Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2021

क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर पुलिस अंकुश लगाने में हो रही नाकाम, लोगों में रोष

दो बाइक ले उड़े चोर, कार्रवाई की मांग क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर पुलिस अंकुश लगाने में हो रही नाकाम, लोगों में रोष गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। सोमवार को छपरावत गांव निवासी लोकेंद्र सिंह पुत्र लख्मी सिंह ने बताया कि वह घर से अपनी पत्नी को दवाई दिलाने पैशन प्रो बाइक से गुलावठी आया था। वह इलाहाबाद बैंक के बाहर बाइक खड़ी करके ऊपर की बिल्डिंग में स्थित हॉस्पिटल में दवाई लेने चले गए। जब लौटकर आया तो बाइक गायब थी। पीड़ित लोकेंद्र सिंह ने घटना की कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। दूसरा मामला गांव गिरधरपुर नवादा माजरा मंडिया निवासी जितेंद्र पुत्र रामसिंह ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी स्प्लेंडर प्लस बाइक के चोरी होने की अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। जितेंद्र का कहना है उसका पुत्र बाइक लेकर 14 अगस्त की रात्रि 8:00 बजे शारदा लाइब्रेरी गया था। वहां से अज्ञात चोरों ने बाइक चोरी कर ली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इस समय थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है। पुलिस अपनी सुस्ती के कारण चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में और घटनाओं के खुला...

न्यायालय में विचाराधीन मुकदमा वापिस लेने को धमकाया, रिपोर्ट दर्ज

न्यायालय में विचाराधीन मुकदमा वापिस लेने को धमकाया, रिपोर्ट दर्ज प्रतिवादी पक्ष से पीड़ित ने अपनी जान-माल और सुरक्षा की लगाई गुहार पीड़ित ने कोतवाली में नामजद तहरीर देकर दर्ज कराई एफआईआर, जाँच में जुटी पुलिस गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवक ने कस्बा गुलावठी निवासी व्यक्ति से न्यायालय में चल रहे मुकदमे को प्रतिवादी पक्ष द्वारा वापिस लेने का दबाब बनाने और धमकाने तथा गाली-गलौज का आरोप लगाया है। क्षेत्र के बरमंदपुर गांव निवासी सोनू खां पुत्र सलीम ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसका मुन्ना पुत्र हनीफ निवासी मोहल्ला रामनगर कस्बा गुलावठी के साथ न्यायालय में विवाद चल रहा है। जिसके कारण प्रतिवादी पक्ष के लोग उससे रंजिश मानते हैं। सोनू खां का कहना है कि वह 22 अगस्त को सुबह 6 बजे अपने पापा को ड्यूटी के लिए गुलावठी छोड़ने आया था। पापा को शहीदी स्मारक पर छोड़ा तो वहां हनीफ का भाई युसूफ पुत्र मुन्ना मिला। आरोप है युसूफ ने धमकी देकर कहा कि न्यायालय में विचाराधीन मुकदमों को वापिस ले लो, वरना जान से मार दूंगा। गाली गलौज कर युसूफ वहां से भाग गया। पीड़ित ने आरोप...

तीन महिलाओं ने एक को पीटा, चार पर रिपोर्ट दर्ज

तीन महिलाओं ने एक को पीटा, चार तीन महिलाओं समेत चार पर लगाया मारपीट तथा गाली-गुप्तार करने और धमकी देने का आरोप गुलावठी/बुलन्दशहर। कोतवाली क्षेत्र के गांव की रहने वाली महिला ने अपने गांव की ही तीन महिलाओं समेत चार के विरुद्ध मारपीट करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। गांव फकाना की रहने वाली पीड़ित महिला बबीता का कहना है उनकी जमीन की नापतोल की जा रही थी, वहीं पर हरी पुत्र राजकरण खड़ा था। हरि ने उसके साथ गाली गलौज की। विरोध करने पर हरी ने अपने परिवार की महिलाओं के साथ मिलकर पीड़िता को पीटा और गाली गुप्तार की तथा जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने बबीता पत्नी श्रीनिवास निवासी गांव फकाना की शिकायत पर हरि पुत्र राजकरण, संगीता पत्नी देवेंद्र, डिंपल पत्नी राकेश, तथा हरि की पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पूर्व विधायक मुकेश पंडित को मिली जान से मारने की धमकी

पूर्व विधायक मुकेश पंडित को मिली जान से मारने धमकी एसएसपी को पत्र लिखकर मांगी सुरक्षा बुलंदशहर। पूर्व विधायक मुकेश पंडित को अज्ञात बदमाशों द्वारा फोन करके जान से मारने की धमकी दी जा रही है, जिसके संबंध में पूर्व विधायक मुकेश पंडित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह को पत्र लिखकर अवगत कराया तथा बदमाशों के विरुद्ध जांच कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि निवेदन यह है कि मेरे मोनं0-9412228127 पर दिनांक 16.08.2021 को मोबाइल नं0 +44419480392 समय 15:20 बजे व 15.40 बजे पर व दिनांक 14.08.2021 को मो0नं0० +620563084120 समय 11:48 बजे कई बार अज्ञात बदमाशों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है जो कि मैं आगामी विधान सभा चुनाव 2022 अनूपशहर विधानसभा (छोटीकाशी) से समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ूंगा। जिसमें अपने क्षेत्र में निरन्तर आना जाना रात में भी रहता है। जिसका कोई समय नहीं रहता है। मेरी राजनीति में लोकप्रियता को देखते हुए कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए मेरी हत्या कराना चाहते हैं। भविष्य में मेरे साथ कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है, जिसको...
 ब्रेकिंग न्यूज़ मुजफ्फरनगर छपार समाजवादी पार्टी की साइकिल रैली पहुंची टोल प्लाजा छपार जहां पर सपा के कार्यकर्ताओं ने उमाकिरण जी का जोरदार स्वागत करते हुए साइकिल यात्रा में साले ने के लिए साथ निकल पड़े छपार से दीपक कुमार अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जा भगवानपुर मोड़ पर मदन जी का जोरदार स्वागत करते हुए साइकिल यात्रा में साथ निकल पड़े फरमान त्यागी, रब्बान त्यागी रिजवान त्यागी सलमान त्यागी डॉ शोएब त्यागी आदि सैकड़ों की संख्या में लोगों ने छपार से साइकिल यात्रा में हिस्सा लिया रिपोर्ट डॉक्टर शहराज त्यागी छपार मुजफ्फरनगर समाचार  आज समाजवादी पार्टी के संस्थापक जयप्रकाश मिश्र की जयंती पर आज भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ उसकी नीतियों को लेकर साइकिल रैली निकाली साइकिल रैली को जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने हरी झंडी दिखाकर सपा कार्यालय से रवाना किया शहर में व देहात क्षेत्र में भी साइकिल रैली निकाली जा रही है वई सपाइयों ने कहा कि यह साइकिल रैली भारतीय जनता पार्टी की दलगत राजनीति व नीतियों के खिलाफ बढ़ती हुई महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ निकाली जा रही है और आज इस साइकिल रैली से 2022 के चुनाव म...