अपने हक और अधिकारों के लिए जागरूक होना जरुरी: शोएब मेवाती
समाज की सेवा और बड़ों से आशीर्वाद की अपेक्षा के साथ चेयरमैनी लड़ेंगे शोएब मेवाती
गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। आगामी नगर पंचायत चेयरमैनी के चुनाव को लेकर क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी जोर-शोर के साथ अपने-अपने समर्थकों को साथ लेकर वोटरों व नगरवासियों से जनसंपर्क कर उन्हें जीतने की अपील करने लगे हैं। कई प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के प्रयास में जुटने शुरू हो गए हैं। गुलावठी के नगर पंचायत के चुनाव को लेकर शोएब मेवाती संभावित प्रत्याशी के रूप में निखरकर सामने आ रहे हैं। गुलावठी नगर में लॉरेंस अकैडमी के डायरेक्टर शोएब मेवाती गांव मिट्ठेपुर के रहने वाले हैं तथा आगामी चेयरमैन पद के भावी उम्मीदवार माने जा रहे हैं। शोएब मेवाती ने युवा वर्ग तथा अन्य लोगों के साथ बैठकें भी शुरू की हैं। इसी क्रम में शोएब मेवाती ने मेवाती फार्म हाउस पर एक सभा का आयोजन किया, जिसमें नगर व क्षेत्र के अनेक लोगों ने उन्हें चुनाव में पूरा सहयोग और जीतने का वायदा किया। इस अवसर पर शोएब मेवाती ने सभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, वह हर समाज और हर वर्ग के लोगों के विकास के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा अपने हक और अधिकारों के लिए हर व्यक्ति का जागरूक होना बेहद जरूरी है। जनता को उनके अधिकार और हक दिलाने के लिए तथा समाज की सेवा और बड़ों से आशीर्वाद की अपेक्षा के साथ वह इस बार गुलावठी नगर पंचायत का चुनाव लड़ेंगे। आपको विदित करा दें कि शोएब मेवाती के परिवार का राजनीति से पुराना नाता रहा है। उनका परिवार हमेशा ही सामाजिक कार्यों में हिस्सेदारी और लोगों की मदद करते रहे हैं।
फोटो कैप्शन- नगर पंचायत के चुनाव को लेकर रणनीति बनाते शोएब मेवाती।
Comments
Post a Comment