एनसीसी शिविर का हुआ समापन, अपने गंतव्य को लौटे छात्र-छात्राएं
हमें समाज और राष्ट्र सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए: कर्नल अजय कुमार सिन्हा
गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। नगर के डीएन इंटर कॉलेज में चल रहे सात दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को समापन हो गया। 36 यूपी बटालियन के तत्वाधान में चले प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी कैडेटों को शारीरिक शिक्षा, हथियारों की जानकारी, सामाजिक सेवा, सेना के कर्तव्य और उनका पालन, देश सेवा जैसे विभिन्न मामलों की जानकारी दी गई। कैप्टन डॉ मुनाजिर हुसैन सिद्दीकी ने बताया कि शिविर में छात्राओं का समाज और राष्ट्र सेवा के प्रति अच्छा प्रदर्शन रहा। समापन समारोह में विद्यालय के प्रबंधक सुनील कुमार गोयल एवं प्रधानाचार्य श्याम सुंदर गुप्ता ने कमांडिंग आफिसर कर्नल अजय कुमार सिन्हा को शॉल उड़ाकर एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा भेंट की। इस अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अजय कुमार सिन्हा ने शिविर की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें समाज और राष्ट्र सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। शिविर समापन के अवसर पर कैप्टन डॉ मनाज़िर हुसैन सिद्दीकी लेफ्टिनेट, छाया चौधरी, सूबेदार मेजर नारायण थापा, सूबेदार हरप्रीत सिंह, सूबेदार शमशेर सिंह, सूबेदार तरसेम सिंह, नायब सूबेदार, कोजराज सिंह भाटी, हवलदार गुरप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment