हाईवे और रेलवे लाइन के बीच पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव
गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में पड़ा मिला शव, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका
गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। सोमवार को कोतवाली क्षेत्र में गांव छपरावत के निकट हाईवे और रेलवे लाईने के बीच करीब 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर सैकड़ों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। जानकारी पाकर क्षेत्राधिकारी नम्रता श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई। मृतक के गले और पैरों के पास चोट के निशान थे। सीओ ने शव का पंचनामा कराकर, शव पीएम के लिए भिजवा दिया। मौके पर एकत्रित लोगों ने मृतक की कहीं बाहर हत्या करके यहां लाकर शव फेंके जाने की आशंका जताई। मृतक का शव 2 दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। मृतक युवक ने बैल्ट लगाकर काली पैंट और सफेद व हरी टीशर्ट पहनी हुई थी तथा पैरों में चप्पल पहने हुए था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।
Comments
Post a Comment