गुलावठी में पकड़ा गया अंतर्जनपदीय वाहन चोर, चोरी की बाइक समेत चाकू भी बरामद
गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। पुलिस ने अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोर को चोरी की बाइक समेत पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से अवैध चाकू भी बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक उपनिरीक्षक अनिल कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक आरोपी चोरी की बाइक पर सिकंदराबाद से गुलावठी की तरफ आ रहा है तथा आरोपी के पास अवैध चाकू भी है। पुलिस ने सूचना के आधार पर गांव कुरली में बैरियर लगाकर वाहन चेकिंग शुरू कर दी। सिकंदराबाद की तरफ से आती बाईक को रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार बाइक छोड़कर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम कपिल रावत पुत्र विजेंदर सिंह रावत गांव करली थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर का रहने वाला बताया। पुलिस ने आरोपित से बाइक के कागजात मांगे तो वह नहीं दिखा सका। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बाइक को बहराइच शहर की एक गली से चोरी करने की बात कबूल की। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अवैध चाकू भी बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सक्षम न्यायालय चालान कर दिया।
Comments
Post a Comment