ब्रेकिंग न्यूज़ मुजफ्फरनगर छपार
समाजवादी पार्टी की साइकिल रैली पहुंची टोल प्लाजा छपार जहां पर सपा के कार्यकर्ताओं ने उमाकिरण जी का जोरदार स्वागत करते हुए साइकिल यात्रा में साले ने के लिए साथ निकल पड़े छपार से दीपक कुमार अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जा भगवानपुर मोड़ पर मदन जी का जोरदार स्वागत करते हुए साइकिल यात्रा में साथ निकल पड़े फरमान त्यागी, रब्बान त्यागी रिजवान त्यागी सलमान त्यागी डॉ शोएब त्यागी आदि सैकड़ों की संख्या में लोगों ने छपार से साइकिल यात्रा में हिस्सा लिया
रिपोर्ट डॉक्टर शहराज त्यागी छपार मुजफ्फरनगर समाचार
आज समाजवादी पार्टी के संस्थापक जयप्रकाश मिश्र की जयंती पर आज भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ उसकी नीतियों को लेकर साइकिल रैली निकाली साइकिल रैली को जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने हरी झंडी दिखाकर सपा कार्यालय से रवाना किया शहर में व देहात क्षेत्र में भी साइकिल रैली निकाली जा रही है वई सपाइयों ने कहा कि यह साइकिल रैली भारतीय जनता पार्टी की दलगत राजनीति व नीतियों के खिलाफ बढ़ती हुई महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ निकाली जा रही है और आज इस साइकिल रैली से 2022 के चुनाव मैं सपा की सरकार बनाने के लिए रैली निकाली जा रही है और 2022 में समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनेगी वहीं साइकिल रैली में सैकड़ों सपा कार्यकर्ता वह छोटे-छोटे बच्चे भी साइकिल रैली में सम्मिलित रहे कई जगह सपा की साइकिल रैली से जाम की स्थिति बन गई वई इस भरी बरसात में साइकिल रैली से समाजवादी पार्टियों में जबरदस्त खासा उत्साह नजर आया और भरी बरसात के बीच साइकिल रैली निकाली गई
Comments
Post a Comment