बिहार सरकार में पूर्वमंत्री रहे बच्चा यादव ने हनुमानगढ़ी में दर्शनकर महंत कल्याणदास से लिए आशीर्वाद
अयोध्या। बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके बाहुबली कद्दावर नेता बच्चा यादव शनिवार की देर शाम अयोध्या पहुंचे। यहां आकर पतित पावनी मां सरयू की आरती कर सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी मंदिर व राम लला में बजरंगबली का दर्शन पूजन किये। इसके उपरांत पूर्व गद्दीनशीन महंत रहे रमेशदास जी महाराज के कृपापात्र शिष्य परमपूज्य सद्गुरु महंत कल्याणदास महराज से आशीर्वाद प्राप्त किए।
इस दौरान महंत कल्याणदास जी ने राजनेता बच्चा यादव को अंग वस्त्र व बजरंगबली का सचित्र भेंटकर उनको अपना आशीर्वाद प्रदान किए। परमार्थी गौ संतसेवी महंत कल्याणदास जी ने कहा कि बच्चा यादव बिहार के ख्याति लब्ध कद्दावर नेता है। यह जनप्रिय राजनेता है जिनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।
बता दें कि बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके बच्चा यादव बिहार के बाहुबलियों में गिने जाते हैं। इनकी ख्यात बिहार प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश व अन्य प्रदेशों में भी है। उनके नाम पर अब तक कई बड़ी फिल्मे बन चुकी है। अयोध्या आगमन पर अयोध्या के संत महंतों व अन्य ने उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किए। सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी दर्शन के दौरान सुप्रसिद्ध रामायणी बृजेशदास जी महाराज ने उन्हें दर्शन पूजन कराएं। इस दौरान समाजसेवी हरेंद्र यादव ने भी उन्हें स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत सम्मान किए।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment