*पुरकाजी के खाद्य क्षेत्र मैं सोलानी नदी उफान पर बाढ़ का खतरा मंडराया*
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के चलते जनपद मुजफ्फरनगर के पुरकाजी ब्लॉक स्थित सोलानी नदी में बारिश का पानी सोलानी नदी में छोड़ने पर सोलानी नदी उफान पर है शेरपुर के खादर क्षेत्र में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है दर्जनों ग्रामों के मुख्य मार्गो पर जलभराव के कारण ग्रामीण घरों में कैद हो गए हैं लेकिन शासन प्रशासन द्वारा अभी तक नदी पार करने हेतु एक नाव की भी व्यवस्था नहीं कर पाए हैं
पड़ोसी राज्य उत्तराखंड मैं शिवालिक पहाड़ियों में भारी वर्षा के चलते इसका असर सीमा से सटे उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है सोमवार को उत्तराखंड शासन द्वारा बरसात का अतिरिक्त पानी 16 दिन नदी में छोड़ देने से पुरकाजी अंतर्गत शेरपुर खादर में स्थित सोलानी नदी उफान पर है अतिरिक्त पानी छोड़े जाने पर बरसात का पानी सोलानी नदी के किनारों से निकलकर क्षेत्र के जंगल मे भरने से पूरा जंगल जलमग्न हो गया है तथा क्षेत्र के दर्जनों ग्राम के मुख्य मार्गो में पानी भर जाने से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है आवश्यक कार्य जाने के लिए ग्रामीणों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि शासन प्रशासन द्वारा उफान पर बह रही सोलानी नदी में अभी तक एक नाव की भी व्यवस्था नहीं कर सका है जिससे दर्जनों ग्रामों के ग्रामीण घरों में ही कैद होकर रह गए आए साल आने वाली बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र के दर्जनों ग्राम वासियों की फसलें बर्बाद कर जाती है बाढ़ की स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों को इसका डर सताने लगा है बाढ़ से ग्रस्त दर्जनों ग्रामों के वासियों द्वारा हर वर्ष शासन प्रशासन और प्रतिनिधि से इससे निजात दिलाने की गुहार लगाते चले आ रहे हैं लेकिन उस समय तो सभी जनप्रतिनिधि इस जटिल समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दे जाते हैं मगर वहां जाने के बाद ग्रामीणों से किए वादे को भूल जाते हैं और फिर बाढ़ से प्रभावित इन लोगों कि किसी के पास सुध लेने तक का समय नहीं है
Comments
Post a Comment