गंग नहर का पानी काली नदी में छोड़ा, फसलें जलमग्न, भाकियू भड़की
भाकियू महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने डीएम से शिकायत कर पीड़ित किसानों को मुआवजा दिए जाने की उठाई मांग
गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। गंग नहर का पानी मुंडाखेड़ा से काली नदी में छोड़े जाने का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत पत्र सौंपा और पीड़ित किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि गंग नहर का पानी काली नदी में छोड़ दिया गया, जिसके कारण दर्जनों गांव के किसानों की फसल पूरी जलमग्न होकर डूबने से पूरी तरह बर्बाद हो गई। जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि एमनपुर, अच्छेगा घाट, किरयावली, कुराला, भटवारा, फतेहगढी, करेना, बादशाहपुर, पचगाई, बनवारीपुर, घुँघरावली, पूठरी आदि गावों में किसानों की फसल बर्बाद हुई है। संबंधित गांवों के किसानों की बर्बादी का मौका मुआयना कर जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए। इस दौरान ठाकुर धर्मेंद्र सिंह, शमीम अहमद हवारी आदि के साथ अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment