माननीय पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी की 11 नवंबर को बुढाना रैली की सफलता के लिए श्यामलाल बच्ची सैनी पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी*
*माननीय पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी की 11 नवंबर को बुढाना रैली की सफलता के लिए श्यामलाल बच्ची सैनी पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी* खतौली प्रभारी विभू शर्मा मुज़फ्फरनगर द्वारा खतौली विधानसभा के ग्राम जोहरा, तिसंग, अहरोहड़ा, नया गाँव, मीरापुर दलपत, नंगली महासिंह और खतौली नगर सहित कई ग्रामो में जनसभाएं आयोजित कर क्षेत्रवासियों से ऐतिहासिक संख्या में बुढाना पहुचने का आह्वान किया और आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को वोट देकर अखिलेश सरकार बनाने की अपील की। श्यामलाल बच्ची सैनी ने बताया कि जनता वास्तव में भाजपा की किसानविरोधी नीतियों और बढ़ती महंगाई की मार से त्रस्त है और भाजपा के खिलाफ क्षेत्र में रोष है और बच्ची सैनी प्रतिदिन खतौली विधानसभा के विभिन्न ग्रामो में जाकर जनसभाएं आयोजित कर रहे है जिससे 11 नवंबर का माननीय अखिलेश यादव जी के आगमन को सफल बनाया जा सके। बच्ची सैनी ने क्षेत्रवासियों को समाजवादी नीतियों से भी अवगत कराया और कहा कि 2022 में समाजवादी सरकार में 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी, पहली ही कैबिनेट में 10 लाख युवाओ को रोजगार दिया जाएगा व समाजवादी पेंशन को दोबारा से...