एक को दी गई भावुक विदाई तो दूसरे का हुआ गर्मजोशी से स्वागत
गुलावठी कोतवाली प्रभारी बने जितेंद्र सिंह, निवर्तमान कोतवाल विवेक शर्मा का अनूपशहर हुआ स्थानांतरण
पीड़ित को न्याय दिलाना होगी प्राथमिकता: कोतवाल जितेंद्र सिंह
गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। जनपद में थानेदारों के उलट फेर में गुलावठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भी बदल गए। नवागत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को बनाया गया है। निवर्तमान प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा का अनूपशहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के पद के लिए स्थानांतरण हो गया। रविवार को गुलावठी कोतवाली में निवर्तमान प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा को पुलिसकर्मियों और क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने भावुक विदाई दी। इसके बाद नवागत कोतवाल जितेंद्र सिंह के आगमन पर उनका गर्म जोशी से स्वागत किया गया। जितेंद्र सिंह स्याना कोतवाली से स्थानांतरित होकर गुलावठी आए हैं। नवागत कोतवाल ने चार्ज संभालने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि फरियादियों की फरियाद सुन कर उन्हें न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अपराधी या तो अपराध छोड़ दें या फिर क्षेत्र छोड़कर चले जाएं। उन्होंने कहा कि शांति भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। नवागत कोतवाल बोले दलालों को थाने के इर्द-गिर्द भी भटकने नहीं दिया जाएगा। जगह-जगह अवैध अतिक्रमण को नगर पालिका प्रशासन के सहयोग से हटवाया जाएगा
Comments
Post a Comment