भारतीय किसान यूनियन (तोमर) कि एक सभा गांव रई मैं शोभित त्यागी के आवास पर हुई जहां भारतीय किसान यूनियन
*भाकियू (तोमर) कल 19 जुलाई 2021 को तहसील जानसठ पर करेगी महापंचायत भ्रष्टाचारी नहीं होगी बरदाश्त-- चौधरी संजीव तोमर*
भारतीय किसान यूनियन (तोमर) कि एक सभा गांव रई मैं शोभित त्यागी के आवास पर हुई जहां भारतीय किसान यूनियन
(तोमर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने किसानों की समस्याओं को सुना और सभी किसानों से 19 जुलाई को होने जा रही जानसठ तहसील पंचायत में भारी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया चौधरी संजीव तोमर ने कहा की भाजपा सरकार में सरकारी मशीनरी किसानों और आम जनता का मनचाहे ढंग से शोषण कर रही है और तहसील बिजली घर और पुलिस थाना में भ्रष्टाचारी चरम सीमा पर है किसी भी किसान का काम बिना पैसे नहीं हो रहा है संजीव तोमर ने कहा कि कल पंचायत में काले कानून वापस करो गन्ने का बकाया भुगतान जल्द से जल्द कराया जाए और रोजाना डीजल पेट्रोल के दामों में जो वृद्धि हो रही है उसको रोक लगाई जाए और बढ़ी वृद्धि कम की जाए और बिजली की दरें भी कम की जाए बुढ़ाना बजाज शुगर मिल का बकाया भुगतान जल्द से जल्द कराया जाए ऐसे कई मुद्दों पर जानसठ तहसील में पंचायत की जाएगी,,
*इस मौके पर पवन त्यागी अजय त्यागी आशु चौधरी अनिल त्यागी प्रमोद शर्मा हसीर जावेद निखिल चौधरी शमशाद जमीर आदि लोग मौजूद रहे।।*
Comments
Post a Comment