दिन-दहाड़े बैग चोरी कर फरार हुए बाईक सवार चोर
21 हजार 5 सौ रूपये, चाँदी के आभूषण, दस्तावेज और कपडे आदि सामान रखा बैग उड़ा ले गए चोर
सड़क किनारे बाईक खड़ी करके शौच कर रहा था युवक, रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस
गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। कोतवाली क्षेत्र में एक युवक से दिनदहाड़े बाइक सवार चोर नकदी और आभूषण का बैग चोरी करके फरार हो गए। सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के गांव मंडावरा निवासी रवि पुत्र सूरज ने कोतवाली पहुंचकर बताया कि वह अपने घर से बहन के यहां बीवी नगर थाना के गांव बलिदूर जा रहा। बहन का स्वास्थ्य ठीक नहीं था। जिसका चिकित्सकों ने ऑपरेशन करने की बात कही। इलाज के लिए वह पैसे लेकर दोपहर के समय बहन के यहां जा रहा था, रास्ते में गुलावठी क्षेत्र के गांव असावर के निकट पहुंचा तो वह शौच करने के लिए रुका। जहां उसने एक दुकान के पास बैग रख दिया और शौच करने लगा। पीड़ित रवि का कहना है तभी दो अज्ञात व्यक्ति एक बाईक पर सवार होकर आए और उसका बैग चोरी करके गुलावठी की तरफ फरार हो गए। पीड़ित के मुताबिक बैग में 21 हजार 5 सौ रूपये की नगदी, चांदी के आभूषण, कपड़े, किताब, आवश्यक दस्तावेज आदि सामान रखा हुआ था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह का कहना है कि घटना की जाँच कर चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस आवश्यक कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment