एआईएमआईएम पार्टी के गुलावठी के नगर अध्यक्ष बने अबूजर बरनी
2022 में विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज कराएगी पार्टी: इमरान खान
गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। नगर के बुद्दे खां मोहल्ले में अबूजर बरनी के आवास पर एआईएमआईएम पार्टी की बैठक का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन कारी फ़िरोज़ ने किया। इस मौके पर आगामी 2022 में विधानसभा चुनावों को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई तथा युवा जिला अध्यक्ष इमरान खान ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियों में मजबूती से जुट जाएं। उनकी पार्टी हर हाल में जीत दर्ज कराएगी। इसके बाद युवा जिला अध्यक्ष इमरान खान ने अबूजर बरनी को गुलावठी के युवा नगर अध्यक्ष पद पर मनोनीत कर मनोनयन पत्र सौंपा। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अबूजर बरनी को फूल मालाएं पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर मनोनीत होने पर शुभकामनाएं और बंधाई दीं। इस मौके पर इमरान खान, अब्दुल सलाम, मुकीम अहमद, कारी फिरोज, कासिम, मोहम्मद आसिफ, फजलु चौधरी, वाहिद खान, मोहम्मद शादाब सैफी आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment