दो बाइक ले उड़े चोर, कार्रवाई की मांग क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर पुलिस अंकुश लगाने में हो रही नाकाम, लोगों में रोष गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। सोमवार को छपरावत गांव निवासी लोकेंद्र सिंह पुत्र लख्मी सिंह ने बताया कि वह घर से अपनी पत्नी को दवाई दिलाने पैशन प्रो बाइक से गुलावठी आया था। वह इलाहाबाद बैंक के बाहर बाइक खड़ी करके ऊपर की बिल्डिंग में स्थित हॉस्पिटल में दवाई लेने चले गए। जब लौटकर आया तो बाइक गायब थी। पीड़ित लोकेंद्र सिंह ने घटना की कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। दूसरा मामला गांव गिरधरपुर नवादा माजरा मंडिया निवासी जितेंद्र पुत्र रामसिंह ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी स्प्लेंडर प्लस बाइक के चोरी होने की अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। जितेंद्र का कहना है उसका पुत्र बाइक लेकर 14 अगस्त की रात्रि 8:00 बजे शारदा लाइब्रेरी गया था। वहां से अज्ञात चोरों ने बाइक चोरी कर ली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इस समय थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है। पुलिस अपनी सुस्ती के कारण चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में और घटनाओं के खुला...