खबरदार 'बारात आई तो दूल्हे को गोली से उड़ा दूंगा!'
चार अगस्त को आनी थी बारात, सिर-फिरे युवक ने तुड़वाया रिश्ता, रिपोर्ट दर्ज
युवती को तेजाब से चेहरा जलाने की और बारात आई तो दूल्हे को गोली से उड़ाने की दी धमकी, मुकदमा दर्ज
गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने अपने परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी होने वाली ससुराल में फोन करके उसके चरित्र को बदनाम करने तथा रिश्ता तुड़वाने का एक सिर-फिरे सनकी युवक पर आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी युवक पर कार्रवाई और न्याय की मांग की है। पीड़िता के मुताबिक जनपद हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र के एक गांव में उसका रिश्ता तय हुआ था। चार अगस्त को बारात आनी थी। लेकिन एक सिर-फिरे सनकी युवक ने उसकी होने वाली ससुराल में फोन करके आपत्तिजनक बातें कहीं। धमकी देकर कहा 'अगर तुम बारात लेकर आये तो वह दूल्हे को गोली से उड़ा देगा'। पीड़िता का आरोप है इसके अलावा उसके चरित्र को बदनाम करके और अपने साथ अवैध संबंध होने की बात कहकर आरोपी युवक ने उसका रिश्ता तुड़वा दिया। जब मामले की शिकायत आरोपी युवक तथा उसके स्वजनों से की तो गांव मिट्ठेपुर निवासी आरोपी युवक वाजिद ने अपने भाइयों सिराजुद्दीन व फजरुद्दीन के साथ पीड़िता के घर आकर गाली-गलोच करते हुए मारपीट की तथा उसके कपडे भी फाड़ दिए। पीड़िता का कहना है आरोपी युवक वाजिद ने उसको व स्वजनों को धमकी दी है, अगर उन्होंने शादी की तो वह युवती का चेहरा तेजाब से जला देगा और बारात आई तो दूल्हे को गोली से उड़ा देगा। पीड़िता ने आरोपित पर कार्रवाई और न्याय की मांग की है। गुलावठी पुलिस एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।
Comments
Post a Comment