पूर्व विधायक मुकेश पंडित को मिली जान से मारने धमकी
एसएसपी को पत्र लिखकर मांगी सुरक्षा
बुलंदशहर। पूर्व विधायक मुकेश पंडित को अज्ञात बदमाशों द्वारा फोन करके जान से मारने की धमकी दी जा रही है, जिसके संबंध में पूर्व विधायक मुकेश पंडित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह को पत्र लिखकर अवगत कराया तथा बदमाशों के विरुद्ध जांच कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि निवेदन यह है कि मेरे मोनं0-9412228127 पर दिनांक 16.08.2021 को मोबाइल नं0 +44419480392 समय 15:20 बजे व 15.40 बजे पर व दिनांक 14.08.2021 को मो0नं0० +620563084120 समय 11:48 बजे कई बार अज्ञात बदमाशों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है जो कि मैं आगामी विधान सभा चुनाव 2022 अनूपशहर विधानसभा (छोटीकाशी) से समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ूंगा। जिसमें अपने क्षेत्र में निरन्तर आना जाना रात में भी रहता है। जिसका कोई समय नहीं रहता है। मेरी राजनीति में लोकप्रियता को देखते हुए कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए मेरी हत्या कराना चाहते हैं। भविष्य में मेरे साथ कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है, जिसको दृष्टिगत रखते हुये मुझे व मेरे परिवार को सुरक्षा दी जाये। अतः आपसे आग्रह है कि उपरोक्त नम्बरों की जाँच कर इनके विरूद्ध कडी़ से कड़ी कार्यवाही की जाये।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment