खुशहालपुर की यशस्वी चौधरी का एशियन योगा चैंपियनशिप प्रतियोगिता में चयन
गांव व क्षेत्र का नाम रोशन करने पर लोग घर जा कर दे रहे बधाई व शुभकामनाएं
गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। क्षेत्र के गांव खुशहालपुर निवासी राजीव धनकड़ उर्फ़ रिंकू की 14 वर्षीय पुत्री यशस्वी चौधरी का एशियन योगा चैंपियनशिप प्रतियोगिता में चयन हुआ है। गांव की बेटी की इस सफलता पर गांव वालों और क्षेत्रवासियों ने यशस्वी और स्वजनों को बंधाई दी है। 8 जुलाई से 25 जुलाई तक, बालिका जूनियर वर्ग में 8 से 18 वर्ष तक के बच्चों का पूरे भारत के बच्चों का ऑनलाइन योगा फेडरेशन कप आयोजित कराया गया था। जिसमें प्रतिभाग लेकर यशस्वी चौधरी ने पांचवा स्थान प्राप्त किया है। यशस्वी चौधरी के दादा सुरेंद्र सिंह धनकड़ उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हैं। पिता राजीव गांव में ही खेती करते हैं तथा सामाजिक कार्यों में हिस्सेदारी लेते रहते हैं। गौरतलब है कि यशस्वी बचपन से ही होनहार है, पूर्व में भी कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जीत दर्ज करा चुकी है। यशस्वी चौधरी वर्तमान में जनपद अमरोहा के श्रीमद कन्या गुरुकुल चोटीपुरा रजबपुर में कक्षा 10 में अध्ययनरत है। क्षेत्र का नाम रोशन करने पर ओमपाल प्रधान, कमल दिवानजी, हरेन्द्र सिंह, ननदू पडित, सुनिल मोदी, भूरा सिंह, नितिन मोदी, जनमेजय उपाध्याय, डाक्टर नकुल उपाध्याय, बिटटू तेवतिया, आदि ने यशस्वी चौधरी और स्वजनों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
Comments
Post a Comment