पिता के खाते में रकम जमा करने आये युवक के थैले से 30 हजार उड़ाए
शातिर महिला चोर ने बैंक में ग्राहक के पैसे चुराए, घटना सीसीटीवी में कैद, रिपोर्ट दर्ज
गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। नगर के सैदपुर रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में अपने पिता के बैंक खाते में रकम जमा करने आए नगर निवासी युवक ओमदत्त के थैले से एक शातिर महिला चोर ने 30 हजार रूपये की नगदी उड़ा दी। घटना शाखा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ओमदत्त ने कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात महिला चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पीड़ित ओमदत्त के मुताबिक वह अपने पिता हरिराम सिंह निवासी मोहल्ला आदर्श नगर कस्बा गुलावठी के बैंक खाते में रकम जमा करने गए थे। बैंक में कैशियर ने नोट कटे-फ़टे होने के कारण उन्हें लौटा दिया और फ़टे नोट अलग करके बाकि रकम की दूसरी स्लीप भरकर लाने को कहा। ओमदत्त का कहना है वह दूसरी स्लीप भरने लगे। तभी पास में खड़ी एक महिला ने उनके बैग में हाथ डालकर 30 हजार रूपये की नगदी निकाल ली। पूरी घटना शाखा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, और मामले की जाँच में जुटी हुई है।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment