खुशहालपुर में चामुंडा पर हुआ हवन यज्ञ
सैकड़ों ग्रामीणों ने हवन में डाली आहुति, वैश्विक आपदाओं से निजात पाने को मांगी गईं दुआएं
गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। गांव खुशहालपुर में रविवार की प्रातः चामुंडा देवी पर सर्व समाज के लोगों और ग्रामीणों ने मिलकर हवन यज्ञ का आयोजन कराया। हवन यज्ञ के कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीणों ने हवन कुंड में घी व सामग्री की आहुति डालकर संसार से सभी आपदाएं और वैश्विक महामारी, परेशानियां दूर करने के साथ संसार में सभी के लिए सुख शांति की दुआएं मांगी। इस मौके पर पंडित मुकेश शर्मा, पंडित लोकेश शर्मा, आचार्य आकाश शर्मा ने मिलकर सामूहिक रूप से मंत्रोचारण कर हवन यज्ञ संपन्न कराया। भगवान इंद्रदेव को मनाने के लिए भी लोगों ने हवन में आहुतियां दी और बारिश होने के लिए भी प्रार्थना की। इस मौके पर ओमपाल प्रधान, रतिपाल सिंह, नन्नू, प्रेमराज, सतपाल प्रधान, सुशील उर्फ़ लाला, समय सिंह, देवीशरण बाबा सन्नू, कलुआ, नीरज शर्मा, भीम, अनूप सिंह, विजयपाल, अजय धनकड़, जय किशन, मोहित, भमर सिंह, गोलू, पप्पू मामा, दुर्गेंदर दीवानजी, बल्लू, गौरव, सोनू, विपीन, आदि समेत सैकड़ों ग्रामीण हवन यज्ञ में शामिल रहे। कार्यक्रम में सभी ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा।
फोटो कैप्शन- गांव खुशहालपुर में चामुंडा देवी पर हवन यज्ञ करते ग्रामीण।
Comments
Post a Comment