जलालाबाद की पूर्व चेयर पर्सन खान रमा अशरफ के जन्म दिन पर उनके प्रशंसकों ने दी मुबारकबाद।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जिशान काजमी,जलालाबाद,शामली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा जलालाबाद नगर पंचायत समिति की पूर्व अध्यक्ष खान रमा अशरफ के जन्म दिन पर उनके प्रशंसकों,शुभ चिंतकों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए,लंबी उम्र की कामना की।
जलालाबाद की पूर्व चेयर पर्सन खान रमा अशरफ किला परिवार की शिक्षित एवम महिला जगत की वो मिसाल है जो महिला वर्ग के लिए प्रेरणा स्रोत है।खान रमा अशरफ मिलनसार, मृदु भाषी,परिश्रमी,अपने कार्यों के प्रति सचेत रहने वाली शिक्षित महिला है।कस्बे की प्रथम नागरिक होने का गौरव प्राप्त है अर्थात नगर पंचायत अध्यक्ष पद को सुशोभित कर चुकी है।अपने कार्यकाल में कस्बे के विकास एवम जनहित सेवाओं में जो उनका योगदान रहा है वह हमेशा याद किया जाता रहा है।
एकता भाईचारा प्रेम सौहार्द, की प्रतीक रही है,गरीबों बेसहारो,यातिमो, की दिल खोलकर मदद करने वाली महिलाओं में शामिल रही है।आज इस अज़ीम शख्सियत के जन्म दिन पर,उनके घर परिवार, प्रशंसकों,शुभ चिंतकों में खुशी का माहौल है। इस मौके पर दिल की गहराइयों से उनकी लंबी उम्र,रोशन मुस्तकबिल की दुआओं के साथ,मुबारकबाद पेश की है।खुशी के इस मौके पर उनके निवास स्थान,किला परिसर में खुशी का माहौल,सभी वर्ग धर्म संप्रदाय के लोगो की भीड़,खुशी में भागीदारी के साथ,उन्हे मुबारकबाद देते हुए,एकता, भाई चारा प्रेम, सौहार्द,मिलन, विभिन्न प्रकार के सुगंधित फूलो की भांति,खुशुबू, एकता सूत्र भाईचारे का जो संदेश दे रही, प्रेरणा स्रोत के साथ साथ,हर एक का मन मोह रहा है ,,,, आखिर अब ,,,, गुजरे वक्त के साथ,,, रमा आपा,, के नाम से मकबुलियत हासिल करने के साथ,, प्रशंसकों के बीच से,,,,यही आवाज़ आई,,, जन्म दिन, मुबारक,,,, रमा आपा,,,,ये बेमिसाल मंजर,हम कभी नही भूलेंगे,,।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment