हासिल कीजिए।
राव जमशेद ने कहा कि, शिक्षा के इस प्रकार के स्कूल खोलना समय की जरूरत है जहा बच्चे शिक्षित संस्कारित बन कर समाज को रोशन करे।
सफा एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन मौलाना मुफस्सिर मुर्तजा नदवी ने ट्रस्ट द्वारा किए गए शिक्षा क्षेत्र में योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि थाना भवन में सफा स्कूल का वजूद में लाने का उद्देश्य बच्चों को दीनी,दुनियावी तालीम से आरस्ता करना तहजीब अखलाक, संस्कारित गुण शिक्षा प्रदान करना है।ताकि यही बच्चे शिक्षित बनकर समाज एवं देश सेवा में योगदान दे सके। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता मोहम्मद आदिल खान वरिष्ठ अध्यापक अंग्रेजी प्रवक्ता लाला लाजपत राय इंटर कॉलेज मौलाना जफरुल इस्लाम नदवी मौलाना यामीन राव,मो शुएब,मुफ्ती आरिफ,नदीम नदवी, डा तोहिद, आदि ने बच्चों की शिक्षा एवं संस्कार और हमारी जिम्मेदारियां सेमिनार को संबोधित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभासद एवं प्रमुख समाजसेवी वसीम त्यागी शहजाद साहिल मास्टर तौहीद फिरोज खान शमशेर खान नदीम राव चौधरी नदीम अहमद,फुरकान अहमद, नसीम राही, जिशान काजमी,मो राशिद, डा तोहिद, दिलशाद अहमद,जाबिर राव, फैसल मलिक,अहमद फ़राज़,आदि उपस्थित थे।सेमिनार के चलते बारिश होने के कारण वयवस्था बाधित रही,उसके लिए आयोजको ने माफी के साथ आने वाले सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment