Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2021

माननीय पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी की 11 नवंबर को बुढाना रैली की सफलता के लिए श्यामलाल बच्ची सैनी पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी*

*माननीय पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी की 11 नवंबर को बुढाना रैली की सफलता के लिए श्यामलाल बच्ची सैनी पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी* खतौली प्रभारी विभू शर्मा मुज़फ्फरनगर द्वारा खतौली विधानसभा के ग्राम जोहरा, तिसंग, अहरोहड़ा, नया गाँव, मीरापुर दलपत, नंगली महासिंह और खतौली नगर सहित कई ग्रामो में जनसभाएं आयोजित कर क्षेत्रवासियों से ऐतिहासिक संख्या में बुढाना पहुचने का आह्वान किया और आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को वोट देकर अखिलेश सरकार बनाने की अपील की। श्यामलाल बच्ची सैनी ने बताया कि जनता वास्तव में भाजपा की किसानविरोधी नीतियों और बढ़ती महंगाई की मार से त्रस्त है और भाजपा के खिलाफ क्षेत्र में रोष है और बच्ची सैनी प्रतिदिन खतौली विधानसभा के विभिन्न ग्रामो में जाकर जनसभाएं आयोजित कर रहे है जिससे 11 नवंबर का माननीय अखिलेश यादव जी के आगमन को सफल बनाया जा सके। बच्ची सैनी ने क्षेत्रवासियों को समाजवादी नीतियों से भी अवगत कराया और कहा कि 2022 में समाजवादी सरकार में 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी, पहली ही कैबिनेट में 10 लाख युवाओ को रोजगार दिया जाएगा व समाजवादी पेंशन को दोबारा से...

श्री राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी व श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के तत्वाधान में बी0फार्मा0 एवं डी0फार्मा0 के नव प्रवेशित नये छात्रों के लिए 23 अक्तूबर 2021 कोे इंडक्शन प्रोगाम आगाज का आयोजन किया गया

श्रीराम कॉलेज ऑफ फार्मेसी में प्रवेशित नये छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोगाम का आयोजन। । कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ एवं संस्थान के निदेशक डा0 गिरेन्द्र कुमार गौतम द्धारा किया गया। श्री राम गु्रप के चैयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने अपने शुभकामना संदेश में नव प्रवेशित छात्रों को अपनी लगन एंव निष्ठा से अपने को तकनीकी रुप से सुदृढ करने का आवाह्नन किया उन्होने बताया कि फार्मेसी आज के युवाओं के लिए आर्कषण भरा क्षेत्र हेै। इस कोर्स को करने के पश्चात छात्र-छात्राये मैडिकल क्षेत्र में अपना मुकाम बना सकते है। उन्होने बताया कि छात्र-छात्राओ को अपने भविष्य को दृष्टिगृत रखते हुए गंभीरता से चिंतन करके ही किसी कोर्स में प्रवेश लेना चाहिए व साथ ही उन्होने वट वृक्षो का उदाहरण देते हुए कहा कि बडे से बडे तूफानो का सामना वह आसानी से कर सकता है क्योकि उसके जडे मजबूत होती है उसी तरह से नव प्रवेशित छात्र-छात्राऐ भी अपने जीवन मे अपने सिद्धांत को अपनाकर किसी भी बडी से बडी चुनौती का सामना आसानी से कर सकते है। संस्था के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने बी0फार्मा एवं डी फार्मा के...

रुड़की डिग्री कॉलेज रुड़की में एक दिवसीय,कार्यशाला* केरियर एंड साल्युशंस *गोष्ठी का शानदार आयोजन।

रुड़की डिग्री कॉलेज रुड़की में एक दिवसीय,कार्यशाला* केरियर एंड साल्युशंस *गोष्ठी का शानदार आयोजन। ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, रुड़की,हरिद्वार। * मन में हो विश्वास,सफल होने के लिए छात्र के जीवन में लक्ष्य प्राप्ति होना अति आवश्यक है,उस लक्ष्य प्राप्ति के लिए मार्ग में आने वाली कठिनाइयों,चुनौतियों का मुकाबला करना, दृढ़ संकल्प ही आपका मार्ग प्रशस्त करता है,ऐसे दृढ़ संकल्प लिए छात्रों के लिए ही कामयाबी की मंजिल,उसका इंतजार करती है* यह उदगार रुड़की डिग्री कालेज में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में प्रोफेसर, डा तनवीर चिश्ती ने व्यक्त किए। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड राज्य के जनपद हरिद्वार,शिक्षा नगरी रुड़की क्षेत्र लाठरदेवा स्तिथ,रुड़की डिग्री कालेज,एवम इंडियन साइंस कांग्रेस एसोसियेशन हरिद्वार चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में रुड़की डिग्री कालेज,सभागार में एक दिवसीय,* केरियर, आपोरच यूनिटीज,इन गर्वमेंट सेक्टर, चेलेंजेज एंड साल्युशंस* शीर्षक अंतर्गत कार्यशाला का शानदार आयोजन किया गया,जिसमे शिक्षाविदों ने विद्यार्थियों केरियर संबंधी ज्ञान उपयोगी जानकारी, मार्गदर्शन प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किय...

खुशहालपुर की यशस्वी ने राज्य स्तर की योगा प्रतियोगिता में झटका गोल्ड मेडल

खुशहालपुर की यशस्वी ने राज्य स्तर की योगा प्रतियोगिता में झटका गोल्ड मेडल बहराईच में हुई 39वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में जीता गोल्ड जनपद और क्षेत्र का नाम रोशन करने पर लोग जमकर दे रहे बंधाई गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। क्षेत्र के गांव खुशहालपुर निवासी यशस्वी चौधरी पुत्र राजीव उर्फ़ रिंकू ने राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर गोल्ड मेडल के साथ जीत दर्ज की है। यशस्वी ने राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल अपने नाम करके अपने जनपद और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उसकी इस उपलब्धि पर लोग उसे बधाई दे रहे हैं। यशस्वी के दादा सुरेंद्र सिंह धनकड़ ने बताया कि उनकी पोती जनपद अमरोहा के चोटीपुरा में स्थित गुरुकुल की छात्रा है। बहराईच में 9 से 15 अक्टूबर तक 39 वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन जिला बहराइच के तत्वाधान में बहराईच के ठाकुर हुकुम किसान पीजी कॉलेज में हुआ था। जहां पहले जॉन प्रतियोगिता कराई गई थी, जिसमें अव्वल आने वाले बच्चों के मध्य फिर प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता हुई। यशस्वी ने अच्छा योगा प्रदर्श...

विवाहित महिला ने नंदोई पर लगाया मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

विवाहित महिला ने नंदोई पर लगाया मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप, रिपोर्ट दर्ज स्याना क्षेत्र के गांव घंसुरपुर का रहने वाला है आरोपी नंदोई, महिला ने एसएसपी के आदेश पर दर्ज करवाई रिपोर्ट गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहित महिला ने अपने नंदोई पर मारपीट करने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर गुहार करते हुए कहा "सहाब... नंदोई शराब के नशे में घर में घुस आया और शरीर पर जगह-जगह काटा! छूटकर भागी तो खींचकर कमरे में ले गया, पलंग पर गिराकर बाहों में दांत गाड़ दिए। शोर सुनकर मोहल्ले वालों एकत्र हुए तो जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।" एसएसपी ने महिला की गुहार के बाद प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दे दिए। गांव खुशहालपुर निवासी विवाहित महिला ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका पति 8 वर्ष पूर्व एक्सीडेंट एक्सीडेंट होने से कम दिमाग हो गया है। जिसके बाद जब भी उसका नंदोई रोबिन उर्फ़ काले नीले घर आता तो हाथ पकड़कर कोली भर लेता। जिसकी शिकायत उसने कई बार अपने सास से की। 9 अक्टूबर को दोप...

ड्यूटी से नदारद रहकर लिया वेतन, एसएसपी के आदेश से एफआईआर

ड्यूटी से नदारद रहकर लिया वेतन, एसएसपी के आदेश से एफआईआर नदारद रहकर उपस्थिति दर्ज करने का आरोप, गांव खुशहालपुर के पूर्व प्रधान ने दर्ज कराई रिपोर्ट राजकीय पशु चिकित्सालय सानौटा के कर्मचारी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। पशु चिकित्सा विभाग में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर ड्यूटी से नदारद रहकर वेतन लेने का आरोप लगा है। इस मामले में गांव खुशहालपुर के पूर्व प्रधान सतपाल ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कर्मचारी पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक गांव खुशहालपुर निवासी सतपाल ने सिकंदराबाद विकास खण्ड के गांव सनौटा में राजकीय पशु चिकित्सालय पर तैनात चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी संजय पुत्र राजेन्द्र पर आरोप लगाया है कि वह वर्ष 2014 में 2 जनवरी, 27 जनवरी, 1 फरवरी तथा अन्य कई तिथियों पर सुबह करीब 10 से शाम 5 बजे तक बुलन्दशहर न्यायालय में न्यायिक अभिरक्षा में मौजूद था। जबकि उक्त संजय ने निम्न तिथियों में पशु चिकित्सालय में अपनी उपस्थिति दर्शाकर गैर कानूनी ढंग से वेतन प्राप्त किया है। इससे सरकारी कोष को नुकसान पहुँचा है।सतपाल ने बुलन्दशहर एसएसपी को प्रार्थना प...

फर्जी आईडी बनाकर फेसबुक पर पोस्ट किए फोटो, एफआईआर दर्ज

फर्जी आईडी बनाकर फेसबुक पर पोस्ट किए फोटो, एफआईआर दर्ज एसपी क्राइम के आदेश पर हुआ मुकदमा दर्ज, जाँच में जुटी पुलिस गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। नगर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के मुताबिक किसी अज्ञात ने उसकी फ़ोटो चोरी करके फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर उसके फोटो पोस्ट कर दिए। पीड़िता ने एसपी क्राइम को प्रार्थना पत्र देकर मामले की शिकायत की है तथा आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। कस्बा गुलावठी के भीम नगर मोहल्ले की रहने वाली सुबीन खान ने एसपी क्राइम को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी फोटो चोरी करके फेसबुक पर ज़ारा हयात के नाम से फर्जी आईडी बनाकर फ़ोटो पोस्ट कर रहा है। जिसकी हरकत से समाज व आमजन में उसकी छवि धूमिल हो रही है। गुलावठी कोतवाली पुलिस ने एसपी क्राइम के आदेश पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

चाकू लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा

चाकू लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। चाकू छुपा कर घूम रहे हैं युवक को पुलिस ने पकड़ा है। स्थानीय पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह के मुताबिक गश्त के दौरान मंडी गेट पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम दानिश पुत्र बाबू निवासी एक मीनार मस्जिद के पास मोहल्ला पीर खां कस्बा गुलावठी, जनपद बुलन्दशहर का रहने वाला बताया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से अवैध चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली पुलिस ने दानिश के विरुद्ध मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया।

स्वजनों के साथ भी अभद्रता और गाली गलौज करने का लगाया आरोप

मारपीट के आरोप में सात पर रिपोर्ट दर्ज स्वजनों के साथ भी अभद्रता और गाली गलौज करने का लगाया आरोप गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवक ने अपने गांव के कुछ लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। मारपीट करने के आरोप में पीड़ित ने छह नामजद समेत सात के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली क्षेत्र के गांव कुरली निवासी विपिन कुमार पुत्र श्यामलाल ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसके गांव के ही लोगों ने उससे व उसके भाई रविन्द्र के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। स्वजनों के साथ भी अभद्रता करते हुए गाली गलौज की। मारपीट में उसका भाई रविन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर गांव कुरली निवासी जहीरखान, सलमान, फरमान, मुन्ना, मुन्नी, अफसाना, तथा एक अज्ञात समेत सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा कायम कर दिया है।

शराब के ठेके पर विक्रय मूल्य से अधिक लेने पर दो सेल्समैन गिरफ्तार

जाम के दीवानों से अधिक रूपये वसूली पर दो सेल्समैन के खिलाफ कार्रवाई शराब के ठेके पर विक्रय मूल्य से अधिक लेने पर दो सेल्समैन गिरफ्तार गांव छपरावत के अंग्रेजी शराब व बीयर के ठेके पर सेल्समैन वसूल रहे थे ओवर रेट, दोनों गिरफ्तार गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। जाम के दीवानों से विक्रय मूल्य से अधिक वसूली करने वाले दो सेल्समैन को आबकारी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में गांव छपरावत मोड़ के पास स्थित अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकान पर सेल्समैन ग्राहकों से अवैध रूप से विक्रय मूल्य से अधिक रूपये वसूली कर रहे थे। सुचना पर आबकारी निरीक्षक दिलीप कुमार ने अपनी टीम के साथ मौके पर छापा मारकर, जांच पड़ताल के बाद दोनों सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया। आबकारी निरीक्षक दिलीप कुमार के मुताबिक गांव छपरावत में अंग्रेजी शराब की दुकान से सेल्समैन वेदपाल सिंह पुत्र ऋषिपाल सिंह निवासी गांव बालमपुर धनौरा थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर को शराब की बिक्री पर ग्राहकों से निर्धारित शुल्क से अधिक लेने पर गिरफ्तार किया गया है। वहीं बियर की दुकान से विक्रेता (सेल्समै...

मुजफ्फरनगर भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावता जी के आदेश अनुसार 17 10 2021 को दौराला टोल पर करेंगे पंचायत मोहम्मद शाह आलम किसानों के लिए टोल फ्री रखा जाएगा

मुजफ्फरनगर भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावता जी के आदेश अनुसार 17 10 2021 को दौराला टोल पर करेंगे पंचायत मोहम्मद शाह आलम किसानों के लिए टोल फ्री रखा जाएगा भाकियू अंबावता के सहारनपुर मंडल प्रभारी व मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम के नेतृत्व में 17 10 2021 को किसान आंदोलन के चलते लखीमपुर खीरी के हत्याकांड को मद्देनजर रखते हुए केंद्र सरकार के गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी को लेकर तीनों कृषि काले कानून की वापसी को लेकर एमएसपी पर गारंटी का कानून बनवाने को लेकर महंगाई से जुड़े मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन अंबावता के सभी योद्धाओं से अपील की जाती है 17 10 2021 को ज्यादा से ज्यादा संख्या में दौराला टोल प्लाजा पर पहुंचे और धरना प्रदर्शन को सफल बनाएं किसान संयुक्त मोर्चा जिंदाबाद चौधरी रिशिपाल अंबावता जी जिंदाबाद निवेदन करता सहारनपुर मंडल प्रभारी मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम जय जवान जय किसान (9548924848)

मुजफ्फरनगर मीडिया क्लब का विस्तार करते हुए मीडिया क्लब ऑफ इंडिया के रूप में होगी भारत सरकार से मान्यता

मुजफ्फरनगर मीडिया क्लब का विस्तार करते हुए मीडिया क्लब ऑफ इंडिया के रूप में होगी भारत सरकार से मान्यता मुजफ्फरनगर मीडिया क्लब के महासचिव डॉ मो0 शाहनवाज खान ने बताया कि मुजफ्फरनगर मीडिया क्लब का विस्तार करते हुए जल्द ही मुजफ्फरनगर मीडिया क्लब को मीडिया क्लब ऑफ इंडिया के रूप में भारत सरकार से मान्यता दिलाने की तैयारियां चल रही है उन्होंने बताया कि बहुत जल्द मुजफ्फरनगर मीडिया क्लब मीडिया क्लब ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाएगा उन्होंने बताया कि इसकी तैयारी जोरों शोरों पर चल रही है जिसके फलस्वरूप 15 अक्टूबर के बाद नई दिल्ली में देश के पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है जिसमें देश के सभी 29 राज्यों एवं तीन केंद्र शासित राज्यो से पत्रकार प्रतिनिधियों के आने की संभावना है बैठक में मुजफ्फरनगर मीडिया क्लब को मीडिया क्लब ऑफ इंडिया के रूप में भारत सरकार से मान्यता दिलाने पर विचार विमर्श किया जाएगा बैठक में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा पंजाब राजस्थान हिमाचल प्रदेश जम्मू कश्मीर तेलंगाना आंध्र प्रदेश महाराष्ट्र गुजरात बिहार पश्चिम बंगाल मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के प...

पत्रकार के परिवार को दो करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता व एक नोकरी दे सरकार ...

कौन हैं पत्रकार रमन कश्यप की मौत का जिम्मेदार : वसीम मंसूरी पत्रकार के परिवार को दो करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता व एक नोकरी दे सरकार ... नई दिल्ली। गरीब - मजदूर , मजलूम , शासन - प्रशासन , समाजसेवी , राजनीतिक का टीवी - चैनलों , अखबार , न्यूज़ पोर्टलों के माध्यम से खबर को प्रमुखता से दिखने का काम करता हैं। लेकिन सुरक्षा के लिहाज से पत्रकारो के लिए कोई कानून नही बनाया हैं। कवरेज के दौरान ना बुलेटप्रूफ जैकेट उपलब्ध कराई जाती हैं। ना ही प्रशासन सुरक्षा में सहयोग करता हैं। काफी पत्रकारो की जान कवरेज करते हुए चली गई।सरकार के कानों पर कोई जू नही चलती। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को कृषि कानूनों और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी की टिप्पणी का विरोध कर रहे। किसानों और मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा के समर्थकों के बीच हिंसक - झड़प हुई। किसानों का आरोप है, कि आशीष मिश्रा ने लखीमपुर के तिकुनिया इलाके में प्रदर्शनकारी किसानों पर कार चढ़ा दी। किसानों के मुताबिक वो लोग आशीष मिश्रा के गांव जा रहे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का विरोध करने इकट्ठा हुए थे, इसी दौरान डिप्टी सीएम...

अयोध्या का फर्जी जगद्गुरु है परमहंसदास : महंत आनन्ददास

फ़ोटो अयोध्या। सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के महंत आनंददास जी महाराज ने परमहंसदास के बयानबाजी को गलत बताया है। उन्होंने कहा है कि परमहंसदास फर्जी जगतगुरु बने हुए घूम रहा है। साधु का चोला पहनकर आये दिन गलत बयान देता है। इनको ना तो अखाड़ों ने मान्यता दी है ना ही अयोध्या के प्रमुख धर्म आचार्यों ने ही मान्यता दी हैं। यह मीडिया में छपे रहने और सुर्खियों में बने रहने हेतु परमहंसदास गलत बयानबाजी कर अयोध्या का माहौल गर्म करता है। महंत आनंददास ने कहा कि परमहंस दास अब तक जितना झूठ बोले हैं। सब जनता व अयोध्या के संत महंत अब सब जान चुके हैं। इससे संत समाज की गरिमा बहुत ही धूमिल हो रही है। परमहंसदास राजनीतिक लाभ लेने व मीडिया में बने रहने हेतु आए दिन गलत बयानबाजी व घोषणा करते रहते हैं। ताकि अखबारों, टीवी चैनलों में की चर्चा में बने रहें। लेकिन उनके गलत बयान बाजी व मिथ्या घोषणा से अयोध्या का माहौल गर्म होता है और संत समाज की गरिमा बहुत ही धूमिल होती है। हनुमानगढ़ी मन्दिर के महंत आनंददास महराज ने कहा कि संत समाज का काम है पूजा पाठ करने के साथ ही परमार्थ सेवा व सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देना। लेकिन फेक व ...

थानाभवन में सफा एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा,तालीमी बेदारी को लेकर शानदार सेमिनार का आयोजन।

थानाभवन में सफा एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा,तालीमी बेदारी को लेकर शानदार सेमिनार का आयोजन। ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, जिशान काजमी। जलालाबाद,शामली। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद शामली कस्बा थाना भवन स्थित सफा एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित सफा स्कूल में *बच्चों की शिक्षा एवं संस्कार अभिभावकों की जिम्मेदारियां* विषय पर शानदार सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें कस्बा एवम क्षेत्र के समाजसेवी, शिक्षक वर्ग,बुद्धिजीवी वर्ग के लोगो ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना यामीन ने की ,सफल संचालन सफा ग्रुप दीनयात विभाग के हेड,मौलाना जफीरूलइस्लाम नदवी ने किया। सफा एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट की जानिब से सफा स्कूल में *बच्चों की शिक्षा संस्कार एवं अभिभावकों की जिम्मेदारियां* विषय पर सेमिनार का शानदार आयोजन किया गया। सेमिनार में विस्तार से प्रकाश डालते हुए लाला लाजपत राय इंटर कॉलेज के वरिष्ठ अध्यापक एवं अंग्रेजी प्रवक्ता आदिल खान ने अपने संबोधन में कहा कि,आज के बच्चे कल के भविष्य निर्माता होते हैं ।उन्हें शिक्षित, संस्कारित बनाकर हम समाज एवं राष्ट्र की सेवा कर सकते हैं। उन्होंने ...