घर में घुसकर पीटा, आरोपितों पर रिपोर्ट दर्ज
गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। क्षेत्र के गांव मिट्ठेपुर निवासी समीर पुत्र ताहिर ने चार लोगों पर जबरन घर में घुसकर अपने भाई व बहन और मां के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। समीर ने घटना की तहरीर देकर आरोपितों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। समीर के मुताबिक गांव के ही चार व्यक्ति 23 जुलाई की रात्रि 9 बजे लाठी-डंडों से लैस होकर जबरन उसके घर में घुस आये और स्वजनों के साथ मारपीट की। शोर सुनकर पड़ोस के लोग एकत्र होने पर आरोपित गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित समीर ने गांव मिट्टेपुर निवासी रिजवान पुत्र गफार, अहमद शहीद पुत्र गफार, गफार पुत्र गुफरान, इमतीयाज पुत्र जल्ले समेत चार के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
Comments
Post a Comment